महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर आज बड़ा फैसला सामने आ सकता है। आज महायुति की बैठक के बाद सीएम पद पर किसी नेता की ताजपोशी हो सकती है।

महाराष्ट्र में अब तक सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में आज महायुति की बैठक होने वाली है, जिसके बाद ये साफ हो सकता है कि महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा। हालांकि अभी तक देवेंद्र फडणवीस का नाम ही सीएम पद को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है लेकिन बीजेपी आखिरी मौके पर अपने फैसलों में बदलाव के लिए भी जानी जाती है। ऐसे में महायुति की बैठक के बाद ही पुख्ता तौर पर कोई खबर निकलकर सामने आ सकती है।

सीएम पद पर सबसे प्रबल दावेदार देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बाहर!

सीएम पद पर सबसे प्रबल दावेदार देवेंद्र फडणवीस ही लग रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एकनाथ शिंदे ने हालही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये संकेत दे दिए थे कि वह खुद सीएम पद की रेस में नहीं हैं और अगला सीएम बीजेपी से ही होगा।

शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह संतुष्ट हैं और कभी बीच में रोड़ा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी जो फैसला लेगी, मेरी शिवसेना उसको समर्थन करेगी। शिंदे ने कहा कि मेरे लिये लाड़ला भाई यही पद, सबसे बड़ा पद है।

शिंदे ने भी यह कहा था कि महायुति की तीनों पार्टियों की दिल्ली में बैठक होगी, उसमें सरकार गठन और शिवसेना की हिस्सेदारी पर चर्चा होगी। उसके बाद कौन सीएम बनेगा, ये तय हो जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को मिली प्रचंड जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को प्रचंड जनादेश मिला है। महायुति गठबंधन ने 288 में 230 सीटें जीती हैं। इसमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। ऐसे में बीजेपी सबसे ज्यादा सीट पाकर बड़े भाई की भूमिका में आ गई है और इसी आधार पर सीएम पद को लेकर ये कयासबाजी लगाई जा रही है कि सीएम बीजेपी से होगा।

यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय ने नाम से हटाया बच्चन? दुबई का वो वीडियो जिसने बढ़ाई सनसनी

BMW की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें नई गाड़ी खरीदने पर कितना ज्यादा करना होगा खर्च

Write A Comment