Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ हरिणी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है। वह कुछ एपिसोड के बाद शो में नहीं दिखाई देंगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ‘अनुपमा’ से रातोंरात बाहर हुई अलीशा परवीन के बाद अब टीवी के एक और पॉपुलर शो की एक्ट्रेस के फैंस को झटका लगने वाला है। जी हां, भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ हरिणी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अंकिता खरे अब इस शो में नजर नहीं आएंगी। क्या टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहने वाले इस शो में नया मोड़ आने वाला है या फिर कुछ नया देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबर चल रही थी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को इस एक्ट्रेस ने कहा अलविदा
हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा अभिनीत शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ 20 साल के लीप के बाद से ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। कुछ समय पहले ही इस डेली सोप की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। अब एक बार फिर से अंकिता खरे के शो छोड़ने के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है क्योंकि हरिणी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता खरे सवी और रजती की कहानी का अब हिस्सा नहीं होंगी। अंकिता खरे के शो से चले जाने के बाद दर्शक एक्ट्रेस की स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी को जरूर मिस करेंगे। उन्होंने इस शो में भाविका शर्मा उर्फ सवी की भाभी का किरदार निभा कर पहचान बनाई है।
View this post on Instagram
अंकिता खरे छोड़ेंगी Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
यह खबर टीवी एक्ट्रेस अंकिता खरे के फैंस के लिए हैरान करने वाली बात है क्योंकि उनके किरदार और कहानी के लिए उन्हें लोगों के खूब प्यार मिला है। अंकिता शो को अलविदा कहने की तैयारी कर रही हैं। इंडिया फोरम के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने फैसले के बारे में प्रोडक्शन हाउस को पहले ही अपटेड कर दिया है। हालांकि, ये शो कई सालों से रेटिंग चार्ट के टॉप 5 में रहा है। लेकिन, उसके इस किरदार के जाने से टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिए ‘झूठी, चालाक और जलनखोर’ के टैग, भड़क उठीं अभिनेत्री
2 Comments
Pingback: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा का बनेगा मजाक, तलाक के पहले अरमान लेगा ये बड़ा फैसला - Saksham Hindi News
Pingback: Mufasa Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' को 'मुफासा' ने कड़ी टक्कर, पहले दिन भारत में किया कमाल - Saksham Hindi News