Tag

bigg boss 18

Browsing

Bigg Boss 18 जनवरी 16 एपिसोड अपडेट: करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा से लेकर ईशा सिंह तक सभी फाइनलिस्ट अपनी बिग बॉस सीजन 18 की जर्नी देख इमोशनल होते दिखाई दिए।

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो का विनर कौन होगा। फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर एलिमिनेट हो गईं। वहीं करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने। आज रात (16 जनवरी) के एपिसोड में करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और बाकी फाइनलिस्ट बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी वीडियो देखकर भावुक होते दिखाई दिए।

अविनाश मिश्रा का दिखा जलवा

अविनाश मिश्रा का गार्डन एरिया में उनके फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। वह अपनी जर्नी वीडियो देख खुशी से झूमने लगे और मंच पर शर्ट उतार दी। बिग बॉस बताते हैं कि उन्हें घर का विलेन कहा जाता था, लेकिन वह हीरो हैं। अविनाश की टोंड बॉडी देख बिग बॉस उनकी तारीफ करते हैं। वह अपनी शर्ट उतारते हैं और अपने एब्स दिखाते हैं।

करण वीर मेहरा की आंखें हुई नम

करण वीर मेहरा भी अपनी जर्नी वीडियो देखने के लिए गार्डन एरिया में जाते हैं। दर्शक उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे इस शो को द करण वीर मेहरा शो कहते हैं। स्क्रीन पर सभी पलों को देखने के बाद करण वीर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

ईशा सिंह हुईं इमोशनल

ईशा सिंह अपनी बिग बॉस जर्नी का वीडियो देखने के बाद भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वह अपनी बातों से दर्शकों का दिल जीत लेती है। बिग बॉस कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रहती हैं और इसलिए उन्हें लोग पसंद करते हैं। वह बिग बॉस को यह जर्नी दिखाने के लिए धन्यवाद कहती है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे होगा। दिग्विजय राठी को छोड़कर सभी प्रतियोगियों फिनाले की रात में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

Mahakumbh 2025: अघोरी बनने के लिए देनी होती हैं ये 3 कठिन परीक्षाएं, मृत्यु और जीवन दोनों लगते हैं दांव पर

‘Bigg Boss 18’ का फिनाले अब करीब आ गया है। इसी के चलते शो में टिकट टू फिनाले का आयोजन किया गया। इसमें तीन कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए। इसके बाद जो हुआ वो बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

Bigg Boss 18‘ में टिकट टू फिनाले टास्क कराया गया। टिकट टू फिनाले की दावेदारी पेश करते तीन घर वाले नजर आए। इस गेम के दौरान घर का माहौल बदल गया। खूब तमाशों के बीच ये टास्क पूरा किया गया। इसके बाद दो सदस्यों की दावेदारी तय हुई और उनके बीच फाइनल खेल खेला गया। घर वाले इस खेल के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

इसके लिए एक अंडे वाले टास्क को चुना गया। रजत दलाल अंडावाले बने। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे इस खेल के संचालक रहे। ये तीनों ही कंटेस्टेंट बाहर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि अगले हफ्ते डबल एविक्शन होगा, जिसमें से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे। ऐसे में खतरे की दो तलवारें लटक रही हैं।

शुरू हुआ खेल

Bigg Boss 18‘ के घर में बचे सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में एक जगह पर इकट्ठा किया जाता है। दूसरी ओर थोड़ी ही दूरी पर एक अंडे की टोकरी रखी गई। तीन नॉमिनेटेड सदस्यों को छोड़कर बाकी के घरवालों ने अपनी दावेदारी पेश की। उन्हें दौड़ लगाकर उस डलिया तक पहुंचना था और फिर अंडे निकालकर उसे रजत दलाल को देने थे। इसके बाद उस पर नाम लिखना था। इस खेल में शिल्पा शुरू में ही बाहर हो गईं, विवियन, करण और अविनाश ही तेजी से भागकर पहले अंडे तक पहुंच सके।

करण ने दिया बलिदान

करण वीर मेहरा खेल में भले ही शानदार थे, लेकिन उन्होंने अंडे पर अपना नहीं बल्कि चुम दरांग का नाम लिखवाया। उन्होंने पांच राउंड में सात अंडे निकाले थे और विवियन ने भी कुल 7 अंडों निकाले और उन पर अपना नाम दर्ज कराया। अविनाश ने 3 अंडे हासिल किए थे। ऐसे में वो दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं बन पाए। इसी खेल के बीच ही करण को धक्का भी लगता है।

