Tag

Amitabh Bachchan

Browsing

Amitabh Bachchan ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इस फिल्म में 10 सितारे और 6 सुपरस्टार थे। फिल्म की कमाई भले ही कम रही लेकिन आज ये फिल्म कल्ट क्लासिक कहलाती है और सिटकॉम पर इसे लोग बार-बार देखने पसंद करते हैं।

बॉलीवुड में मल्टी-स्टारर फिल्में कई दशकों से बनती चली आ रही हैं। इन फिल्मों में एक साथ कई सितारे अपनी नजर आते हैं। हर एक का किरदार अलग छाप छोड़ता है। ऐसी कई मल्टी स्टारर फिल्मों में Amitabh Bachchan भी नजर आ चुके हैं। इस तरह की फिल्में सफलता का सबसे सरल फार्मूला मानी जाती हैं। कहा जाता है कि सितारों का फैन बेस एक फिल्म को सफल बनाने के लिए जुट जाता है। जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ कई सितारों के साथ इस पैमाने पर नई कहानी लेकर आएंगी।

इन फिल्मों को भी यही उम्मीद है कई सितारों के भरोसे फिल्म तगड़ी कमाई कर लेगी। ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी कई फिल्में इसी फॉर्मुले पर हिट बनीं। ‘शोले’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ तक, तमाम और फिल्में भी इसी तरह सफलता हासिल कर सकीं। ये फिल्में काफी बड़े बजट में बनाई जाती हैं। ऐसे में अगर ये फ्लॉप हो जाएं तो मेकर्स को काफी बड़ा चूना लगता है। आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करेंगे जो 10 टॉप सितारों के साथ बनी और फिर भी हिट नहीं हो सकी। इस फिल्म को देखने दर्शक सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे।

Amitabh ने फिल्म को किया था रिजेक्ट

फिल्म की कहानी में दम था, लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई कौड़ियों के भाव रही। Amitabh Bachchan ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, क्यों इनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थीं। वैसे तमाम असफलताओं के बाद भी ये फिल्म कल्ट सिनेमा में गिनी जाती है। हम बात कर रहे हैं साल 1980 में बनी बीआर चोपड़ा की ‘द बर्निंग ट्रेन’ के बारे में, जिसका निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, नीतू कपूर, परवीन बॉबी, डैनी, रंजीत जैसे 10 अभिनेताओं की बड़ी फौज थी। स्टार-स्टडेड लाइनअप के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

आधा भी नहीं कमा सकी थी फिल्म

नवीन निश्चल, सिमी गरेवाल, आशा सचदेव, नजीर हुसैन, इफ्तिखार, जगदीश राज, मैक मोहन, असरानी, ​​केष्टो मुखर्जी, सुधा शिवपुरी और यूनुस परवेज जैसे कई नामी चेहरे भी इस फिल्म में नजर आए थे। उस दौर में भी इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ 6 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

इसके बाद कई सालों तक ये फिल्म दूरदर्शन काफी सफल रही। सिटकॉम पर इस फिल्म को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं और कई चैनलों पर ये दिखाई जाती रहती है। टीवी के भरोसे ही इस फिल्म को देर से ही सही लेकिन कल्ट क्लासिक दर्जा मिल गया और सिटकॉम की दुनिया की ये बाजीगर साबित हुई। कहा जाता है कि इतने सितारे होने के बाद भी सभी को अच्छा-खासा स्क्रीन टाइम दिया गया था।

असल ट्रेन में शूट हुई थी फिल्म

इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी को असल दिखाने के लिए रियल ट्रेन में आग लगाई गई थी। फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स राजधानी एक्सप्रेस पर शूट किए गए। शूटिंग पनवेल और बड़ौदा जैसे स्टेशनों पर रात की शिफ्ट में शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे के बीच होती थी। दूसरी तरफ फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया गया था, जहां एक खास सेट बनाया गया था।

दिल्ली स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने वाले दृश्य को कैप्चर करने के लिए फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी की गई थी। इस दृश्य को शूट करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ क्योंकि इसे देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। इसके अलावा, फिल्म के लिए 400 जूनियर आर्टिस्ट को काम पर रखा गया था, जिससे इसका बजट और बढ़ गया। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘द टावरिंग इन्फर्नो’ पर आधारित थी।

