Stock market Crash : शेयर मार्केट इस बात पर नजर बनाए हुए था कि फेड साल 2025 में रेट कट को लेकर क्या संकेत देता है और इस मामले में निराशा हाथ लगी है। फेड का अनुमान है कि 2025 में 2 बार ही 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है।
Stock Market Crash: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1153 अंक की बड़ी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1.21 फीसदी या 1000 अंक गिरकर 79,191 पर ट्रेड करता दिखा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.16 फीसदी या 280 अंक की गिरावट के साथ 23,918 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 46 शेयर लाल निशान पर दिखे।
क्यों गिरा Share Market?
फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की। इसकी मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी। मार्केट इस बात पर नजर बनाए हुए था कि फेड साल 2025 में रेट कट को लेकर क्या संकेत देता है और इस मामले में निराशा हाथ लगी है। फेड का अनुमान है कि 2025 में 2 बार 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है। जबकि पहले यह अनुमान 4 बार 0.25 फीसदी की कटौती का था।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 2.20 फीसदी, हिंडाल्को में 2.14 फीसदी, टाटा स्टील में 1.97 फीसदी, बीईएल में 1.94 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90 फीसदी देखने को मिली। वहीं, डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर के शेयर में सबसे अधिक तेजी दिखी।
यह भी पढ़ें
BB 18: पत्नी की फटकार के बाद बदल जाएगा विवियन डीसेना का गेम? बोलीं- ‘धोखा देख खौलता है खून’
Bhojpuri Film Award 2024: पवन सिंह से निरहुआ तक, इन भोजपुरी स्टार्स को उदित नारायण से मिला अवॉर्ड
1 Comment
Pingback: Sambhal: सपा सांसद जिया उर रहमान के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकी, दो मामलों में दर्ज होंगी FIR - Saksham Hi