अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने पहले दिन महज 25 लाख रुपयों की कमाई की है। ओेपनिंग डे पर डायरेक्टर सुजीत सिरकार की फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की हो रही तारीफ

फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अहिल्या बुमराओ और टॉम मैकलेरेन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन पहले ही दिन फिल्म का कलेक्शन काफी कमजोर रहा है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों की कमाई की है। हालांकि फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर काफी बज भी देखने को मिला था। लेकिन अब देखना होगा कि इस वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें

Assembly Election Results: क्या हिट हो गया “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा?

थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की आर्मी ने क्यों बनाया अपना जनरल, जानें पूरा मामला

Comments are closed.