Saif Ali Khan के घर पर एक अज्ञात आरोपी ने हमला बोल दिया। साथ ही सैफ अली खान को भी चाकू मारे। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बॉलीवुड स्टार Saif Ali Khan पर धारदार चाकू से हमला हुआ है। आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू मारने की कोशिश की है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसा था। इसी दौरान उसका सामना सैफ अली खान से हो गया। इस हमले में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान घायल हो गए हैं। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bollywood actor Saif Ali Khan injured in knife attack by intruder at his house in Mumbai; hospitalised: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
बता दें कि इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस ने ही दी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि धारदार चाकू से एक आरोपी ने Saif Ali Khan पर घर में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए हैं। सैफ अली खान को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। लेकिन इसी दौरान घर की मेड ने उसे देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। चोर की मेड से हाथापाई होने लगी जिसे देखकर सैफ अली खान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की है। इसी दौरान सैफ अली खान के पैर में चोट लग गई। हालांकि ये चोटें ज्यादा गंभीर नहीं है। जल्द ही इलाज के बाद सैफ अली खान को अस्पताल से रिहा किया जा सकता है। हालांकि अभी तक अस्पताल से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
विलेन के किरदारों में हिट हुए Saif Ali Khan
बता दें कि Saif Ali Khan बीते कुछ साल से विलेन के किरदारों में हिट हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म देवरा में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इसके बाद सैफ अली खान के हाथ में 10 से ज्यादा फिल्में हैं जो अपकमिंग रिलीज के लिए तैयार हैं। आईएमडीबी के मुताबिक रेस-4, देवरा-2, स्प्रिट, गो गोवा गोन-2 जैसी फिल्में सैफ के खाते में हैं। इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। अब देखना होगा कि सैफ अली खान किस फिल्म में सबसे पहले स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग की कला दिखाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का आज तीसरा दिन, लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे
खतरे में Arvind Kejriwal की जान, खालिस्तानी कर सकते हैं हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
1 Comment
Pingback: नाच...! Shahid Kapoor ने हाई-एनर्जी के साथ मचाई 'भसड़', वीडियो देखते ही बढ़ीं फैंस की धड़कनें > Saksham Hindi News