ओटीटी ने बीते 10 साल में कहानियों की दुनिया को फलक तक पहुंचाया है। कहानियां जो फिल्मों के समयअंतराल फिट नहीं बैठ पातीं, ओटीटी पर खुलकर लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी ही सीरीज रिलीज हुई है जिसमें न बंदूर और न रत्ती भर हिंसा हीरो ने की है। लेकिन फिर भी इस सीरीज के मर्डर ने सस्पेंस की गंगा बहा दी है। इस सीरीज का हर मिनट सस्पेंस से सरावोर है। सीरीज को पूरी दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया है। साथ ही इस सीरीज को IMDB पर भी 7.5 की हाई रेटिंग दी गई है। इस सीरीज का नाम है ‘मर्डर माइंडफुली’ (Murder Mindfully)।
सीरीज की कहानी एक वकील की है। जो क्रमिनल लॉयर है और एक बड़ी लॉ फर्म में काम करता है। इस वकील का काम आए दिन अपनी लॉ फर्म के क्रिमिनल क्लाइंट को सर्विस देना होता है। कई साल से लगातार जी तोड़ मेहनत के बाद भी ये वकील अपनी कोई जगह वकालत की दुनिया में नहीं बना पाता।
वहीं अपनी नौकरी में ज्यादा समय के चलते पत्नी और बेटी को टाइम नहीं दे पाता। जिसके कारण उसका परिवार टूटने की कगार पर आ जाता है। इसी दौरान उस वकील की पत्नी एक थेरेपिस्ट से मिलने की सलाह देती है। वकील ना चाहते हुए भी सलाह मान लेता है और एक थेरेपिस्ट के पास मिलने चला जाता है। यहीं से कहानी 360 डिग्री घूम जाती है। वकील को थैरेपिस्ट कुछ ब्रीथिंग एक्सरसाइज बताता है और उसके दिमाग को शॉर्प करने की कोशिश करता है।
इन टैक्टिक्ट्स की प्रेक्टिस करते हुए ये आम वकील एक मास्टर बन जाता है। उसके बाद अपनी तत्कालीन दुनिया पर अपने शक्तिशाली विचारों से राज करने लगता है। इसी दौरान एक भयानक गुंडा और ड्रग लॉर्ड उसके संपर्क में आता है। जो अपराध कर अपने वकील की सहायता से फरार होने की फिराक में रहता है।
वकील अपने क्लाइंट की मदद करता है और उसे ले जाकर मौत के घाट उतार देता है। लेकिन ये मर्डर इतने सलीके से होता है कि पुलिस कई महीनों तक खाक छानती रहती है और अपने बाल नोच लेती है लेकिन उन्हें हत्या का सबूत नहीं मिलता। इस कहानी का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर बीते अक्तूबर के महीने में रिलीज हुआ था।
इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में जगह बना चुकी है। सीरीज में टॉप शिलिंग और एमिल कॉक्स ने लीड रोल प्ले किए हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
सीरीज का रिव्यू भी लोगों ने काफी अच्छा दिया था। सीरीज को आईएमडीबी पर भी 7.5 की रेटिंग दी गई है। सीरीज की ये मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिल से भरी है। साथ ही ये इस बात का संकेत देती है कि एक शरीफ आदमी ही सबसे खतरनाक क्रिमिनल बनता है। इस सीरीज का दूसरा पर्ट भी देखने को मिल सकता है। सीरीज की कहानी के अंत में इसका हिंट भी मिलता है। हालांकि अभी तक इस सीरीज के अगले पार्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें
‘विवांता होटल ठाकुरों का है, मैं मूर्ख नहीं हूं जो…’, BJP नेता विनोद तावड़े ने दिया ये बड़ा बयान
दुनिया में बजा प्रधानमंत्री मोदी का डंका, अब ये दो राष्ट्र देंगे अपना ‘सर्वोच्च सम्मान’
Comments are closed.