विवियन उसे धक्का देते नजर आते हैं, जिससे वो गिर जाता है। इसके बाद वो फेर तरीके से खेल खेलने के लिए कहता है। अविनाश भी इस दौरान उस पर बिफर जाते हैं और कहते हैं कि वो तभी तक फेयर रहेंगे जब तक वो फेयर रहेगा। इस पर करण कहते हैं कि अविनाश यही पर तू बिग बॉस हार गया।

नहीं मिला पहला फाइनलिस्ट

वैसे इस विवाद के बाद अगला राउंड शुरू होता है। इसमें विवियन और चुम हिस्सा लेते हैं। दोनों को इस बार अलग-अलग रंग की ईंट इकट्ठा करनी थी। जहां विवियन के हिस्से गोल्डन रंग की ईंट आती हैं तो वहीं चुम को सिल्वर कलर की ईंट मिलती हैं। खेल ऐसा था कि जो ज्यादा ईंट इकट्ठा कर सकेगा वो जीत जाएगा। ऐसे में चुम के पास कम ईंट इकट्ठा हो सकीं और विवियन ज्यादा ईंट जमाकर के खेल जीत लिया।

इसके बाद भी वो फेयर के जाल में उलझ गए। टास्क जीत लेने के बाद भी विवियन ने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो खेल के दौरान अग्रेसिव रहे इसलिए टिकट टू फिनाले नहीं लेंगे। ऐसे में चुम को टिकट टू फिनाले का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने भी ठुकरा दिया। ऐसे में कोई भी फिनाले वीक में नहीं पहुंच सका। अभी भी शो को अपना पहला फाइनलिस्ट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें

कहानी जो बदल देगी आपकी जिंदगी, दुनियाभर के राष्ट्रपतियों की फेवरेट रही ये किताब, अब Netflix पर आ गई है सीरीज

Bigg Boss 18: चाहत पांडे पर कमेंट कर बुरे फंसे करणवीर, आगबबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड में चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस तब शांत हो जाती हैं, जब करण वीर मेहरा एनिवर्सरी केक का जिक्र करते हैं और उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में ताना मारते हैं। जिसके बाद अभिनेत्री उन पर भड़क उठती हैं।

Bigg Boss 18 के इस वीकेंड का वार में भरपूर हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड की भी चर्चा होती है। होस्ट सलमान खान चाहत पांडे को उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर कन्फ्रंट करते हैं और उनसे सवाल करते हैं। वह चाहत पांडे की एक फोटो दिखाते हैं, जिसमें अभिनेत्री एक एनिवर्सरी केक के साथ पोज करती दिखाई देती हैं, जिसमें ‘5 साल के रिलेशनशिप’ का जिक्र होता है। लेकिन, एक्ट्रेस ने यह दावा करते हुए रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन किया कि केक उनका नहीं था, और उनकी को-एक्ट्रेस अपनी सालगिरह मना रही थीं।

करणवीर मेहरा के मजाक से नाराज हुईं चाहत

उन्होंने दावा किया कि वह केवल फोटो के लिए केक के साथ पोज दे रही थीं। इसी के साथ चाहत पांडे ने दावा किया कि वह किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं हैं। लेकिन, अब उनका कथित रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में भी चर्चा का विषय बन गया है। Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में करण वीर मेहरा को फिर से इस विषय को उठाते देखा गया। वह चाहत से बात करते हुए ‘दोस्त की सालगिरह’ के बारे में एक जोक करते हैं, जो चाहत के कथित बॉयफ्रेंड के बारे में टॉन्ट लगता है। इस पर चाहत भड़क उठीं।

करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे पर किया कमेंट

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में चाहत पांडे को गार्डन एरिया में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और करण वीर मेहरा के साथ बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान चाहत अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती हैं और कहती हैं- ‘जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की कमाई है।’ चाहत की ये बात सुनकर करण वीर ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके कथित रिश्ते पर कमेंट करते हैं।

