Tag

aamir khan

Browsing

Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ‘लवयापा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं जो 2022 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिरिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।

Loveyapa: 2024 की मलयालम सर्वाइवल ड्रामा ‘मंजुम्मेल बॉयज’ से लेकर 2022 की कन्नड़ एक्शन ड्रामा ‘कांतारा’ तक, कई छोटी बजट की फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। 2022 की तमिल रोमांटिक कॉमेडी ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने लीड रोल निभाया था। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है जो भारत में बनी अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है। ‘लव टुडे’ प्रदीप रंगनाथन की दूसरी निर्देशित फिल्म है। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।

कम बजट में छापे करोड़ों रुपए

सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है जो साल 2022 की सबसे बड़ी हिट थी। महज 5 करोड़ रुपए में बनी ‘लव टुडे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने भारत में 67 करोड़ रुपए की कमाई की और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए की कमाई की और 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई। ‘लव टुडे’ में रवीना रवि, योगी बाबू, सतीश, सत्यराज, राधिका सरथकुमार और अक्षय उदयकुमार हैं।

साउथ की फिल्म का बॉलीवुड रीमेक मचाएगा धमाल!

प्रदीप रंगनाथन की इस फिल्म को अब हिंदी में ‘लवयापा’ नाम से रीमेक किया गया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इसमें लीड रोल में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी जुनैद और खुशी की साथ में पहली फिल्म है। इसके पहले बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू किया। वहीं रीना दत्ता-आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली ओटीटी फिल्म ‘महाराज’ रही है। ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता और जेसन थाम भी हैं।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने जीती ‘Bigg Boss 18’ की ट्रॉफी, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप

बॉलीवुड का एक सुपरस्टार ऐसा है जिसकी अजीब हरकत सालों बाद सामने आई है। 18वें मुंबई फिल्म महोत्सव में एक्टर ने खुद अपनी इस हरकत की वजह भी उजागर की है, जिसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। अब एक्टर का बयान चर्चा में है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

बॉलीवुड में फिल्म मेकर्स और एक्टर्स दोनों ही कई टोटके करते हैं। कभी अपनी फिल्मों को चलाने के लिए तो कभी नजर से बचने के लिए उन्हें अक्सर पूजा पाठ करते देखा जा सकता है, लेकिन हाल में ही एक सुपरस्टार के अटपटे दावे ने लोगों को काफी हैरान किया है। बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिट देने वाला एक ऐसा सुपरस्टार है जिसने अपनी अजीब हरकत का खुलासा किया है।

दरअसर एक्टर अपनी हीरोइनों के हाथों पर थूकता है और कहता है ऐसा करने के पीछे एक खास वजह भी है। अब आप हैरानी में पड़ गए होंगे और सोच रहे होंगे कि आखिर ये एक्टर है कौन और ऐसी अजीब हरकत क्यों करता है? इसका जवाब आपको यहीं मिलने वाला है।

फराह खान ने खोली पोल

ये एक्टर भारतीय सिनेमा को कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है। इस एक्टर ने भारत को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी दी है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम मशहूर आमिर खान हैं। फिलहाल एक्टर को अब ट्रोल भी किया जा रहा है और उनकी हरकत को गलत ठहराया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर उनका बयान छाया हुआ है जहां वो बता रहे हैं कि वो अपनी हीरोइनें के हाथों पर थूकते हैं। MAMI 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर खान फराह खान और ‘जो जीता वही सिकंदर’ के सह-कलाकारों के साथ मंच साझा किया। इस दौरान फराह खान ने उनकी पोल खोल दी।

क्यों करते हैं ऐसी हरकत

फराह ने एक घटना को याद करते हुए कहा, ‘आमिर हर किसी के साथ ऐसा करते थे और अब भी कर रहे हैं… वे कहते हैं ‘मुझे तुम्हारा हाथ पढ़ने दो’। और फिर वे उस पर थूक देते हैं और वहां से भाग जाते हैं।’ इस पर वो कुछ कहते उससे पहले ही ‘दंगल’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने फराह खान की बातों में हामी भरी, जिस पर रिएक्ट करते हुए आमिर ने कहा कि हां, वो ऐसा करते हैं, बाकी हीरोइनों की तरह ही इनके हाथ पर भी थूक चुके हैं।

