Sambhal: बिजली विभाग ने कुछ दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर में लगा मीटर बदला था। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटर का लोड चेक करने पहुंची है।
Sambhal से सपा सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और नए मीटर का लोड चेक किया। जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है, लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था।
इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक किया कि कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज सांसद के घर में इस्तेमाल हो रहे हैं, जिससे यह साफ हुआ कि ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था। अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
इस मामले में पुलिस दो एफआईआर दर्ज करने वाली है। पहली एफआईआर बिजली चोरी को लेकर होगी। वहीं, दूसरी एफआईआऱ सरकारी काम में बाधा डालने की होगी। क्योंकि, जिया उर रहमान के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकी दी गई थी। बिजली विभाग की टीम इससे पहले जब इस इलाके में कार्रवाई के लिए आई थी, तब उसे विरोध झेलना पड़ा था।
ऐसे में बिजली विभाग की टीम इस बार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिसकर्मी आंसू गैस की गन लेकर और भीड़ से निपटने की पूरी तैयारी करके मौके पर पहुंचे हैं। अगर जिया उर रहमान बिजली चोरी के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
#WATCH | Sambhal SDM Vandana Mishra says, “This is our regular drive against electricity theft. This checking is in connection with that. There were inputs that proper electricity connection and its SOP was not being followed. So, we are here in this regard.” https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/45MeMl6xJ8
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दो दिन पहले ही बदले थे मीटर
बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस वालों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है।
संभल में बड़े पैमाने पर हो रही थी बिजली चोरी
संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में चोरी हो रही थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में तेजी लाई और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।
यह भी पढ़ें
Stock Market Crash: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, 1200 अंक टूटा सेंसेक्स, यह है वजह
BB 18: पत्नी की फटकार के बाद बदल जाएगा विवियन डीसेना का गेम? बोलीं- ‘धोखा देख खौलता है खून’
1 Comment
Pingback: Gold Rate Today : सोने में जबरदस्त गिरावट, अमेरिका में रेट कट के बाद लुढ़के भाव, जानिए लेटेस्ट दाम - Saksham Hindi News