kerala vs vidarbha ranji trophy

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से होगा.फाइनल 26 फरवरी से खेला जाएगा. केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि विदर्भ ने चौथी बार खिताबी मैच में एंट्री मारी है. 42 बार की चैंपियन मुंबई स्टार खिलाड़ियों के रहते सेमीफाइन हार गई.सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे उसके पास बड़े खिलाड़ी थे लेकिन विदर्भ ने उसे चारों खाने चित कर दिया.

केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल विदर्भ क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम में खेल जाएगा. दोनों टीमें खिताब की के लिए 26 फरवरी से आमने सामने होंगी. 42 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर विदर्भ ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई वहीं केरल ने पहली पारी में 2 रन की बढ़त के आधार पर पहली बार फाइनल का टिकट कटाया. बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे के 5 विकेट की मदद से विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हरा दिया. विदर्भ फाइनल में केरल का सामना करेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ पहली पारी ने दो रन की बढ़त हासिल करके पहली बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल 5 दिन का खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

पुणे के रहने वाले 22 वर्षीय स्पिनर दुबे ने 127 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे 406 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही. मुंबई की टीम 325 रन पर आउट हो गई. विदर्भ ने इस तरह से पिछले साल मुंबई के हाथों फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. विदर्भ को फाइनल में पहुंचाने में दुबे ने अहम भूमिका निभाई है. वह इस सत्र में अभी तक 66 विकेट ले चुके हैं. अब वह एक रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड से केवल दो विकेट दूर हैं.

Write A Comment