Tag

AR Rahman

Browsing

एआर रहमान का नाम लगातार बेसिस्ट मोहिनी डे से जोड़ा जा रहा था। इस मामले में पहले रहमान की पत्नी ने सफाई दी और अब मोहिनी ने भी अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। साथ ही मोहिनी ने बताया कि रहमान के साथ उनका रिश्ता कैसा है।

म्यूजिक माइस्ट्रो एआर रहमान ने 29 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर के सामने आने के बाद रहमान के चाहनेवालों का दिल टूट गया। एआर रहमान के तलाक के चंद घंटों बाद ही उनकी टीम मेंबर और बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति संग तलाक की घोषणा कर दी। इसके बाद ही इंटरनेट पर मोहिनी का नाम रहमान से जोड़ा जाने लगा।

इंटरनेट पर एआर रहमान और उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच लिंक-अप की अफवाहें फैल गई। इस परे मामले पर पहले तो एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो ने आगे आकर सफाई दी और अपने पूर्व पति को पाक साफ बताया और ठीक इसके दो दिन बाद ही बेसिस्ट मोहिनी का भी रिएक्शन लोगों के सामने आ गया है। अब मोहिनी ने एआर रहमान संग रिश्ते का सच सोशल मीडिया पर बता दिया है।

मोहिनी ने बताई रिश्ते की सच्चाई

मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके साथ ही उन्होंने लंबा कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहीं सभी अफवाहों को झूठ करार दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में साफ बताया है कि उनके और एआर रहमान के बीच एक टीम मेट और मेंटर होने के सिवा कोई दूसरा रिश्ता नहीं है।

उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो एआर रहमान के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं और उन्हें पिता की तरह ही समझती हैं। मोहिनी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में भी अपने दिल की बात साझा की और मीडिया से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए निजता का सम्मान करने की भी अपील की है।

‘वो मेरे पिता जैसे हैं’

मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार धारणाएं दावे देखना अविश्वसनीय है। यह अपराध लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। मैं एआर रहमान के साथ काम करने के अपने बचपन के दिनों का सम्मान करती हूं। मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फिल्मों, टूर आदि में काम किया।

यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मनःस्थिति देखकर मुझे दुख होता है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वे मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

झूठे हैं सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे

इसी कड़ी में मोहिनी ने आगे लिखा, ‘कुछ नाम बताऊं- मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) और फिर रंजीत बरोट जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया। लूइज बैंक जिन्होंने मुझे आकार दिया और एआर रहमान जिन्होंने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान अपनी संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी।

मैं इसे संजोती हूं और हमेशा संजोता रहूंगी। मीडिया-पैप लोगों के दिमाग और जीवन पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को नहीं समझते। संवेदनशील बनें। मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को बाधित करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें।’

यह भी पढ़ें

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो हैप्पी फैमिली है

‘अपने ही घर में सेफ नहीं हैं महिलाएं, 2023 में रोजाना 140 की हत्या’, संयुक्त राष्ट्र की चौंकाने वाली रिपोर्ट

एआर रहमान आज बॉलीवुड के सबसे हिट सिंगर्स में टॉप पर आते हैं। ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके एआर रहमान का जन्म एक हिंदू घर में हुआ था। इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान कर दिया है। एआर रहमान बॉलीवुड के इकलौते सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने 2 ऑस्कर अपने नाम किए हैं। एआर रहमान ने बॉलीवुड को दर्जनों सुपरहिट गाने दिए हैं और संगीत के सम्राट कहलाते हैं।

लेकिन ये संगीत का सम्राट कभी हिंदू घर में जन्मा था। कम ही लोग जानते हैं कि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार हुआ करता था। लेकिन बाद में एआर रहमान ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया और एआर रहमान नाम रख लिया। आगे चलकर यही सिंगर संगीत की दुनिया का चमकता सितारा बना। आज एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं।

कैसे दिलीप कुमार से एआर रहमान बने सिंगर

एआर रहमान 6 जनवरी 1967 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे एआर रहमान ने काफी गरीबी देखी है। सामान्य हिंदू परिवार में जन्मे एआर रहमान की मां काफी धार्मिक महिला थीं। एआर रहमान ने करण थापर को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे पिता जिंदगी के आखिरी दिनों में कैंसर से जूझते रहे। इन दिनों एक सूफी संत उनका इलाज कर रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद मेरे पिता की गुजर गए। फिर 7-8 साल बाद हमारा उन्ही सूफी संत से मिलना हुआ।

