‘चोरी छिपे बच्चा पैदा करने का डाल रहे दबाव’, मां नहीं बन सकती एक्ट्रेस, पहलवान पति के परिवार को हजम नहीं हो रही बातपायल रोहतगी और संग्राम सिंह का झगड़ा अब किसी से छिपा नहीं रह गया है। एक्ट्रेस ने अपना पारिवारिक क्लेश खुद जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने घर की लड़ाई सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग के जरिए लाकर कई आरोप लगाए हैं।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह शादी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार उनके सूर्खियों में आने की वजह कोई अच्छी बात नहीं है। पायल अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना व्लॉग डालती हैं। इस पर वो अपनी जिंदगी के बर अच्छे-बुरे पल भी साझा करती हैं। इन दिनों वो अपने और पति संग्राम के बीच चल रही रिश्ते की कड़वाहट को भी दिखाने से नहीं चूक रही हैं।
अपनी और संग्राम के बीक की जुबानी जंग भी उन्होंने दिखा दी है। पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर बताया था कि संग्राम उन्हें ताने मारते हैं और कहते हैं कि वो मां नहीं बन सकतीं और इसी कड़ी में उन्होंने नए ब्लॉग में कई और नए खुलासे किए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके कान खड़े हो सकते हैं। एक्ट्रेस के सभी दावे हैरान करने वाले हैं।
जगजाहिर किया झगड़ा
पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और व्लॉग शेयर किया है और बताया है कि कैसे संग्राम अपने परिवार के दबाव में गोद लेने के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हैं। यूट्यूब पर पायल रोहतगी के व्लॉग संग्राम सिंह के साथ उनके झगड़ों से भरे पड़े हैं। शादी से पहले करीब 12 साल तक साथ रहने वाले इस जोड़े को अब मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है।
ताजा व्लॉग में पायल संग्राम सिंह से गोद लेने के लिए होने वाली कागजी कार्रवाई के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक जन्म प्रमाण पत्र या शिक्षा प्रमाण पत्र मांग रही थीं। इसी दौरान उनके बीच लड़ाई हुई और संग्राम ने पायल को उकसाया और बाद में उन्होंने बताया कि वह मजाक कर रहे थे। बातचीत के दौरान संग्राम ने कहा कि वह गोद नहीं लेना चाहते।
व्लॉग पर आया परिवार का क्लेश
इस पर पायल काफी हो गई और कहा, ‘तुम्हारे लिए नहीं कर रही, अपने लिए कर रही हूं।’ बाद में पायल रोहतगी ने खुलासा किया कि कैसे संग्राम सिंह गोद नहीं लेना चाहते जबकि उन्होंने एक रियलिटी शो में भी यही बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के दबाव के कारण हो सकता है क्योंकि वे आनुवंशिकी और पारिवारिक वंशावली के बारे में कम सोच रखते हैं।
पायल ने कहा, ‘एक रियलिटी शो में गोद लेने की बात कहने का असल में उनका मतलब यह नहीं था। अगर उनका परिवार उन पर दबाव डाल रहा है तो यह वास्तव में दुखद है। वीडियो में पायल कहती हैं, ‘आप क्या अपने जीन्स कर रहे हैं, आपके भाई के बच्चे हैं, आपकी बहन के बच्चे हैं। आपके खानदान की फैमिली ट्री आगे जा ही रही है। हम तो ऐसा सोच ही नहीं रहे।’
पति पर लगाए आरोप
पायल ने कहा कि संग्राम को यह समझना होगा कि वह नहीं चाहती कि वह कोई गैरकानूनी काम करें। अगर उन्हें सरोगेसी का विकल्प चुनने का मौका मिलता है तो यह अच्छा है, लेकिन उन्हें यह बात उससे नहीं छिपानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने परिवार के लिए ऐसा कर रही थीं और उन्होंने अपना चेकअप भी करवाया था। पायल ने बताया, ‘मैं उसे कोई गैरकानूनी काम करने के लिए नहीं कह रही हूं। आप सरोगेसी करो, अगर आपको मौका मिलता है, लेकिन इसे छुपकर मत करो।
आपको मुझे बताना होगा, मैंने तो अपना चेकअप भी आपके लिए करवाया है। ताकि आप और आपका परिवार आगे बढ़ सकें, लेकिन अब वह बुनियादी गोद लेने पर समस्याएं खड़ी कर रहा है।’ पायल ने आगे बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है, जबकि संग्राम एंक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं। बता दें कि संग्राम और पायल की शादी 2022 में हुई थी।
1 Comment
Pingback: Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिला ये बड़ा सम्मान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ ऐलान - Saksham Hindi News