यह भी पढ़ें

खेसारी लाल की ‘DUNS’ का पहला गाना मचा रहा धूम, डांस देख नाचने पर हो जाएंगे मजबूर

‘शंकर’ के सुरों से होगा Mahakumbh 2025 का शुभारंभ, मोहित चौहान की आवाज करेगी भक्तिमय, ये रहा पूरे 7 सिंगर्स का शेड्यूल

कौन बनेगा करोड़पति 16 में बीते रोज अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट के साथ जमकर मजाक किया। शो में आईं हरियाणा की गृहिणी कंटेस्टेंट सरिता अमिताभ बच्चन को फ्लाइंग किस दे रही थीं।

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है। टीआरपी के किंग इस शो में बीते रोज अमिताभ बच्चन ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को खूब हंसाया। यहां शो में आई एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, ‘इतने जोर से चुम्मा अभी तक फेंक रही है, हमको बहुत घबराहट हो रही है कहीं आप कूद के नीचे ना आएं।’

अमिताभ बच्चन के इस कमेंट से शो में मौजूद दर्शक लोट-पोट हो गए। दरअसल शो में हरियाणा की कंटेस्टेंट सरिता रानी ने एंट्री ली थी। सरिता हॉट सीट के लिए पहले क्वालिफाइंड राउंड खेला और बाद में हॉटसीट पर बैठीं। हरियाणा की गृहिणी सरिता ने खुलासा किया कि हॉट सीट पर बैठना उनका सपना था, जिसके पूरा होने का वह 24 साल से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके गांव के लोग उन्हें पागल कहते थे क्योंकि वह शो में आना चाहती थीं।

20 हजार रुपये के लिए दिया पहला सवाल

बिग बी ने पहला सवाल 20 हजार रुपये के लिए पेश किया। इनमें से किस राज्य में ब्रज भाषा, बुंदेली, कन्नौजी और अवधी प्रमुखता से बोली जाती है? वह विकल्प D) उत्तर प्रदेश चुनती है। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान, सरिता ने खुलासा किया कि शो में आने की इच्छा रखने और शिक्षा को महत्व देने के लिए उनके रिश्तेदार अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे। जवाब में बच्चन ने महिलाओं के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे देश के कुछ हिस्सों में महिलाओं को अभी भी शिक्षा के बजाय घरेलू कामों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी किसी महिला को शिक्षा प्राप्त करने से नहीं रोकना चाहिए। क्योंकि यह उसे स्वतंत्र बनने और करियर बनाने का अधिकार देता है। उन्होंने महिलाओं को हीन भावना से न देखने समान अवसर और सम्मान की वकालत करने की भी सलाह दी। इसके बाद बिग बी 1,60,000 रुपये के लिए सवाल पेश करते हैं। निगीन झील एक संकीर्ण जलडमरूमध्य द्वारा किससे अधिक बड़ी झील से जुड़ी है? वह ‘ऑडियंस पोल’ की मदद लेती है और विकल्प ए) डल लेक को चुनती है।

सरिता ने जीते 50 हजार रुपये

सरिता अगली बार ‘सुपर सैंडूक’ खेलती हैं और 5 सही उत्तर देकर 50,000 रुपये जीतने में सफल रहीं। उन्होंने ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी लाइफलाइन का उपयोग किया। बिग बी ने सरिता से पूछा कि वह जीती हुई राशि के लिए क्या योजना बना रही है। इसके जवाब में सरिता ने बताया कि उसका एक पोता है जिसे मोबाइल फोन का बहुत शौक है।

वह उसे एक फोन उपहार में देगी और बाकी पैसे का उपयोग उसकी उच्च शिक्षा के लिए करेगी। 6,40,000 रुपये के सवाल के लिए सरिता ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन की मदद लेती हैं। यास्नाया पोलियाना की संपत्ति को भेजे गए अपने पत्रों में महात्मा गांधी ने किसे संबोधित किया था? वह विकल्प ए) लियो टॉल्स्टॉय का चयन करती है और यह सही उत्तर है।