इसके बाद हमने अपना धर्म बदल लिया और हमें इससे काफी शांति भी मिली। हालांकि हमारे परिवार में संगीत का दबदबा था, जिसके चलते हमारे सामाजिक उठन बैठन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा था। मेरी मां पहले हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती थी। मुझे याद है कि हमारे घर में हिंदू भगवानों और मक्के मदीने की तस्वीर लगी रहती थी।’

57 साल की उम्र में ले लिया तलाक

एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल बाद तलाक का ऐलान किया था। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। जिसमें एआर रहमान ने कहा था कि शादी के 29 साल बाद हम अलग हो रहे हैं। एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। एआर रहमान के दर्जनों गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें

खेसारी लाल ने चूर किया पापा की परी का घमंड, बिहारी बाबू के लुंगी डांस ने लूटी महफिल, गर्दा उड़ा रहा वीडियो

2 पत्नियों और 4 बच्चों से हुए फेमस, खूब गालियां खाकर भी हैं वायरल, अब हरिद्वार में मचाया हुड़दंग

 

एआर रहमान और सायरा बानो के डिवार्स अनाउंसमेंट के कुछ घंटे बाद ही उनके ट्रूप की एक मेंबर ने अपने पोस्ट से फैंस को हैरानी में डाल दिया है। एआर रहमान के ट्रूप की मेंबर मोहिनी डे ने अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में एक पोस्ट भी शेयर किया है।

एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री ही नहीं एआर रहमान के फैंस भी हैरान हैं। मंगलवार शाम को, रहमान ने अपने एक्स पर एक आधिकारिक नोट साझा किया, जिसमें दोनों ने अपने अलगाव का ऐलान किया।

इस नोट में एआर रहमान और सायरा की तरफ से उनकी गोपनीयता को बनाए रखने की भी अपील की गई। उनके अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, ऑस्कर विजेता संगीतकार के प्रशंसकों ने दुख व्यक्त किया और उनमें से कुछ ने उस समय को भी याद किया जब दोनों को एक कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था। इस बीच एआर रहमान की एक ट्रूप मेंबर को लेकर भी हैरान कर देने वाली खबर आई है।

पति से अलग हो रही हैं मोहिनी डे

एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटे बाद ही एआर रहमान के ग्रुप की एक मेंबर मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पति से अलग होने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। मोहिनी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वह अपने पति मार्क हार्टसच से अलग हो रही हैं और अपनी शादी खत्म कर रही हैं।

आपसी समझ से लिया है फैसला

मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति से अलग होने की खबर देते हुए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि अब हम साथ नहीं हैं। हम अलग हो गए हैं। मार्क और मैंने ये फैसला आपसी समझ से मिलकर लिया है। हालांकि, हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम दोनों ने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि हम दोनों ही अपनी जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहते हैं। ऐसे में आपसी सहमति से अलग होना ही जिंदगी में आगे बढ़ने का अच्छा तरीका है।’

प्राइवेसी का सम्मान करें

मोहिनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘हम दोनों अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगे, जिनमें मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल हैं। हमे गर्व है कि हमने साथ में हमेशा अच्छा काम किया है और यह बंद नहीं होगा। सबसे बड़ी चीज जो हम कहना चाहते हैं, वो ये है कि प्यार दुनिया में हर किसी के लिए है।’ बयान के आखिरी में मोहिनी ने लिखा है, ‘आपने जो भी समर्थन हमें दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं। कृपया इस मुश्किल समय हमारे प्रति पॉजिटिव रहकर हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हुए हमारे द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करें।’

कोलकाता की रहने वाली हैं मोहिनी

एआर रहमान के ट्रूप की गिटारिस्ट मोहिनी डे कोलकाता की रहने वाली हैं और इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। मोहिनी ने गिटारिस्ट के तौर पर 40 से अधिक शो में एआर रहमान के साथ प्रदर्शन किया है और उनकी उम्र 28 साल है।

यह भी पढ़ें

अक्षय-गोविंदा की हीरोइन, हिट फिल्मों में काम करके भी इंडस्ट्री से हुई दूर, 42 की उम्र में कायम है 22 वाला नूर

आज कैसी है दिल्ली की हवा, क्या है प्रदूषण का स्तर? बाहर निकलने से पहले जानें