Tag

android apps

Browsing

अगर, आपके फोन में भी ये 15 फर्जी लोन ऐप्स हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। सिक्योरिटी रिसर्च फर्म McAfee के रिसर्चर्स ने ऐसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर देखा है, जो आपका निजी डेटा चोरी करके हैकर्स को दे रहे हैं। इसकी वजह से आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

फर्जी ऐप्स डाउनलोड करने में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में सबसे आगे है। McAfee की रिपोर्ट की मानें तो साल की तीसरी तिमाही में लाखों लोगों ने फर्जी लोन ऐप्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हैं। ये ऐप्स आपकी निजी और बैंक डिटेल्स चुराकर हैकर्स को भेजते हैं, जिसकी वजह से आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी ने बताया कि ऐसे 15 फर्जी ऐप्स का पता चला है, जिसे लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। अगर, आपको फोन में भी ये 15 फर्जी लोन ऐप्स हैं, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें नहीं तो आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

ये 15 फर्जी लोन ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर देखे गए हैं, जिसकी वजह से लाखों एंड्रॉइड यूजर्स इस समय हैकर्स के निशाने पर हैं। McAfee की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर पर देखा है। इन ऐप्स को करीब 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने इन ऐप्स के बारे में गूगल के साथ जानकारी शेयर की है। खबर लिखे जाने तक इनमें से कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से हटा लिए गए हैं। हालांकि, लाखों यूजर्स के फोन में अभी भी ये ऐप्स इंस्टॉल होंगे। ऐसे में इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।

क्यों है खतरनाक?

ये फर्जी लोन ऐप्स इसलिए खतरनाक हैं क्योंकि ये यूजर्स के फोन में इंस्टॉल होते समय कई तरह के परमिशन मांगते हैं, जिनमें फोन, कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन आदि का एक्सेस शामिल हैं। यूजर्स लोन लेने की मजबूरी में इन ऐप्स को अपने फोन में सभी परमिशन दे देते हैं, जिसके बाद यूजर्स का डेटा चोरी किया जाता है। सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि ये ऐप्स कॉमन फ्रेमवर्क और कोड्स पर बेस्ड हैं, जिसकी वजह से ये यूजर के फोन से OTP यानी वन टाइम पासवर्ड को चुरा सकते हैं।

इसके अलावा ये ऐप्स इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये गूगल के सिक्योरिटी को बाईपास कर सकते हैं। यही कारण है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट होने के बावजूद ये प्ले स्टोर पर लिस्ट किए गए हैं। इन ऐप्स के बारे में कई यूजर ने गूगल प्ले स्टोर पर शिकायत भी की है। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर के स्मार्टफोन से फोटो चोरी करके उसे मोडिफाइड करके उन्हें धमका भी रहे हैं। अगर, आपके फोन में भी नीचे दिए गए ये 15 ऐप्स हैं, तो तुरंत डिलीट कर दें।

यह भी पढ़ें

झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, जानें टाइमिंग और डिटेल्स

प्रतीक बब्बर: छोटी उम्र में पकड़े गलत रास्ते, ड्रग्स और दिक्कतों को लांघ बने एक्टर, जन्मदिन पर जानें हैंडसम हीरो की करियर जर्नी