Tag

bigg boss 18 contestants

Browsing

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में एक-दो नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट होस्ट सलमान खान के निशाने पर रहे, जिन्हें सुपरस्टार ने उनके गेम को लेकर आईना दिखाया। इसी बीच सलमान के सामने ही एक कंटेस्टेंट ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठा दिए, जिस पर कंटेस्टेंट को खुद सुपरस्टार ने अपने अंदाज में जवाब दिया।

बिग बॉस 18 हाउस अब जंग का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े तो आम बात है, अब ये कंटेस्टेंट अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रिश्तों को ताक पर रखकर गेम खेल रहे हैं। जिसे लेकर ‘वीकेंड का वार’ में भी सवाल उठने तय थे। बिग बॉस 18 का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा।

सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार के कई वीडियो सुर्खियों में हैं, जिनमें से एक में करण वीर मेहरा को विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर तंज कसते देखा जा सकता है। जिसका विवियन या अविनाश ने नहीं बल्कि सलमान खान ने जवाब दिया, वो भी बेहद करारे अंदाज में।

करण वीर ने अविनाश को किया टारगेट

वीकेंड का वार के दौरान करण वीर मेहरा अविनाश मिश्रा पर तंज करते हुए कहते हैं- ‘अविनाश की एक चीज है, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने अब राशन के झगड़ों पर बोलना बंद कर दिया है। वह थोड़ा ग्रो अप हो गया है। मैं कितने दिनों से उसे यही बात बोलता आ रहा हूं कि ग्रो अप एंड फोकस। वो फोकस अब तेरा छूट गया है और तू विलेन से साइड में आकर खड़ा हो गया है।’

करण ने विवियन-अविनाश की दोस्ती पर कसा तंज

इसके बाद करण वीर, विवियन और अविनाश को निशाने पर लेते हैं और कहते हैं- ‘मिश्रा मेरा ये ले आओ, मेरा वो काम कर दो। मैंने आज तक मिश्रा को ये कहते नहीं सुना कि विवियन मेरा ये काम कर दो। दोस्ती ना दोनों तरफ से निभाई जाती है। एक तरफ से नहीं। एक तरफ से जो निभाई जाती है वो मालिक और नौकर होता है।

मैं एक बात कहूंगा, उसकी आंख में इतनी दिक्कत थी, फिर भी विवियन ने उससे कहा कि जिम करवा। उसने कहा- भाई चार-पांच एक्सरसाइज बता दूंगा, तू खुद कर ले। वो बेचारा जैकेट में सूजी आंखों के बाद भी उसे वर्कआउट करा रहा था।’

नॉमिनेशन टास्क में भी विवियन से भिड़ेंगे करण वीर

करण वीर मेहरा की इस बात पर सलमान खान करारा जवाब देते हैं। करण वीर को रोकते हुए सलमान खान कहते हैं- ‘करण उसको ना दोस्ती कहते हैं।’ इस पर विवियन ताली बजाते हैं और कहते हैं, ‘दोस्ती की बातें तू तो ना कर।’ दूसरी तरफ अब नॉमिनेशन टास्क में भी करण वीर और विवियन के बीच कहासुनी होती दिखेगी। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें करण, विवियन को दोगला कहते हैं। इसके जवाब में अविनाश ने करण पर निशाना साधा और उन्हें करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें

Shakti Kapoor: जब 90 के टॉप विलेन ने की हीरो बनने की नाकाम कोशिश, प्रोड्यूसर-दर्शक सब हुए ‘जख्मी’, 15 मिनट में हटी फिल्म!

Australia में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Bigg Boss 18 नवंबर 25 एपिसोड: घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। वहीं, नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों की दोस्ती की परीक्षा भी हुई। इस दौरान अविनाश मिश्रा ने ईशान सिंह को बचाने के पीछे की वजह बताते हुए दिल का हाल भी बता दिया।

Bigg Boss 18 के घर में जबरदस्त नया ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो के घरवालों को अपनी इम्यूनिटी के लिए लड़ते देखा गया, लेकिन उनके लिए उन्हें कीमत चुकानी होगी। खुद को बचाने के लिए उन्हें अपनी दोस्ती को दांव पर लगना होगा। कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब बिग बॉस एक मुश्किल नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं। इसमें घर में बने रिशतों को चुनौती देते हुए, कंटेस्टेंट्स को वफादारी और इम्यूनिटी की पतली रस्सी पर चलना होगा और अपने दोस्त को नॉमिनेट करना पड़ेगा।

करण वीर मेहरा और तजिंदर बग्गा हुए नॉमिनेट

बिग बॉस कंफेशन रूम में देखने को मिलेगा कि घर में करण वीर और तजिंदर नॉमिनेशन टास्क के दौरान फैसला नहीं ले पाते हैं। इसलिए, खेल के नियम के अनुसार दोनों को नॉमिनेट किया जाता है।

विवियन डीसेना हुए नॉमिनेट

शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। इसी वजह से विवियन खुद को नॉमिनेट करते हुए अपने दोस्त को बचाने का फैसला करते हैं। जब शिल्पा ने उनसे इस फैसले के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका रिश्ता मायने रखता है।

श्रुतिका अर्जुन ने दोस्ती के लिए किया त्याग

एक नए प्रोमो में, बिग बॉस ने एक नई चुनौती रखी। नॉमिनेशन टास्क दोस्तों के बीच था। टास्क के लिए श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग को बुलाया गया था। श्रुतिका ने अपनी दोस्त से लड़ाई की और खुद को नॉमिनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आईं। ‘बधाई दो’ की एक्ट्रेस श्रुतिका के लिए नॉमिनेट होने के लिए तैयार थीं। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को अपनी दोस्ती को खतरे में डालना पड़ा। शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच लड़ाई हुई और श्रुतिका अर्जुन ने खुद को नॉमिनेट किया।

अविनाश मिश्रा ने किया प्यार का इजहार

‘बिग बॉस 18’ के घर में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की तिकड़ी रविवार को एलिस कौशिक के एलिमिनेशन के साथ टूट गई। इसके बाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान इमोशनल होते हुए अविनाश ने कहा कि वह सिर्फ ईशान के लिए यह करना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए जो फील करते हैं वो किसी के लिए नहीं करते हैं। दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगते हैं और रात में सोते वक्त अपनी रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते हैं मुझे दुनिया से मतलब नहीं है। हम दोनों का रिश्ता जरूरी है।

यह भी पढ़ें

एआर रहमान से लिंक-अप की अफवाहों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में बताई रिश्ते की सच्चाई

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो हैप्पी फैमिली है