आरती छाबड़िया बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से हैं। 1999 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतने के बाद आरती छाबड़िया ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लज्जा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।
‘आवारा पागल दीवाना’, ‘लज्जा’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं आरती छाबड़िया का आज जन्मदिन है। आरती आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आरती ने विज्ञापनों से शोहरत हासिल करने के बाद फिल्मी दुनिया का रुख किया था और एक से बढ़कर एक फिल्में और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कीं। लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। बॉलीवुड से दूर होने के बाद अब आरती छाबड़िया क्या कर रही हैं और कहां हैं, चलिए जानते हैं।
विज्ञापनों से शुरू किया था करियर
1999 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतने वाली आरती छाबड़िया ने विज्ञापन की दुनिया में खूब नाम कमाया। उन्होंने सैकड़ों ब्रांड्स के साथ काम किया। आरती ने आइसक्रीम से लेकर फेस वॉश, टूथपेस्ट सहित करीब 300 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम किया। विज्ञापनों के अलावा वह कई एल्बम्स का भी हिस्सा रहीं। 2001 में उन्होंने ‘लज्जा’ फिल्म से अपना डेब्यू किया, जिसमें रेखा, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, अजय देवगन से लेकर महिमा चौधरी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे।
आजकल कहां बिजी हैं आरती छाबड़िया
बिग स्क्रीन की बात की जाए तो आरती छाबड़िया आखिरी बार ‘दस तोला’ में नजर आई थईं। इसके अलावा वह एक पंजाबी फिल्म का भी हिस्सा रहीं, जिसका नाम व्याह 70 किमी था। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। वहीं 2022 में वह सलमान खान के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आई थीं। 2018 में आरती ने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड टैक्स कंसल्टेंट Visharad Beedassy से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली। अब वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं आरती
आरती भले ही विदेश में सेटल हो गई हैं, लेकिन अपने हिंदुस्तानी फैंस के साथ अभी भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर आरती अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर अगर ये कहें कि 42 की उम्र में भी उनके चेहरे पर 22 साल वाला नूर दिखता है तो गलत नहीं होगा। भले ही आरती फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रहती है।
यह भी पढ़ें
आज कैसी है दिल्ली की हवा, क्या है प्रदूषण का स्तर? बाहर निकलने से पहले जानें