यह भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Bigg Boss 18: सच्ची दोस्ती या झूठा दिखावा? फिर बिगड़े करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते

बॉलीवुड फिल्मों में भोजपुरी सितारों का जलवा तो अक्सर देखने को मिलता है। इन दिनों पवन सिंह कई फिल्मों में गाना गा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई दिग्गज भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं? इनकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

भोजपुरी फिल्मों के अगर आप शौकीन है तो रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल, मनोज तिवारी जैसे नाम आपके लिए नए नहीं होंगे। इन सितारों का जलवा भोजपुरी फिल्मों में बिल्कुल बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स की तरह ही है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बॉलीवुड के ए-लिस्टर एक्टर्स भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं तो आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये किन फिल्मों में नजर आए।

दरअसल कई बॉलीवुड सितारे रीजनल स‍िनेमा में काम कर चुके हैं और साउथ की फिल्में हो या फिर भोजपुरी इनका दबदबा हर जगह है। ऐसे ही कई सितारों की हम बात करेंगे और आपको बताएंगे कि इन्होंने किन फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्‍गज सितारे हैं जो भोजपुरी स‍िनेमा में हाथ आजमा चुके हैं उनकी पूरी लिस्ट पर डालें एक नजर।

अमिताभ बच्चन

बिग बी का बॉलीवुड करियर काफी लंबा रहा है। उन्होंने अपने सफल करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक्टर ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘गंगा’, ‘गंगा देवी’ और ‘गंगोत्री’ जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग के दम पर इन फिल्मों को हिट करा दिया।

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी भोजपुरी सिनेमा से दूर नहीं रह सकीं। उन्होंने भी अमिताभ बच्चन, रवि किशन, मनोज तिवारी और नगमा स्टारर ‘गंगा’ में काम किया और उनके किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया। पहली बार एक्ट्रेस बिल्कुल अलग किरदार में नजर आईं, जो बॉलीवुड फिल्मों में निभाए सभी किरदारों से बिल्कुल अलग था।

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के साथ ही रीजनल सिनेमा में भी खूब काम किया है। हाल में एक्टर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। मिथुन भी अपनी एक्टिंग की छाप भोजुरी फिल्मों में छोड़ चुके हैं। उन्होंने कई फिल्में की हैं, लेकिन उनकी सबसे सफल और पसंद की फिल्म ‘भोले शंकर’ है।

शत्रुघ्न सिन्हा

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल बिहार में ही बिताए। वो भाजपा में रहते हुए पटना से चुनाव भी लड़ा करते थे। ऐसा में एक्टर का भोजुरी सिनेमा से जुड़ाव होना लाजमी है। उन्होंने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया और ‘हमसे न टकराना’ में उन्होंने काम किया है।

अजय देवगन

‘सिंघम अगेन’ के बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन भी भोजुपरी फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप बिहार और उत्तर प्रदेश के भोजपुरी दर्शकों पर छोड़ी है। एक्टर ‘धरती कहे पुकार के’ नाम की फिल्म में नजर आए। इस फिल्म उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने एक दो नहीं बल्कि कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। एक दौरा ऐसा आया जब धर्मेंद्र भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे। उन्होंने ‘देश परदेश’, ‘दुश्मन का खून पानी है’, ‘देस परदेस’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘इंसाफ की देवी’, ‘हमसे न कटराना’, ‘मइया तोहार सौगंध’ और ‘दरिया दिल’ जैसी फिल्मों में काम किया है

राज बब्बर

राज बब्बर भी भोजपुरी फिल्मों से अछूते नहीं रहे हैं। एक्टर ने ‘बाबुल प्यारे’ में काम किया। इस फिल्म से उनका किरदार आज भी यादगार है।

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर रहा भौकाल, इस फिल्म की कहानी देख सबकुछ लगेगा फीका, हकीकत से कराएंगी रूबरू

‘जेठालाल’ ने पकड़ा प्रोड्यूसर का कॉलर? ‘तारक मेहता…’ छोड़ने के दावों पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया पूरा सच