delhi police arrested person ndps act committed of robbery murder in indirapuram and ghaziabad areas

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसने न केवल दिल्‍ली बल्कि उत्‍तर प्रदेश में भी आतंक मचा रखा था. फिलहाल उत्‍तर-पूर्वी जिले ने उसे ड्रग्‍स के साथ गिरफ्तार किया है.

दिल्‍ली पुलिस की टीम टीएलएम हॉस्पिटल के करीब नाकेबंदी कर वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी बीच, पुलिस कर्मियों की निगाह सामने से स्‍कूटी पर आ रहे एक शख्‍स पर पड़ी. तमाम गाडि़यों की तरह पुलिस ने इस स्‍कूटी सवार को भी रुकने का इशारा किया. वहीं पुलिस कर्मियों का इशारा देख इस शख्‍स ने बैरिकेटिंग के पास अपनी स्‍कूटी रोक दी.

स्‍कूटी रुकने ही पुलिसकर्मियों की निगाह सबसे पहले उसमें रखे एक जूट के बैग पर गई. पुलिस कर्मियों ने अपने अंदाज में पूछा- बैग में क्‍या है? सवाल सुनते ही शख्‍स ने जवाब दिया- अरे साहब! कुछ नहीं बस छोटा मोटा सामान है. इसके बाद, जैसे ही पुलिस कर्मियों ने बैग को खोल कर देखा तो उनके माथे पर गहरे बल पड़ गए. इस शख्‍स का पूरा बैग गांजे से भरा हुआ था.

Write A Comment