Bigg Boss 18 Wild Card: सलमान खान की रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में 3 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. इनकी एंट्री ने शो में आते ही ग्लैमर का जादू चला दिया है. आइए बताते हैं इनके नाम.

Bigg Boss 18 Wild Card: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो के मेकर्स नए-नए ट्वीट लाकर शो को मजेदार बना रहे हैं. जहां शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें ग्लैमर का जादू चलता दिखाई दे रहा है क्योंकि शो में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ऐसे में अगर आप इन कंटेस्टेंट को देखने के लिए एक्साइटिड हैं तो आइए इनके नाम और इनके बारे में बताते हैं.

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इसमें शो के नए वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री होते नजर आई है. इन कंटेस्टेंट्स का नाम एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री है. तीनों हसीनाओं ने आते ही शो में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. इसकी झलक हम शो के प्रोमो में देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कंटेस्टेंट्स की एंट्री शो के मेकर्स की रणनीति का एक हिस्सा है.

कौन है ये तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स?

बिग बॉस 18 की पहली वाइल्ड कार्ड एडिन रोज एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं, यामिनी मल्होत्रा स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट और सई की बुआ का किरदार निभा चुकी हैं. जबकि, अदिति मिस्त्री एक फिटनेस इन्फ्लूएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अब ऐसे में शो में इनकी एंट्री से घरवालों और टीआरपी में क्या नए बदलाव आते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Comments are closed.