बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर Farah Khan का आज जन्मदिन है। उन्होंने बॉलीवुड में एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और आज बॉलीवुड की टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं।
Farah Khan आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
Farah Khan आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फराह एक सफल फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर हैं और आज वह जिस भी मुकाम पर हैं, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और स्ट्रगल से होकर गुजना पड़ा है। फराह आज बॉलीवुड की टॉप डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डांस कोरियोग्राफर्स के रूप जानी जाती हैं। हाालांकि, कभी फराह को नेपोटिजम का ताना भी सुनना पड़ा, कहा गया कि इनके पापा तो डायरेक्टर थे, फिल्में बनाते थे, इसलिए फिल्मों में आसानी से काम मिल गया होगा।
लेकिन, ऐसा नहीं है। Farah Khan के पिता कामरान खान भले ही अपने समय के एक स्टंटमैन और डायरेक्टर थे, लेकिन जब वह बहुत छोटी थीं, तभी उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद फऱाह खान को काफी मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ा। एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास घर खर्च चलाने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन, फराह ने अपनी मेहनत से अपनी तकदीर बदली, बल्कि आज वह लग्जरी लाइफ जीती हैं।
60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं फराह खान
फराह की जर्नी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। फराह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनकी कड़ी मेहनत और लगन है, जो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। फराह 9 जनवरी को 60वां बर्थडे मनाने जा रहीं हैं। बचपन में उनके सिर पर छत नहीं थी, खाने के भी पैसे नहीं थे, आज उनका दुनियाभर में नाम चलता है।
रईस था फराह खान का परिवार
एक समय था जब फराह का परिवार बहुत रईस हुआ करता था। ये उस समय की बात है जब उनके पिता कामरान खान फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे। उस समय परिवार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। घर पर शानदार पार्टियां हुआ करती थीं, जिनमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स आते थे। लेकिन, फिर एक फिल्म ने सबकुछ बदल कर रख दिया।
Farah के पापा ने एक फिल्म बनाई और उसमें अपनी जिंदगीभर की पूंजी लगा दी। लेकिन. जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बुरी तरह पिट गई। परिवार के हालात बदल गए, इसी के गम में फराह के वालिद कामरान सदमे में आ गए और उन्होंने खुद को शराब के नशे में डुबो दिया और फिर एक दिन लीवर फटने से उनकी मौत हो गई। अपने उन दुख भरे दिनों को याद करते हुए फराह के भाई साजिद ने Bigg Boss में भी सुनाया था।
2 Comments
Pingback: एक ओर मिस्ट्री गर्ल संग दिखे Yuzvendra Chahal, दूसरी तरफ फूटा धनश्री का गुस्सा, कह दी लंबी-चौड़ी बात > Saksham Hindi New
Pingback: Hrithik Roshan: जन्मदिन पर फैन्स को 'ग्रीक गॉड' का तोहफा, OTT पर दिखेगी परिवार की झलक, शाहरुख खान और चोपड़ा भ