Tag

baby john varun dhawan salman khan

Browsing

Baby John X Review: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और कई दर्शक इस एक्शन-थ्रिलर का लुत्फ भी उठा चुके हैं। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए बेबी जॉन पर प्रतिक्रिया दी। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार ये फिल्म कैसी है।

क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो गई है। फिल्म में वरुण धवन के साथ ही वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और कीर्ति सुरेश जैसे स्टार मुख्य भूमिका में हैं। कैलीस द्वारा निर्देशित और एटली और ज्योति देशपांडे के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर ने रिलीज होते ही पर्दे पर धूम मचा दी है।

फिल्म की घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी। इसकी एडवांस प्री-सेल्स का आंकड़ा पहले ही 3.5 करोड़ रुपये को पार कर चुका है और उम्मीद है कि फिल्म अपने शुरुआती दिन में दोहरे अंकों में कमाई करेगी। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स के फिल्म को लेकर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं।

वरुण की फिल्म में सलमान खान का धांसू कैमियो

फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फिल्म में सलमान खान के कैमियो की चर्चा शुरू हो गई है। हर तरफ सुपरस्टार के धांसू कैमियो को लेकर बातें हो रही हैं। बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं और जैकी श्रॉफ ने विलेन की भूमिका निभाई है। वहीं कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसी अभिनेत्रियां भी इसमें अहम रोल में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं सलमान खान। सुपरस्टार ने इसमें एजेंट भाईजान नाम का किरदार निभाया है।

 

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक्स (पहले ट्विटर) पर भी सिर्फ सलमान खान के ही गुणगान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म में सलमान खान की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर कपड़ा बंधा है और हाथों में रस्सी बंधी है। इसके बाद भी वह हवा में उड़ते हुए दुश्मनों की जमकर धुलाई करते हैं। इसे दखने के बाद पुष्पा 2 के क्लाइमैक्स की भी याद आ जाती है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ सीखो, क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का। फुल पैसा वसूल। मैं तो बस कैमियो देखने ही गया था।’

 

फिल्म के बारे में

फिल्म के चर्चा में आने के बाद से ही कहा जा रहा है कि यह साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की थेरी का हिंदी रीमेक है। एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने खुद माना था कि ये थेरी से प्रेरित है, लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। फिल्म में वरुण धवन के अलावा वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में हैं। बेबी जॉन का निर्देशन कैलीज ने किया है।

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Song: लुंगिये बिछाई देहीं का… पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना, रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा

Shilpa shetty के घर आया सेंटा, साथ लाया ढेर सारे गिफ्ट, बच्चों वियान और समीशा संग मनाया जश्न