करण वीर मेहरा के ताने से चाहत पांडे भड़क गईं

करणवीर ने ‘एनिवर्सरी केक’ का जिक्र किया और सवाल किया कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय था? करण चाहत को चिढ़ाते हुए पूछते हैं- “इतना काम, फिर आपके दोस्त को सालगिरह मनाने का समय मिला था?” करणवीर की बात सुनकर चाहत भड़क उठती हैं और अपना संतुलन खो बैठती हैं। चाहत कहती हैं- “आप उसकी टेंशन मत लो। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती, नहीं तो मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है।” इसके बाद वह रोते हुए नजर आईं और करण वीर के ताने से परेशान होकर आस-पास रखी चीजें फेंकती नजर आईं।

चाहत पांडे के रिलेशनशिप की कॉन्ट्रोवर्सी

ये तब सब शुरू हुआ जब चाहत पांडे की मां भावना ने फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। वह अविनाश मिश्रा की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना करती नजर आईं और उन्होंने चाहत के रिलेशनशिप में होने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी (चाहत) का कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और चाहत बिना किसी सवाल के उस लड़के से शादी कर लेंगी, जिससे उनकी मां कहेंगी। भावना कहती हैं- ‘मैं अपनी बेटी को एक अंधे लड़के का हाथ पकड़ के शादी करवा दूं, फिर भी वो ना नहीं बोलेगी।’

चाहत पांडे की एनिवर्सरी केक वाली फोटो

इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे की वो तस्वीर दिखाई, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ पोज कर रही थीं। जिस पर ‘हैप्पी एनिवर्सरी माय लव’ लिखा था। लेकिन, चाहत पांडे ने रिलेशनशिप में होने के सभी दावों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये उनकी एक को-एक्टर का केक था, जिसके साथ वह पोज कर रही थीं।

यह भी पढ़ें

Ram Charan की ‘Game Changer’ के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, 2 फैंस की हुई मौत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान का हुआ तलाक, विद्या को हुई जेल

‘Bigg Boss 18’ के 13वें हफ्ते में पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर से बाहर होने के बाद जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है। बीते एपिसोड में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।

Bigg Boss 18‘ ने नए साल के पहले हफ्ते में ही धूम मचा दी। सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन के 06 जनवरी, 2025 के एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत हुई। शो में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच में जमकर बहस होते दिखाई दी तो वहीं विवियन डीसेना और शिल्पा सिडोकर के बीच में टक्कर देखने को मिली। बेहतरीन ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के लिए मशूहर ये शो अब एक और वजह से चर्चा में है। Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान एक पूरी टीम को नॉमिनेट किया जाएगा।

करण वीर-चाहत पांडे में हुई लड़ाई

बातों ही बातों में श्रुतिका और रजत की लड़ाई हो जाती है। दोनों के बीच पड़े हुए कपड़ों को लेकर काफी देर तक बहसबाजी होती है। इसके बाद घरवाले वॉशरूम एरिया में हल्की-फुल्की मस्ती करते हैं। वहीं विवियन, ईशा और अविनाश आपस में बातें करते हैं कि अब एक टीम की तरह गेम नहीं खेलेंगे तो कब खेलेंगे। तीनों को काफी दिनों बाद इस तरह बात करते देखा गया।

एक पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

Bigg Boss 18‘ के अपकमिंग एपिसोड में दो टीम के बीच घर में टास्क होने वाला है, जिसके बाद घरवालों के बीच खतरनाक लड़ाई हो जाती है। वहीं बिग बॉस के मना करने के बाद भी सभी लोग एक-दूसरे से नियम तोड़ते हुए लड़ाई करने लगते हैं और बिग बॉस घर में विवयन की टीम को नॉमिनेट कर देते हैं। वहीं आज देखने को मिलता है कि विवियन ने कहा था कि दूसरा ग्रुप उन्हें तोड़ने में लगा हुआ है। रात को करण, श्रुतिका, चुम और शिल्पा आपस में बैठकर इसी बारे में बातें करते दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें

एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत पलटी और बन गए सुपरस्टार

‘Animal’ के Ranbir बने Himesh Reshammiya, धांय-धांय चलाई गोलियां, नई फिल्म के ट्रेलर में दिखा खूंखार रूप

‘Bigg Boss 18’ के पहले ‘Bigg Boss Tamil 8’ के पहले फाइनलिस्ट का ऐलान हो चुका है। साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने वाइल्डकार्ड प्रतियोगी रेयान को टिकट टू फिनाले सौंप है। अब रेयान पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं।

