Nirahua Hit Bhojpuri Song: निरहुआ के कई गाने हैं, जो आए दिन यूट्यूब में छाए रहते हैं। लेकिन, उनके एक गाने का क्रेज है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। 2024 से 2025 आ गया और अब भी भोजपुरी सुपरस्टार का ये गाना हर तरफ छाया रहता है।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Dinesh Lal Yadav Nirahua जब भी कोई नया गाना लेकर आते हैं, देखते ही देखते यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए रहते हैं। लेकिन, उनके एक गाने का क्रेज है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। हम बात कर रहे हैं ‘मरून कलर सड़िया की’। 2024 चला गया और 2025 आ गया, लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘फसल’ का गाना मरून कलर सड़िया का जादू अब भी जस का तस है और लगातार फैंस का दिल जीत रहा है। यूट्यूब पर ये गाना अब भी ट्रेंड कर रहा है। वैसे भी Nirahua और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बेस्ट मानी जाती है और इस गाने में फिर दोनों की केमेस्ट्री दिल जीत रही है।
हिट है Nirahua का ये गाना
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म ‘फसल’ के गाने मरून कलर सड़िया का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है। कुछ समय पहले ही Nirahua की ये फिल्म रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी और इसका गाना भी खूब हिट हुआ। फिल्म को रिलीज हुए कई महीने हो गए हैं और अब भी ये गाना फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिन पर दिन इस गाने के व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं।
लगातार बढ़ रहे हैं व्यूज
गाने को भोजपुरिया फैंस के बीच कितना पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 229 मिलियन यानी 23करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन अब भी इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे मरून कलर की साड़ी में बेहद सिंपल से अंदाज में नजर आ रही हैं और निरहुआ ने नीला कुर्ता, सफेद धोती और गले में गमछा डाला है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।
गाने पर यूजर्स के रिएक्शन
भोजपुरी गाने मरून कलर सड़िया पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘घर के तना और नीलकमल के गाना सीधे दिल पर लागेला।’ एक और ने लिखा- ‘बहुत दिनों बाद इतना मीठा और प्यारा गाना सुना, बेहद शानदार।’एक और लिखता है- ‘ऐसे और भी गाने भोजपुरी में बनने चाहिए।’