IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय गेंदबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ काफी लंबे समय के बाद ऐसा बुरा दिन देखा है।
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने धोया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर बुरी तरह से धोया है। इससे पहले उनका ऐसी धुलाई साल 1981 में हुई थी। जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसा बुरा हाल किया था और उन्हें सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट कर दिया था। हालांकि वह इस बार 100+ रन बनाने में कामयाब रहे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। वहीं उनके घर पर भी यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर है। 1981 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दूसरा सबसे कम स्कोर 107 रनों का था। जिसे उन्होंने साल 1947 में बनाया था।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का फॉर्म दिखाया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके और भारत के सबसे बड़े स्टार रहे। बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटका। हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया। इन तीन गेंदबाजों के दमपर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर समेटने में कामयाब हो सकी।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड
Comments are closed.