आमिर ने जवाब देते हुए आगे कहा, ‘फराह पहले सुना मैं ऐसा क्यों करता है, ये बहुत जरूरी है जनाना, इसके पीछे एक खास वजह है, मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई।’ इस बात ठीक पहले फराह उन्हें कहती हैं कि ये अजीब प्रैंक करना आमिर खान को बंद कर देना चाहिए। इस दौरान एक्टर बताते हैं कि जूही चावला के साथ भी ऐसा कर चुके हैं।

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

इस पर पूजा बेदी ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी अलाया से कहूंगी कि तुम्हें आमिर अंकल से मिलना है, उन्हें तुम्हारे हाथ पर थूकना है।’ यह वीडियो अब Reddit पर वायरल हो रहा है और लोगों इसे देखकर खासा खुश नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इन लोगों की हिम्मत।’ दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, ‘उन्हें लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर थूकना चाहिए था। ओह ठीक है, दर्शकों ने ऐसा किया।’ एक अन्य ने टिप्पणी में लिखा गया, ‘तथाकथित सबसे बौद्धिक बॉलीवुड कलाकार।’ वहीं कई लोगों ने साफ कह दिया कि अगर ये मजाक में कही गई बात है तो भी ये गलत है और इस पर आपत्ति जाहिर करनी ही चाहिए।

इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब वह एक साथ छह प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर अपना ज्यादा वक्त फिल्मों के प्रोडक्शन में लगा रहे हैं। उनके बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का लोगों को बोसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें

OTT पर इस हफ्ते कटेगा बवाल, सस्पेंस-थ्रिलर का लगेगा ऐसा तड़का, हिलेंगे दिमाग के स्क्रू

बड़ी दुर्घटना का शिकार हुए ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्टर्स, शूटिंग पूरी कर के लौट रही बस पलटी

आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने ही उनकी डेब्यू फिल्म डायरेक्ट की थी। मंसूर खान ने बताया कि 1988 में ही आमिर खान का करियर खत्म हो सकता था। मंसूर खान ने इसकी वजह खुद बताई है।

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड भी आमिर खान के नाम ही दर्ज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान का करियर शुरू होने से पहले ही 1988 में खत्म हो सकता था। इसका खुलासा आमिर खान के चचेरे भाई और डायरेक्टर मंसूर खान ने किया है। मंसूर खान ने बताया कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ का ओरिजिनल ड्राफ्ट अगर बनता तो आमिर खान का करियर खत्म हो सकता था। लेकिन अच्छी बात ये रही कि ओरिजिनल ड्राफ्ट शूट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही।

डेब्यू फिल्म से ही खत्म हो जाता करियर?

आमिर खान ने 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था। मंसूर खान ने हाल ही में इंडिया नाउ एंड हाउ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने एक कहानी लिखना शुरू किया, जो अंततः जो जीता वही सिकंदर बन गई… डैडी (नासिर हुसैन) आमिर को लॉन्च करने के लिए कयामत लिख रहे थे।

हमने 1986 में शुरुआत की थी, और फिल्म 1988 में रिलीज़ हुई थी, मैं एक धीमा फिल्म निर्माता हूं। लेकिन बात यह है कि जो जीता के लिए मेरे मन में भी आमिर थे जो उस समय 19-20 वर्ष का रहा होगा। शुक्र है, मैंने वह फिल्म नहीं बनाई। अगर वो फिल्म बनती तो मैं आमिर का करियर बर्बाद कर देता।’ मंसूर ने कहा कि ‘चूंकि वह जो जीता की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने पूछा कि क्या वह ‘कयामत से कयामत तक’ का निर्देशन करना चाहेंगे। मैंने उनसे पूछा, ‘यह फिल्म किस बारे में है?’ और उन्होंने कहा, ‘यह एक प्रेम कहानी है।’ मैंने कहा, ‘लेकिन हर हिंदी फिल्म एक प्रेम कहानी है’, मंसूर ने कहा। मंसूर ने कहा कि वह फिल्म से खुश नहीं थे और आज भी नाराज हैं।

पहली ही फिल्म से हिट हो गए थे आमिर खान

बता दें कि आमिर खान ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक 1 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। ये फिल्म रिलीज होते ही हिट रही थी। फिल्म ने 5 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें

Swara Bhaskar: अणुशक्ति नगर के मैदान में स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद, जानें का क्या है हाल

UP by Poll: चुनाव के नतीजे तय करेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रीय कद, सबकी टिकीं निगाहें