Tag

Bigg boss 18 episode

Browsing

‘Bigg Boss 18’ के 13वें हफ्ते में पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर से बाहर होने के बाद जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है। बीते एपिसोड में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।

Bigg Boss 18‘ ने नए साल के पहले हफ्ते में ही धूम मचा दी। सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन के 06 जनवरी, 2025 के एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत हुई। शो में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच में जमकर बहस होते दिखाई दी तो वहीं विवियन डीसेना और शिल्पा सिडोकर के बीच में टक्कर देखने को मिली। बेहतरीन ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के लिए मशूहर ये शो अब एक और वजह से चर्चा में है। Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान एक पूरी टीम को नॉमिनेट किया जाएगा।

करण वीर-चाहत पांडे में हुई लड़ाई

बातों ही बातों में श्रुतिका और रजत की लड़ाई हो जाती है। दोनों के बीच पड़े हुए कपड़ों को लेकर काफी देर तक बहसबाजी होती है। इसके बाद घरवाले वॉशरूम एरिया में हल्की-फुल्की मस्ती करते हैं। वहीं विवियन, ईशा और अविनाश आपस में बातें करते हैं कि अब एक टीम की तरह गेम नहीं खेलेंगे तो कब खेलेंगे। तीनों को काफी दिनों बाद इस तरह बात करते देखा गया।

एक पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

Bigg Boss 18‘ के अपकमिंग एपिसोड में दो टीम के बीच घर में टास्क होने वाला है, जिसके बाद घरवालों के बीच खतरनाक लड़ाई हो जाती है। वहीं बिग बॉस के मना करने के बाद भी सभी लोग एक-दूसरे से नियम तोड़ते हुए लड़ाई करने लगते हैं और बिग बॉस घर में विवयन की टीम को नॉमिनेट कर देते हैं। वहीं आज देखने को मिलता है कि विवियन ने कहा था कि दूसरा ग्रुप उन्हें तोड़ने में लगा हुआ है। रात को करण, श्रुतिका, चुम और शिल्पा आपस में बैठकर इसी बारे में बातें करते दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें

एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत पलटी और बन गए सुपरस्टार

‘Animal’ के Ranbir बने Himesh Reshammiya, धांय-धांय चलाई गोलियां, नई फिल्म के ट्रेलर में दिखा खूंखार रूप