बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने अपने एक पोस्ट से फैंस को चिंता में डाल दिया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अस्पताल के बेड में नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है।
Bigg Boss 13 फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत कुछ ठीक नहीं है। अभिनेत्री इन दिनों खराब सेहत के चलते अस्पताल में एडमिट हैं। हिमांशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहनी हैं और एक पोस्ट के साथ उन्होंने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी है। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और उनकी ये फोटोज देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं।
दरअसल, खराब सेहत और अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी हिमांशी इन फोटोज में मेकअप करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देखने के बाद जहां कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ एक्ट्रेस को इस हालत में भी मेकअप करते देख मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
अस्पताल के बेड से शेयर की फोटो
हिमांशी खुराना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें वो हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं और कमजोर भी लग रही हैं। कहने को तो हिमांशी के हाथ में विगो लगा हुआ है, लेकिन इस हालत में भी वो मेकअप कर रही हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने अपकमिंग कॉस्मैटिक ब्रांड के बारे में फैंस को अपडेट दिया है।
हिमांशी ने दी ब्रांड लॉन्चिंग की जानकारी
सिंगर ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ब्रांड लॉन्चिंग की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘चाहे कुछ भी हो जाए, शांत नहीं बैठ सकते क्योंकि ब्रांड लॉन्च होने वाला है।’
हिमांशी की पोस्ट देख क्या बोले फैंस?
हिमांशी खुराना हॉस्पिटल में भर्ती क्यों हुई हैं, इसे लेकर उन्होंने अब तक फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है। मगर अस्पताल में भी हिमांशी को मेकअप करते देख यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई फायदा नहीं होने वाला, डॉक्टर फीस कम नहीं करेगा।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, लड़कियों की लिपस्टिक नहीं छूटनी चाहिए।’ वहीं कुछ यूजर हिमांशी के अस्पताल में भर्ती होने की पीछे की वजह पूछ रहे हैं। वहीं कुछ ने हिमांशी के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनके एक्स बॉयफ्रेंड आसिम रियाज का भी जिक्र किया।
Bigg Boss 13 में बनी थी आसिम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी
बता दें कि बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो में एंट्री के बाद हिमांशी अपनी लव लाइफ से लेकर शहनाज गिल के साथ अपनी लड़ाई और फिर आसिम रियाज संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर लगातार चर्चा में रहीं। शो से निकलने बाद भी हिमांशी और आसिम ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि सालों तक साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसकी वजह दोनों ने अलग-अलग धर्म से होना बताया था।
यह भी पढ़ें
बेहद दिलचस्प है Neil Nitin Mukesh के नामकरण की कहानी, जानें लता मंगेशकर ने क्यों दिया था ये नाम
1 Comment
Pingback: खतरे में Arvind Kejriwal की जान, खालिस्तानी कर सकते हैं हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट > Saksham Hindi News