Tag

Bigg Boss 18 latest episode

Browsing

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड में चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस तब शांत हो जाती हैं, जब करण वीर मेहरा एनिवर्सरी केक का जिक्र करते हैं और उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में ताना मारते हैं। जिसके बाद अभिनेत्री उन पर भड़क उठती हैं।

Bigg Boss 18 के इस वीकेंड का वार में भरपूर हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड की भी चर्चा होती है। होस्ट सलमान खान चाहत पांडे को उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर कन्फ्रंट करते हैं और उनसे सवाल करते हैं। वह चाहत पांडे की एक फोटो दिखाते हैं, जिसमें अभिनेत्री एक एनिवर्सरी केक के साथ पोज करती दिखाई देती हैं, जिसमें ‘5 साल के रिलेशनशिप’ का जिक्र होता है। लेकिन, एक्ट्रेस ने यह दावा करते हुए रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन किया कि केक उनका नहीं था, और उनकी को-एक्ट्रेस अपनी सालगिरह मना रही थीं।

करणवीर मेहरा के मजाक से नाराज हुईं चाहत

उन्होंने दावा किया कि वह केवल फोटो के लिए केक के साथ पोज दे रही थीं। इसी के साथ चाहत पांडे ने दावा किया कि वह किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं हैं। लेकिन, अब उनका कथित रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में भी चर्चा का विषय बन गया है। Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में करण वीर मेहरा को फिर से इस विषय को उठाते देखा गया। वह चाहत से बात करते हुए ‘दोस्त की सालगिरह’ के बारे में एक जोक करते हैं, जो चाहत के कथित बॉयफ्रेंड के बारे में टॉन्ट लगता है। इस पर चाहत भड़क उठीं।

करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे पर किया कमेंट

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में चाहत पांडे को गार्डन एरिया में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और करण वीर मेहरा के साथ बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान चाहत अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती हैं और कहती हैं- ‘जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की कमाई है।’ चाहत की ये बात सुनकर करण वीर ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके कथित रिश्ते पर कमेंट करते हैं।

करण वीर मेहरा के ताने से चाहत पांडे भड़क गईं

करणवीर ने ‘एनिवर्सरी केक’ का जिक्र किया और सवाल किया कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय था? करण चाहत को चिढ़ाते हुए पूछते हैं- “इतना काम, फिर आपके दोस्त को सालगिरह मनाने का समय मिला था?” करणवीर की बात सुनकर चाहत भड़क उठती हैं और अपना संतुलन खो बैठती हैं। चाहत कहती हैं- “आप उसकी टेंशन मत लो। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती, नहीं तो मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है।” इसके बाद वह रोते हुए नजर आईं और करण वीर के ताने से परेशान होकर आस-पास रखी चीजें फेंकती नजर आईं।

चाहत पांडे के रिलेशनशिप की कॉन्ट्रोवर्सी

ये तब सब शुरू हुआ जब चाहत पांडे की मां भावना ने फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। वह अविनाश मिश्रा की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना करती नजर आईं और उन्होंने चाहत के रिलेशनशिप में होने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी (चाहत) का कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और चाहत बिना किसी सवाल के उस लड़के से शादी कर लेंगी, जिससे उनकी मां कहेंगी। भावना कहती हैं- ‘मैं अपनी बेटी को एक अंधे लड़के का हाथ पकड़ के शादी करवा दूं, फिर भी वो ना नहीं बोलेगी।’

चाहत पांडे की एनिवर्सरी केक वाली फोटो

इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे की वो तस्वीर दिखाई, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ पोज कर रही थीं। जिस पर ‘हैप्पी एनिवर्सरी माय लव’ लिखा था। लेकिन, चाहत पांडे ने रिलेशनशिप में होने के सभी दावों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये उनकी एक को-एक्टर का केक था, जिसके साथ वह पोज कर रही थीं।

यह भी पढ़ें

Ram Charan की ‘Game Changer’ के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, 2 फैंस की हुई मौत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान का हुआ तलाक, विद्या को हुई जेल

टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18’ में चल रहे फैमिली वीक के बीच श्रुतिका के पति अर्जुन राज और उनके 12 साल के बेटे आरव ने घर में एंट्री की। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन एक गलती हो गई, जिसके बाद घरवालें उसका सोपर्ट करते दिखाई दिए है।

Bigg Boss 18‘ का 03 जनवरी 2025 का एपिसोड काफी इमोशनल और ड्रामा से भरा हुआ रहा है। फैमिली वीक ने कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। होस्ट सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन ने जैसे ही अपने पति को घर में एंट्री करते देखा तो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और बिग बॉस के मना करने के बाद गलती कर बैठीं। इसके बाद जो हुआ वह जान आपको बहुत खुशी होने वाली है।

श्रुतिका ने पति के लिए तोड़ा बिग बॉस का नियम

बिग बॉस ने श्रुतिका से घर में अर्जुन के आने पर फ़्रीज रहने को कहा था। हालांकि, सभी को पता था कि वह अपने पति को देख बेकाबू हो जाएगी। वह बिग बॉस से बिना आदेश लिए ही अपने पति को कसकर गले लगा लेती है। वे एक-दूसरे से मिलने के बाद भावुक हो जाते हैं। बाद में, सभी घरवाले अर्जुन से मिलते हैं। इसके बाद बिग बॉस बोलते है कि अब राशन तो नहीं मिलने वाला है तो विवियन और करणवीर कहते हैं कि इसलिए हमने इस बात की जिम्मेदारी नहीं ली थी। ऐसे में सभी बच जाते हैं। वहीं श्रुतिका का पति कहता है कि वह चुम दरंग से बहुत जलता है क्योंकि वह उसकी पत्नी के बहुत करीब है।

करण वीर की बहन की हुई एंट्री

बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की बहन की भी एंट्री देखने को मिलती है। उसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह शिल्पा शिरोडकर से कहती है कि वह करण को अपने लिए कुछ करने के लिए कहे।

चुम दरंग की मां ने करण की तारीफ

चुम दरंग की मां घर में आती है और अपनी बेटी से मिलती है। दोनों को इस दौरान इमोशनल होते हुए देखा जाता है। बाद में, वह करण वीर मेहरा से मिलती है। वे एक-दूसरे के साथ कुछ मजेदार पल बिताते दिखाई देते हैं।

मां के सामने रो पड़ी कशिश कपूर

कशिश ने अपनी मां के साथ घर के अनुभवों के बारे में बातचीत की। कशिश कपूर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें पता है हम टॉप 5 में नहीं होंगे चाहे कितने भी योग्य हों। हम नहीं होंगे टॉप में। यहां राजा का बेटा ही राजा बनता है। पूरी दुनिया ऐसी ही है। चाणक्य नीति एक बार ही चली थी चाणक्य के टाइम पे।’

यह भी पढ़ें

Bollywood: 16 फिल्मों में बनीं देवी, ग्लैमरस रोल में भी रहा जलवा, बाद में कहलाईं ‘बॉलीवुड की मां’

प्यार इजहार और तकरार वाली फिल्मों के बीच भूल न जाना ‘सत्या’, कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ होगी री-रिलीज