Puneet Superstar Ko Padi Maar Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल रहने वाले पुनीत सुपरस्टार की पिटाई का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा रहा है। जिसमें उन्हें बैक स्टेज 2 बंदे बुरी तरह पीटते नजर आ रहे है। इस लड़ाई के पीछे की वजह पैसे के बदले शो न करना है। वायरल क्लिप में घटना को विस्तार से बताया गया है।
पुनीत सुपरस्टार के अतरंगी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते है। लेकिन इस बार उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है, जिसने यूजर्स के बीच अलग बहस छेड़ दी है। X पर @gharkekalesh ने एक वीडियो पोस्ट किया है। क्लिप में 2 बंदे पुनीत सुपरस्टार की जमकर पिटाई कर रहे हैं। वे दोनों पुनीत पर लात-घूसों पर थप्पड़ों की बारिश करते नजर आ रहे हैं।
क्लिप में पुनीत की पिटाई कर रहे दोनों बंदे, उसे पीटने की वजह भी बताते है। वह कहते है कि पुनीत ने उनसे पैसे लेकर उनका काम नहीं किया है। लेकिन यूजर्स इस मारपीट की वीडियो को अलग चश्मे से देख रहे है। लोगों का कहना है कि यह सबसे पहले से उनकी प्लानिंग होगी। ताकि इंटरनेट पर व्यूज बटोर सकें।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पुनीत सुपरस्टार पर लात-घूसे बरसा रहे दोनों बंदों ने पूरा मैटर डिटेल में बताया है। क्लिप की शुरूआत में दोनों प्रदीप ढाका बताता है कि इसने हमारे साथ गलत किया और अब इसने ले लिया सबक। पुनीत को थप्पड़, कोहनी और घूसे से हमला करते हुए प्रदीप बताता है कि ये हमसे पैसे ले लेते है, फिर काम नहीं करते है। इसने मेरे साथ भी ऐसा ही किया था।
आगे वह बताता है कि हमने इसे 2 महीने पहले वीडियो बनाने के लिए पैसे दिए थे। हमने इसे 1 लाख रुपये दिये थे। फिर वह पुनीत से कहता है कि पहले तो तू मेरे पैसे वापस कर, और माफी मांग। जिसके बाद पुनीत दोनों हाथ जोड़कर, और उठक-बैठक करके माफी मांगते है। हालांकि, इस घटना के बाद भी पुनीत लगातार Instagram पर अपनी अतरंगी वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
बताते चले कि Instagram पर पुनीत के 6 मिलियन यानी करीब 60 लाख फॉलोअर्स है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, लेकिन महज 12 घंटे में ही उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था।
‘दिलीप कुमार’ कैसे बने संगीत सम्राट, धर्म बदलकर हासिल की शोहरत, अब तलाक को लेकर बटोर रहे सुर्खियां
Comments are closed.