Tag

best suspense thriller india

Browsing

OTT पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में, सीरीज उपलब्ध हैं। वीकेंड पर इन फिल्मों के जरिए आप घर बैठे अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। और अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको 2 घंटे 14 मिनट की एक ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर के बारे में बताते हैं, जिसे देखते-देखते आपके पसीने छूट जाएंगे।

अगर आप OTT पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन ये नहीं समझ आ रहा कि कौन सी फिल्म देखें जिसकी कहानी तो जबरदस्त हो ही, साथ ही इसमें शानदार एक्टिंग का तड़का भी हो। तो हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक फिल्म, जिसकी शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहानी आपको बेहद पसंद आएगी। ये एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का है। इस फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। तो चलिए इस शानदार कहानी से आपका परिचय करवाते हैं।

बोगनवेलिया है फिल्म का नाम

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘बोगनवेलिया‘ है, जो एक मलयालम साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म डायरेक्टर अमल नीरद हैं। जी हां ये वहीं डायरेक्टर हैं, जो बिग बी से लेकर बिलाल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म 17 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब आप इस फिल्म को OTT पर देख सकते हैं।

बोगनवेलिया में फहाद फासिल लीड रोल में हैं

‘बोगेनविलिया’ में पुष्पा स्टार फहाद फासिल लीड रोल में हैं तो आप ये तो समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म आपको कितना एक्साइटेड और एंटरटेन करने वाली है। उनके अलावा इस फिल्म में ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन जैसे कलाकार भी हैं। ये फिल्म 2 घंटे 24 मिनट की है। शुरुआत के 10-15 मिनट के बाद ही कहानी शुरू हो जाती है। फर्स्ट हाफ आपको बेहद इंप्रेस कर देगा, लेकिन सेकेंड हाफ आपको थोड़ा प्रेडिक्टेबल लग सकता है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे एवरेज प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन ओटीटी पर इसे बेहद पसंद किया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म कि कहानी में एक औरत का एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद धीरे धीरे उसकी यादाश्त जाने लगती है। इसके साथ ही शहर में तीन लड़कियां मिसिंग हो जाती हैं। उन तीनों लड़कियों को आखिरी बार उसी महिला के साथ देखा गया था। जिस खूंखार विलेन जो बहुत ही हैवान ने उन्हें उठाया है। पुलिस इस केस की जांच शुरू करती है और उस औरत से पूछताछ करती है। लेकिन उस महिला को कुछ भी याद नहीं आता।

आईएमडीबी रेटिंग

फिल्म की कहानी के साथ ही इस फिल्म कि सिनेमेटोग्राफर शानदार है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी को एक्साइटेड बनाने में मदद करता है। फिल्म कि IMDB रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 6.4 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Happy Birthday: कहने को स्टारकिड, लेकिन टैलेंट का खजाना निकले Farhan Akhtar, एक्टिंग से डायरेक्शन में रहे हिट

‘तारक मेहता…’ के ‘Roshan Sodhi’ की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, हालत देख फैंस परेशान