वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘Baby John’ ने 25 दिसंबर को भले ही अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब बेबी जॉन के तीसरे दिन की कमाई समाने आ गई है।
Baby John बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर ‘बेबी जॉन’ ने 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। डबल-डिजिट ओपनिंग के बाद, फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन 60% से गिरावट और तीसरे दिन तो नाम मात्र कमाई की।
थलपति विजय की सुपरहिट ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब, फिल्म के तीसरे का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।
Baby John की तीसरे दिन की कमाई
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, ‘Baby John‘ ने तीसरे दिन (शुक्रवार) 3.65 रुपए की कमाई की। अब तक, बेबी जॉन ने भारत में केवल 19.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। वीकेंड पर ‘Baby John‘ की कमाई में उछाल आने की उम्मीद थी। हालांकि, मिली-जुली प्रतिक्रिया को देखते हुए, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। ट्रेंड के अनुसार, वीकेंड में फिल्म के 25-30 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद थी।
थलपति विजय की थेरी रिमेक हुई फ्लॉप
‘Baby John‘ में वरुण धवन, सलमान खान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं। ‘जवान’ के बाद अब एटली इस हिंदी रिमेक को लेकर आए हैं। ‘Baby John‘ से उम्मीद थी कि ये हिट हो जाएगी। लेकिन, अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2: The Rule‘ 22 दिनों के बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। ‘Pushpa 2: The Rule‘ अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। कलीज द्वारा निर्देशित, बेबी जॉन को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर की बताई सच्चाई, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’
OTT पर छाएंगे ‘सिंघम अगेन’ के सुपर कॉप्स, जानें कब और कहां देख सकते हैं अजय देवगन की फिल्म
1 Comment
Pingback: Bigg Boss 18 को मिले टॉप 10 कंटेस्टेंट, हाथापाई और खतरनाक झगड़के बीच बेघर हुई 'Singham Girl' - Saksham Hindi News