विजय सेतुपति द्वारा होस्ट किया जा रहा Bigg Boss Tamil 8 जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे और भी रोमांचक होता जा रहा है। जहां एक तरफ सलमान खान का शो ‘Bigg Boss 18‘ चर्चा में बना हुआ है तो वहीं अब शो में अब ‘बिग बॉस तमिल 8’ अपने पहले फाइनलिस्ट को लेकर खबरों में बने हुए हैं।

शो केवल कुछ ही कंटेस्टेंट्स बचे हैं, ऐसे में शो में सर्वाइवल गेम और भी मुश्किल हो गया है क्योंकि उन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। जैसा कि दर्शक जानते हैं। इस हफ्ते घर में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क हुआ था। अब बि बॉस के नए प्रोमो में, निर्माताओं ने विजेता के नाम का खुलासा किया।

Bigg Boss Tamil 8 के पहले फाइनलिस्ट

सभी कंटेस्टेंट्स में से, वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट रेयान ने टास्क जीता है और टिकट टू फिनाले हासिल किया है। होस्ट विजय सेतुपति खुद रेयान को उनकी जीत के लिए सम्मानित करने Bigg Boss Tamil 8 के घर में पहुंचे। निर्माताओं द्वारा उनकी जीत का प्रोमो जारी करने के तुरंत बाद, नेटिजेंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार एक प्रतियोगी ने केवल एक सप्ताह तक अच्छा खेला और फाइनलिस्ट बन गया, जिससे अन्य प्रतिभाशाली प्रतियोगी जैसे कि पावी या अरुण या विशाल या दीपक या जैक जिन्होंने फिनाले चरण को हारने के लिए 80 दिन की कड़ी मेहनत की थी, वे दुखी होंगे.. रेयान ने केवल पिछले एक सप्ताह के लिए अपनी मेहनत की है।’

रानाव हुए घर से बेघर

हाल ही में, खतरे के क्षेत्र में प्रतियोगियों के बीच सबसे कम वोट प्राप्त करने के बाद रानाव को शो से बाहर कर दिया गया था। अपने एलिमिनेशन के बाद, वह मंच पर मेजबान विजय सेतुपति के साथ दिखाई दिए और अपने साथी घरवालों के बारे में बात की। ‘Bigg Boss Tamil 8‘ में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स घर के अंदर थे। ये शो 6 अक्टूबर से शुरू हुआ था जो डिज्नी+ हॉटस्टार तमिल पर भी देख जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Om Puri Death Anniversary: ओम पुरी के वो आइकॉनिक किरदार, जिन्हें भुला पाना है मुश्किल

खुले बाल, चेहरे पर मुस्कान लिए Radhika Merchant ने श्रीनाथजी के दरबार में झुकाया सिर, सादगी से लूटी महफिल

टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18’ में चल रहे फैमिली वीक के बीच श्रुतिका के पति अर्जुन राज और उनके 12 साल के बेटे आरव ने घर में एंट्री की। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन एक गलती हो गई, जिसके बाद घरवालें उसका सोपर्ट करते दिखाई दिए है।

Bigg Boss 18‘ का 03 जनवरी 2025 का एपिसोड काफी इमोशनल और ड्रामा से भरा हुआ रहा है। फैमिली वीक ने कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। होस्ट सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन ने जैसे ही अपने पति को घर में एंट्री करते देखा तो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और बिग बॉस के मना करने के बाद गलती कर बैठीं। इसके बाद जो हुआ वह जान आपको बहुत खुशी होने वाली है।

श्रुतिका ने पति के लिए तोड़ा बिग बॉस का नियम

बिग बॉस ने श्रुतिका से घर में अर्जुन के आने पर फ़्रीज रहने को कहा था। हालांकि, सभी को पता था कि वह अपने पति को देख बेकाबू हो जाएगी। वह बिग बॉस से बिना आदेश लिए ही अपने पति को कसकर गले लगा लेती है। वे एक-दूसरे से मिलने के बाद भावुक हो जाते हैं। बाद में, सभी घरवाले अर्जुन से मिलते हैं। इसके बाद बिग बॉस बोलते है कि अब राशन तो नहीं मिलने वाला है तो विवियन और करणवीर कहते हैं कि इसलिए हमने इस बात की जिम्मेदारी नहीं ली थी। ऐसे में सभी बच जाते हैं। वहीं श्रुतिका का पति कहता है कि वह चुम दरंग से बहुत जलता है क्योंकि वह उसकी पत्नी के बहुत करीब है।

