Nithya Menen: सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डायरेक्टर मैसस्किन के साथ नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री चेन्नई में ‘कधलीका नेरामिलई’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने निर्देशक मैसस्किन को देखते ही कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो के चर्चे होने लगे।

Nithya Menen ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और अब वह साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। अभिनेत्री को 2024 में नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस बीच सोशल मीडिया पर नित्या मेनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चर्चित अभिनेत्री डायरेक्टर मैसस्किन के साथ नजर आ रही हैं। नित्या मेनन चेन्नई में ‘कधलीका नेरामिलई’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं, जहां निर्देशक मैसस्किन भी मौजूद थे। एक्ट्रेस जैसे ही मैसस्किन से मिलीं, उन्होंने कुछ ऐसा किया कि अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

nithya-menen-stops-mysskin-from-hugging-her-says-dont-squeeze-me-video-goes-viral

मैसस्किन को देखते ही क्या बोलीं Nithya Menen?

दरअसल, नित्या मेनन को देखकर मैसस्किन उनसे मिलने पहुंचे, अभिनेत्री ने उनसे मजाकिया अंदाज में गले मिलने से मना कर दिया। अभिनेत्री ने कहा- ‘डोन्ट स्क्वीज मी। वो सब मत करिए प्लीज, मैं पूरी तरह तैयार हूं।’ कार्यक्रम में, नित्या मेनन ने मजाक में निर्देशक मैसस्किन से गले मिलने से इनकार कर दिया। इस पर डायरेक्टर ने उनका हाथ चूमते हुए उन्हें ग्रीट किया। ‘कधलीका नेरामिलई’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में Nithya Menen के अलावा जयम रवि, एआर रहमान और अनिरुद्ध रविचंदर जैसे चर्चित सेलेब्स उपस्थित थे। उदयनिधि स्टालिन की पत्नी किरुथिगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी है।

साइको में मैसस्किन के साथ Nithya Menen ने काम किया था

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नित्या को मैसस्किन के आने पर खुशी से उसका स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। बता दें, नित्या मेनन ने मैसस्किन के साथ 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘साइको’ में एक साथ काम किया था, जिसमें तमिलनाडु के वर्तमान उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन मुख्य भूमिका में थे। तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाने वाली नित्या मेनन ने ‘ओ कधल कनमनी’, ‘भीमला नायक’, ‘मर्सल’, ‘थिरुचित्रमबलम’ और ‘कंचना 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Mission Mangal‘ में नजर आई थीं Nithya Menen

इसके अलावा नित्या मेनन बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 2019 में ‘मिशन मंगल’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, संजय कपूर और अन्य के साथ स्क्रीन साझा किया था। इस बीच, मैसस्किन, जो एक अभिनेता भी हैं, विजय की ‘लियो’ और शिवकार्तिकेयन की ‘मावीरन’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए हैं। उनके अपकमिंग एक्टिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ और ‘ड्रैगन’ में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

गायब होती जवान लड़कियां और पुलिस की तफ्तीश, दिमाग निचोड़ देगी 144 मिनट की OTT फिल्म, दृश्यम से भी फाड़ू है सस्पेंस

Happy Birthday: कहने को स्टारकिड, लेकिन टैलेंट का खजाना निकले Farhan Akhtar, एक्टिंग से डायरेक्शन में रहे हिट