सिंगर से एक्टर बने Himesh Reshammiya अब एक बार फिर दर्शकों के बीच दस्तक दे रहे हैं और वो भी एक्शन अवतार में। हिमेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर साझा किया, जो उनकी 2014 की रिलीज ‘द एक्सपोज’ का स्पिन-ऑफ है। ट्रेलर में Himesh Animal के Ranbir Kapoor वाले अवतार में नजर आ रहे हैं।

Himesh Reshammiya एक बार फिर दर्शकों के बीच वापस आ गए हैं और वो भी फुल एक्शन अवतार में। हिमेश रेशमिया ने 2014 में अनंत महादेवन की पीरियड एक्शन ‘द एक्सपोज’ में रवि कुमार के रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब वह एक बार फिर रवि कुमार के अवतार में लौट रहे हैं। सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया ने रविवार को अपने फैंस के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और फैंस को अपनी सिनेमाघरों में वापसी की गुड न्यूज दी।

अपकमिंग फिल्म में हिमेश एक बार फिर रवि कुमार का रोल निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका ये रोल और भी फ्लेवरफुल होने वाला है। हिमेश की अपकमिंग फिल्म है ‘बैडऐस रवि कुमार’, जिसके ट्रेलर के साथ, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

एक्शन अवतार में लौटे Himesh Reshammiya

यह फिल्म 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बैडऐस रवि कुमार नाम की यह नई फिल्म एक एक्शन म्यूजिकल एंटरटेनर है, जिसमें रेशमिया रवि कुमार के अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे। लंबे बाल, सूट-बूट और दाढ़ी में हिमेश को देखने के बाद आपको एनिमल के रणबीर कपूर याद आ जाएंगे। एक्शन और हिंसा के मामले में भी ये एनिमल से कम दिखाई नहीं पड़ती।

Animal के Ranbir Kapoor स्टाइल में दिखे Himesh Rashammiya

बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर में हिमेश रेशमिया को एक इलेक्ट्रिक आरी पकड़ाई गई है, जिससे वह आदमियों के दो टुकड़े करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा। फिल्म में हिमेश के साथ हंसिका मोटवानी भी नजर आएंगी, जो बतौर एक्टर हिमेश की पहली फिल्म ‘आपका सुरूर’ में उनके साथ लीड रोल में थीं और दूसरी तरफ कीर्ति कुल्हारी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Badass Ravi Kumar में नजर आएंगे ये स्टार

बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर में कृति कुल्हारी कर्ज की सिमी ग्रेवाल की याद दिलाती हैं, जो रवि कुमार को उनके लिए हाई सिक्योरिटी में रखा हीरों का हार चुराने का आदेश देती हैं। हिमेश को एनिमल स्टाइल में लोगों से भिड़ते और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते देखा जा सकता है। फिल्म में हिमेश रेशमिया, हंसिका मोटवानी और कृति कुल्हारी के अलावा प्रभु देवास, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सौरभ सचदेवा, सनी लियोनी और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss Tamil 8: टिकट टू फिनाले में पहुंचा ये कंटेस्टेंट, विजय सेतुपति ने पहले फाइनलिस्ट का किया ऐलान

Om Puri Death Anniversary: ओम पुरी के वो आइकॉनिक किरदार, जिन्हें भुला पाना है मुश्किल