करण वीर की बहन की हुई एंट्री

बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा की बहन की भी एंट्री देखने को मिलती है। उसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह शिल्पा शिरोडकर से कहती है कि वह करण को अपने लिए कुछ करने के लिए कहे।

चुम दरंग की मां ने करण की तारीफ

चुम दरंग की मां घर में आती है और अपनी बेटी से मिलती है। दोनों को इस दौरान इमोशनल होते हुए देखा जाता है। बाद में, वह करण वीर मेहरा से मिलती है। वे एक-दूसरे के साथ कुछ मजेदार पल बिताते दिखाई देते हैं।

मां के सामने रो पड़ी कशिश कपूर

कशिश ने अपनी मां के साथ घर के अनुभवों के बारे में बातचीत की। कशिश कपूर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें पता है हम टॉप 5 में नहीं होंगे चाहे कितने भी योग्य हों। हम नहीं होंगे टॉप में। यहां राजा का बेटा ही राजा बनता है। पूरी दुनिया ऐसी ही है। चाणक्य नीति एक बार ही चली थी चाणक्य के टाइम पे।’

यह भी पढ़ें

Bollywood: 16 फिल्मों में बनीं देवी, ग्लैमरस रोल में भी रहा जलवा, बाद में कहलाईं ‘बॉलीवुड की मां’

प्यार इजहार और तकरार वाली फिल्मों के बीच भूल न जाना ‘सत्या’, कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ होगी री-रिलीज

Bigg Boss 18 अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। दिन पर दिन घर के अंदर तनाव बढ़ता जा रहा है। बीते रोज बिग बॉस के सेट पर कंगना रनौत भी अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। यहां कंगना ने करणवीर मेहरा को वर्तमान में टॉप कंटेस्टेंट बताया है।

टीवी की दुनिया का बेहद पॉपुलर रियालिटी शो ‘Bigg Boss 18‘ अपने 87 दिनों का सफर तय कर चुका है। अब घर में केवल 10 कंटेस्टेंट रह गए हैं। बीते रोज बिग बॉस के सेट पर कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। यहां कंगना रनौत ने करणवीर मेहरा को बिग बॉस-18 का वर्तमान में टॉप कंटेस्टेंट बताया है।

करणवीर मेहरा भले ही अब टॉप कंटेस्टेंट्स में गिने जाने लगे हैं, लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल रहा है। करणवीर मेहरा को Bigg Boss 18 के शुरुआती दिनों में खूब मलालत झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं लोगों ने करणवीर मेहरा को बिना रीढ की हड्डी वाला इंसान तक बता दिया था। अब करणवीर ने दमदार वापसी की है और टॉप कंटेस्टेंट बन गए हैं।

अब इस हफ्ते हो सकता है बड़ा एविक्शन

Bigg Boss 18 का सफर अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश करने वाला है। बीते हफ्ते शो से सारा खान को बाहर कर दिया गया था। अब घर में केवल 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। जिसमें कलर्स के लाड़ले एक्टर कहे जाने वाले विवियन डीसेना को भी करणवीर ने पीछे छोड़ दिया है। बीते रोज बिग बॉस-18 के सेट पर कंगना रनौत ने खुद इसका खुलासा किया है। जिसमें कंगना ने बताया कि करणवीर मेहरा वर्तमान में शो के टॉप कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की घर के अंदर अच्छी दोस्ती है और दोनों ही दमदार कंटेस्टेंट है।

शो में इन घरवालों के बीच चल रही जंग

बता दें कि Bigg Boss 18 के घर में अब केवल 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और इस हफ्ते भी इविक्शन होने वाला है। वर्तमान में बिग बॉस-18 के घर के अंदर टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा घर के अंदर कशिश कपूर, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और श्रुतिका के बीच जंग देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किसकी विदाई होती है।

यह भी पढ़ें

पुरानी गाड़ी पर GST कैलकुलेशन को लेकर चकरा रहा है दिमाग, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

Madhya Pradesh: घर में मिलीं सोने चांदी की ईंटें, नोटों का पहाड़, जानिए कौन है धनकुबेर सौरभ शर्मा?

