Tag

article 370

Browsing

Yearender 2024: साल 2024 फिल्मी दुनिया के लिए काफी खास रहा है। इस साल कई बेहतरीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रिलीज हुईं जिनका बजट तो मुट्ठी भर था लेकिन इनका कलेक्शन छप्परफाड़ हुआ है।

साल 2023 में जहां शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी। वहीं 2024 में Laapataa Ladies से लेकर Stree 2 तक कई कम बजट की कंटेंट से भरपूर फिल्में रिलीज हुईं, जो बेहद शानदार रहीं। दर्शकों ने इन फिल्मों को खूब प्यार दिया। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘Fighter‘ के साथ बॉक्स ऑफिस पर इस साल की शुरुआत बेहद धीमी रही।

लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन पर पानी फिर गया। लेकिन इसी साल कई ऐसी कम बजट की फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। गौरतलब है कि इन फिल्मों का कोई बड़ा प्रमोशन नहीं हुआ और न ही किसी को इनसे ऐसी उम्मीदें थीं। लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने मुट्ठीभर बजट से छप्पड़फाड़ कमाई की है।

1-Hanu-Man

इस लिस्ट में पहली फिल्म तेजा सज्जा की Hanu-Man है, जो मूल रूप से तेलुगु भाषा की फिल्म थी। यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई थी। 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया कि दर्शक बस देखते रह गए। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 301-350 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई।

2-Article 370

इस साल की फिल्मों में एक और कम बजट की फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा, वह थी आर्टिकल 370, जिसमें यामी गौतम ने NIA Zooni Haskar  हक्सर की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण उनके पति आदित्य धर ने किया था। फिल्म का बजट महज 20 करोड़ रुपये के आसपास था, लेकिन इस फिल्म ने लाइफटाइम 110.57 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी।

3-Shaitaan

इस साल की बड़ी कम बजट की हिट फिल्मों की लिस्ट में एक नाम अजय देवगन की फिल्म ‘Shaitaan‘ का भी है, जो इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ आर माधवन और ज्योतिका नजर आये थे। काले जादू पर आधारित इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 211 करोड़ रुपये की कमाई की।

4-Munjya

Stree 2और Munjya जैसी फिल्मों के साथ, निर्माता दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया को और भी बड़ा बना रहे हैं। शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत यह फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक गांव की लोककथा पर आधारित है। मुंज्या का बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म की कमाई लगभग 132.13 करोड़ रुपये थी।

5-Stree 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म ‘Stree‘ साल 2018 में रिलीज हुई थी और जब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की थी, तभी से फैन्स की बेसब्री बढ़ गई थी। इस साल 15 अगस्त 2024 को जब चंदेरी गांव की कहानी दोबारा लोगों के सामने आई तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और कहानी के बारे में आगे जानने के लिए थिएटर हफ्तों तक खचाखच भरे रहे। ये फिल्म 50 दिनों से ज्यादा तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही। Stree 2 की चर्चा भले ही बहुत ज्यादा थी लेकिन बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपये था। इस कम बजट वाली फिल्म ने अपने जीवनकाल में दुनिया भर में 874.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 ‘फैसला देने वाला तू है कौन?’, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में हुई जुबानी जंग, जानें क्या है पूरा मामला

Demat और Trading Account में क्या अंतर है? जानें दोनों कैसे एक दूसरे से और कितना हैं अलग