Tag

Baby john box office collection

Browsing

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘Baby John’ ने 25 दिसंबर को भले ही अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब बेबी जॉन के तीसरे दिन की कमाई समाने आ गई है।

Baby John बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर ‘बेबी जॉन’ ने 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। डबल-डिजिट ओपनिंग के बाद, फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन 60% से गिरावट और तीसरे दिन तो नाम मात्र कमाई की।

थलपति विजय की सुपरहिट ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब, फिल्म के तीसरे का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।

Baby John की तीसरे दिन की कमाई

ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, ‘Baby John‘ ने तीसरे दिन (शुक्रवार) 3.65 रुपए की कमाई की। अब तक, बेबी जॉन ने भारत में केवल 19.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। वीकेंड पर ‘Baby John‘ की कमाई में उछाल आने की उम्मीद थी। हालांकि, मिली-जुली प्रतिक्रिया को देखते हुए, फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। ट्रेंड के अनुसार, वीकेंड में फिल्म के 25-30 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद थी।

थलपति विजय की थेरी रिमेक हुई फ्लॉप

Baby John‘ में वरुण धवन, सलमान खान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं। ‘जवान’ के बाद अब एटली इस हिंदी रिमेक को लेकर आए हैं। ‘Baby John‘ से उम्मीद थी कि ये हिट हो जाएगी। लेकिन, अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2: The Rule‘ 22 दिनों के बाद भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। ‘Pushpa 2: The Rule‘ अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। कलीज द्वारा निर्देशित, बेबी जॉन को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर की बताई सच्चाई, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’

OTT पर छाएंगे ‘सिंघम अगेन’ के सुपर कॉप्स, जानें कब और कहां देख सकते हैं अजय देवगन की फिल्म

वरुण धवन की फिल्म ‘Baby John’ ने क्रिसमस के दिन 12.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धीमी शुरुआत की। वहीं ‘Pushpa 2: The Rule ने अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए। कन्नड़ फिल्म ‘मैक्स’ ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई की।

Varun Dhawan की मच अवेटेड फिल्म ‘Baby John‘ आखिरकार क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस कमर्शियल एक्शन फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव‌ साथ में स्क्रीन पर धूम मचाते नजर आए।वहीं क्लाइमेक्स के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो लाइमलाइट में रहा।

अब, ‘बेबी जॉन’ के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। ओपनिंग डे पर वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। वहीं ‘Pushpa 2: The Rule‘ ने अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए और कन्नड़ फिल्म ‘मैक्स’ ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Baby John का पहले दिन का कलेक्शन

क्रिसमस का दिन ‘Baby John‘ के लिए बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रहा है। फिल्म ने पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में छुट्टियों के मौके पर भी वरुण धवन की एक्शन फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2: The Rule‘ को पीछे छोड़ पाने में नाकामयाबी रही, जिसने सिनेमाघरों में अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर धूम मचा दी। ‘Pushpa 2‘ के अलावा ‘Mufasa‘ भी जबरदस्त कलेक्शन करने में लगी हुई है।

Baby John का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस

एटली की 2016 की तमिल हिट ‘थेरी’ का रिमेक ‘Baby John‘ को दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘बेबी जॉन’ ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। वरुण धवन अभिनीत इस फिल्म को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है। ‘Pushpa 2‘ और ‘मुफासा’ की क्रिसमस स्क्रीनिंग के साथ-साथ किच्चा सुदीप अभिनीत कन्नड़ एक्शन थ्रिलर ‘मैक्स’ भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी।

Baby John Day 1 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

बुधवार, 25 दिसंबर, 2024 को बेबी जॉन की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 24.97% थी।

  • सुबह के शो: 13.92%
  • दोपहर के शो: 28.77%
  • शाम के शो: 30.89%
  • रात के शो: 26.28%

यह भी पढ़ें

धुले में धूमस्टाइल चोरों का आतंक, पहले बाइक आगे लगाई फिर चेन छीनकर भागे, CCTV वीडियो आया सामने

टूटे-बिखरे सामान और सीटों के बीच कराहते लोग.. Azerbaijan Airlines plane crash