Bigg Boss 18 के बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच खतरनाक बहस देखने को मिली, जिस के बाद से दोनों चर्चा में हैं। उनकी जिस बात पर अनबन हुई वह जान आपको झटका लगने वाला है।

Bigg Boss 18 के पिछले एपिसोड में, सारा अरफीन खान और करण वीर मेहरा के बीच टाइम गॉड टास्क के दौरान हाथापाई हो गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे माफी भी मांगी और उन्हें यह भी कहते हुए सुना गया, ‘अगर मुझे कुछ बड़ा करना पड़ा तो मैं अपने वकीलों को बुलाऊंगी।’ सारा ने Bigg Boss से न्याय की मांग करते हुए करण वीर पर उसने धक्का देने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा इस घटना के बारे में बातचीत करते नजर आए। जहां उनकी बातचीत खतरनाक लड़ाई में बदल गई।

करण-सारा के मामले में कूदे रजत दलाल

बेडरूम एरिया में रजत दलाल ने अविनाश मिश्रा से बातचीत शुरू की और पूछा कि अगर कोई ईशा सिंह को धक्का दे तो उन्हें कैसा लगेगा। एक्टर ने कहा कि उन्हें बुरा लगेगा, लेकिन उसने क्या हरकत की है इस पर भी ध्यान देना होगा। रजत ने आगे बताया कि ‘करण वीर मेहरा ने सारा अरफीन खान को नहीं पकड़ा था… इसलिए वह गिर गईं।’ इस पर मिश्रा ने अपनी राय पेश करते हुए कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर ने सारा को एक तरफ करने के लिए पकड़ा था, लेकिन वह खुद ही गिर गईं।’ जब रजत ने सवाल किया कि क्या करण ने जो किया वह सही था तो अविनाश ने जवाब दिया कि सारा को भी समझाना चाहिए।

रजत दलाल-अविनाश मिश्रा में छिड़ी जुबानी जंग

अविनाश मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए आगे बताया, ‘चाहत पांडे ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया और शिल्पा शिरोडकर ने उन्हें पहले ही समझाने की कोशिश की थी। ये वुमन टास्क था।’ इसके बाद दलाल ने अविनाश से पूछा, ‘क्या ये चीज जायज है कि कोई भी आदमी पकड़ के किसी को धक्का दे? उसने सारा को नीचे गिरा दिया? मुझे सच पता है क्योंकि वह ठीक मेरे सामने खड़ा था।’ इस पर अविनाश ने कहा कि ‘करण गुस्से में था, लेकिन उसने चुम को बचाने के लिए यह किया।’ तब रजत ने कहा, ‘चूम के लिए चिंता थी, सारा के लिए नहीं थी? असल में सबको अपने फैसले सही लगते हैं। मत करों फैसले।’

रजत ने की अविनाश की बोलती बंद

जैसे ही अविनाश मिश्रा अपने दोस्त करण वीर का सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ते हैं। रजत दलाल उसे कहते हैं, ‘तेरे हिसाब से हर चीज घर में थोड़ी चलेगी। तू कुछ भी बोलेगा और हम मान ले। फैसला देने वाला तू है कौन। तेरी सुविधा को तू तेरे तक रख। अपने के साथ हो तो गलत है, किसी और के साथ के हो जाए तो बढ़िया है।’

यह भी पढ़ें

Demat और Trading Account में क्या अंतर है? जानें दोनों कैसे एक दूसरे से और कितना हैं अलग

SA vs PAK: डेब्यू टेस्ट में गेंदबाज ने बल्ले से कर दिया चमत्कार, 1 ही साल में दूसरी बार टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bigg Boss 18 के घर में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। अब हर हफ्ते लोगों बेघर हो रहे हैं। अब घर से एक और सदस्य बाहर हो गया है। खतरनाक झगड़के के बीच एविक्शन हुआ है। अब इसी के साथ टॉप 10 कंटेस्टेंट इस सीजन को मिल गए हैं।

Bigg Boss 18‘ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अंत की ओर बढ़ते हुए शो में तेजी आई है। अब तेजी के साथ शो से कंटेस्टेंट बाहर हो रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे। घर की टाइम गॉड चुम दारंग के पास किसी एक सदस्य को बचाने की पावर थी। ऐसे में उन्होंने चाहत पांडे को बचाने का फैसला किया।

