रजनीकांत और कमल हासन के बाद अब अपनी फिल्मों से भारत के तीसरे पैन इंडिया स्टार प्रभास साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए हैं। वह अपनी कई फिल्मों के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिसमें ‘बाहुबली’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ शामिल है।

सुपरस्टार से पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के जरिए दुनिया भर में मशहूर हुए हैं। उन्हें ‘डार्लिंग’ के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेता प्रभास ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी में अमरेंद्र बाहुबली के रूप में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉड भी बनाए। इतना ही नहीं 2024 एक्टर के फिल्मी करियर के लिए बहुत ही लकी साबित हुआ है। उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में स्क्रीन शेयर की है। ये इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

2025 में प्रभास का BO पर होगा धमाका

प्रभास साउथ सिनेमा के मशहूर और सबसे मंहगे कलाकारों में से एक हैं जो करोड़ों फीस चार्ज करने के लिए चर्चा मे रहते हैं। प्रभास इन दोनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट लगातार बढ़ रही है, जिसमें कई बिग बजट फिल्में शामिल हो गई है।

बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपने जन्मदिन, 23 अक्टूबर को हंबले फिल्म्स के साथ तीन-फिल्म की डील साइन की है जो कि ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस है। साउथ में एक्टर के फैंस उन्हें बॉक्स ऑफिस का बाहुबली भी कहते हैं। बता दें कि सैकनिल्क के अनुसार, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनिया भर में 1200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था तो वहीं इसके पहले ‘बाहुबली 2’ ने 1400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म

सुपरस्टार प्रभास ने इस साल बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के सुपरहिट होने के बाद से ही एक्टर पूरे देश में चर्चा में बने हुए हैं। अब आने वाले साल में प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं। यहां देखें प्रभास की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट…

1. द राजा साब

2. हनु राघवपुडी की फौज

3. स्पिरिट

4. कल्की 2898 एडी 2

5. सलार 2

6. प्रभास की लोकेश कनगराज के साथ फिल्म (अनटाइटल्ड)

7. प्रशांत वर्मा के साथ फिल्म (अनटाइटल्ड)

यह भी पढ़ें

KBC 16: ‘इतने जोर से चुम्मा फेक रही हैं’, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के नॉटी अंदाज पर बांधा समां

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Write A Comment