अविनाश मिश्रा ने भले ही Bigg Boss 18 में आखिरी हफ्ते तक का सफर तय कर लिया हो। लेकिन अभी भी ट्रॉफी के करीब नहीं पहुंच पाए हैं। फुस्की बम से लेकर गद्दार का टैग लेने वाले अविनाश मिश्रा ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनती की है।

कलर्स टीवी का रियालिटी शो ‘Bigg Boss 18‘ अपने अंतिम चरण में हैं। अब तक शो ने 101 दिनों का सफर तय कर लिया है और अब केवल 7 लोग ही घर में बचे हैं। इन 7 कंटेस्टेंट्स में से एक ऐसे भी हैं जिन्हें फुस्की बम का नाम मिला है। इन्होंने ट्रॉफी जीतने के लिए गद्दारी करने से भी अपने कदम पीछे नहीं खींचे। इसके बाद भी ये टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए। हम बात कर रहे हैं अविनाश मिश्रा की। अविनाश ने बिग बॉस के घर में आते ही यहां डॉमिनेट करने की कोशिश की थी।

शो की शुरुआत में ही अविनाश मिश्रा को घर की जेल जाना पड़ा था। यहां से अविनाश के तेवर दिखे थे। यहां अविनाश ने पहले सार के पति आरफीन से झगड़ा हुआ था। इतना ही नहीं शुरू में अविनाश ने ईशा की भी एक कीमती निशानी शॉल को जला दिया था। यहां से शुरू हुआ ये अटेंशन का दौर यहीं तक नहीं रुका। अविनाश मिश्रा ने शो में ट्रॉफी के करीब पहुंचने के लिए सभी हथकंडे अपनाए हैं। लेकिन फिर भी टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

कैसा रहा अविनाश का सफर?

अविनाश मिश्रा ने शुरू में ही बिग बॉस के घर में आते ही ईशा सिंह और एलिस कौशिक से दोस्ती की थी। इसके बाद इस तीनों के ग्रुप में विवियन डीसेना की एंट्री हुई। बाद में ये ग्रुप 4 का हो गया। शो की शुरुआत में अविनाश मिश्रा की आरफीन के साथ दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ खूब लड़ाई देखने को मिली। अविनाश ने शो में टाइम गॉड बनने के लिए भी खूब हाथ-पैर मारे। इतना ही नहीं अविनाश ने अपने दोस्त विवियन डीसेना के खिलाफ जाने से भी संकोच नहीं किया। विवियन के डाउनटाइम पर अविनाश मिश्रा ने उन्हें सपोर्ट करने की जगह करणवीर मेहरा के साथ समीकरण बनाने की कोशिश की। हालांकि इतना सब अफर्ट अविनाश मिश्रा को फाइनल हफ्ते में ले आया।

अब किसके सिर सजेगी बिग बॉस-18 की ट्रॉफी?

अब Bigg Boss 18 अपने अंतिम दौर में है। आखिरी हफ्ते में अब शो में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से वोटिंग के हिसाब से रजत दलाल सबसे ऊपर हैं। इसके बाद विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा शो में बने हुए हैं। हालांकि टॉप-5 में अभी भी अविनाश को जगह नहीं मिली है। शिल्पा शिरोडकर भी शो के आखिरी हफ्ते में पहुंच गई हैं। अब देखना होगा कि इस सीजन में बिग बॉस-18 का खिताब किसके सिर सजता है।

यह भी पढ़ें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा को एक करेगा यह शख्स, आने वाला ये भयंकर ट्विस्ट

किसकी बाहों में दिखीं Kriti Sanon? पूल में भी हुईं रोमांटिक, फोटो वाले शख्स का है एमएस धोनी से कनेक्शन