Vidya Balan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। विद्या आज 46 साल की हो जाएंगे और इस उम्र में भी वह खूबसूरती के मामले में कई हसीनाओं को मात देती हैं। विद्या को परिणीता, शेरनी, द डर्टी पिक्चर, कहानी, कहानी 2,और जलसा जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Vidya Balan भारतीय सिनेमा की बेहद शानदार और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से हैं। आज विद्या अपना 46वां Birthday मना रही हैं। उन्होंने पॉपुलर टीवी शो ‘हम पांच’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और इस दौरान वह सिर्फ 16 साल की थीं। इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर की मां शोभा कपूर थीं। इस शो में विद्या ने अपने अभिनय से दर्शकों को भी इंप्रेस किया और साथ ही फिल्मी दुनिया के कई बड़े फिल्ममेकर्स को भी। तो टेलीविजन सीरियल से विद्या बालन ने फिल्मी दुनिया में कदम कैसे जमाए? आइये उनके जन्मदिन पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

Vidya Balan का जन्म

Vidya Balan का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार केरल से जुड़ा हुआ है। वह पीआर बालन और सरस्वती की सबसे छोटी बेटी हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम प्रिया बालन है। विद्या तमिल और मलयालम, दोनों भाषाओं को जानती हैं। वह लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मणि की चचेरी बहन हैं।

टीवी से किया डेब्यू

Vidya Balan कम उम्र से ही एक्टिंग करना चाहती थीं। वह शबाना आजमी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी शानदार अभिनेत्रियों की फिल्मों से बहुत इन्सपायर थीं और हमेशा एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। विद्या बालन ने 16 साल की उम्र में शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की शुरुआत की। उन्होंने शो में राधिका की भूमिका निभाई और दर्शकों को बेहद पसंद आईं। हालांकि, उन्होंने टेलीविजन छोड़ दिया और इसकी वजह ये थी कि वह फिल्मों में काम करने की इच्छुक थीं।

Vidya को मिला अनलकी होने का टैग

विद्या बालान को मुंबई विश्वविद्यालय से अपनी मास्टर डिग्री के समय ही प्रोजेक्ट ‘चक्रम’ में मलयालम अभिनेता मोहनलाल के साथ मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था। इस दौरान उन्हें 12 से अधिक फिल्मों के लिए साइन किया गया था। प्रॉडक्शन की परेशानियों के कारण ‘चक्रम’ के पहले शेड्यूल के बाद रुक गई और इसके बाद विद्या बालन को ‘अनलकी हिरोइन’ का टैग दिया गया। और उनकी केवल एक ही मलयालम फिल्म ‘कलारी विक्रमण’ पूरी हो पाई और यह रिलीज होने के बाद असफल रही।

विज्ञापनों में किया काम

साउथ में करियर न बन पाने के बाद, विद्या ने विज्ञापनों में काम के करने का फैसला किया। बता दें कि सिनेमा में बड़ा रोल मिलने से पहले उन्होंने लगभग 60 से अधिक विज्ञापनों में काम किया। इसी दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के साथ काम किया और यहीं से उनके बॉलीवुड डेब्यू के रास्ते खुले। साल 2007 में ‘भूल भुलैया’ फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया था। इस फिल्म में विद्या बालन, शाइनी आहुजा और अक्षय कुमार थे और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

विद्या बालन का पहला ब्रेक

विद्या बालन ने डायरेक्टर प्रदीप सरकार की सिफारिश पर’भालो थेको’ के साथ बंगाली सिनेमा से शुरुआत की, और ‘परिणीता’ के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा शुरू में ललिता के रोल के लिए बड़ी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहते थे। बता दें कि विद्या ने फिल्म के लिए बहुत से ऑडिशन दिए, जो छह महीने तक चले और बाद में, चोपड़ा ने उन्होंने फिल्म में ललिता के रोल के लिए ले लिया, इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें

‘पाताल लोक 2’ से ‘मटका किंग’ तक, पहले से सेट है नए साल का हिसाब-किताब, OTT पर आएंगी ये तगड़ी वेब सीरीज

कैसा रहेगा Box Office का मिजाज? साल के पहले महीने में ही हो जाएगा फैसला, रिलीज के लिए तैयार हैं 5 धाकड़ फिल्में