इसके बाद छह कंटेस्टेंट पर खतरे के बादल मंडराने लगे। विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और रजत दलाल बेघर होने के लिए नामित थे। अब खबर सामने आई है कि एक सदस्य बाहर हो गया है।

घर से बेघर हुईं ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss Khabri‘ की रिपोर्ट के अनुसार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से सारा अरफीन खान बीबी हाउस से बाहर हो रही हैं। अपकमिंग एपिसोड में उन्हें घर से बाहर आते दिखाया जाएगा। सारा ने शो में पहले दिन ही एंट्री की थी। उनके साथ उनके पति अरफीन खान भी शो का हिस्सा बने थे।

उनके पति पहले ही शो से बाहर हो गए और अब सारा अरफीन के एलिमिनेशन की बात सामने आई है। इसी के साथ ही टॉप 10 कंटेस्टेंट भी फाइनल हो गए हैं। हालिया एपिसोड में सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा की लड़ाई हुई थी। इस हाथापाई के बीच एक्ट्रेस पर करणवीर गिर गए थे।

टॉप 10 कंटेस्टेंट

  • अविनाश मिश्रा
  • चाहत पांडे
  • चुम दरंग
  • ईशा सिंह
  • करणवीर मेहरा
  • कशिश कपूर
  • रजत दलाल
  • शिल्पा शिरोडकर
  • श्रुतिका अर्जुन
  • विवियन डिसेना

इन फिल्मों में आई हैं नजर

सारा अरफीन खान पेशे से एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी काम किया। वो फिल्म मुख्य महिला विलेन के किरदार में थी। इससे पहले सारा अरफीन खान ‘सूर्यवंशी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की बेवा का रोल प्ले किया था। जैकी श्रॉफ की बहू के रोल में ही वो दोनों फिल्मों में छा गई। इसके अलावा भी वो कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

Baby John का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, तीसरे दिन कमाए महज इतने करोड़

Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर की बताई सच्चाई, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’

Bigg Boss 18 के नए प्रोमो में सलमान खान और कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा के साथ लड़ाई पर चर्चा करते हुए बहस करते नजर आएंगे। वहीं भाईजान सबकी जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।

Bigg Boss 18 के घर में जब से नॉमिनेशन शुरू हुए हैं तब से अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच बहस-लड़ाई चल रही है। इस बीच कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को ‘चीप’ और ‘वुमनाइजर’ कहा और यह पूरा मामला एक बड़े विवाद में बदल गया। अब, आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग देखने को मिलेगी। ‘सिकंदर’ एक्टर ने अविनाश को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए कशिश की क्लास लगाएंगे और उसे सबक सिखाएंगे। कशिश ने अविनाश पर शो में फ्लेवर जोड़ने और एंगल बनाने के लिए उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।

कशिश कपूर का सलमान खान ने किया पर्दाफाश

सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए ‘स्प्लिट्सविला 5’ फेम से पूछते हैं, ‘सारा का जो आखिरी बयान है कि आप इस घर में अविनाश वाले मामले को उठाना चाहती थीं। यह सच है या झूठ?’ कशिश कपूर ने कहा कि ये झूठ था। जिसपर सलमान ने उन्हें बताया कि वह अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रही थीं और वह बस अपने गेम के साथ चल रहे थे। जब बिग बॉस होस्ट ने कहा कि वह अविनाश मिश्रा बहका रही थी तो कशिश ने कहा, ‘मैं फ्लर्ट कर रही थी, कुछ गलत नहीं कर रही थी।’ लेकिन, सलमान खान ने दावा किया कि वह अविनाश को परेशान कर रही थी। कशिश ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि वह बस फन कर रही थीं।

अविनाश के सपोर्ट में आए सलमानकशिश

कशिश कपूर और सलमान खान की जुबानी जंग इस हद तक बढ़ जाती है कि वह अविनाश मिश्रा पर लगाए गए आरोपों को सामने लाती है। उसे समझाते हुए सलमान कहते हैं, ‘एंगल बनाने तो आप गई थीं मैडम। फ्लर्ट आप कर रहे थे, लीड आप कर रहे थे और चीप वो? भाईजान ने उससे सवाल किया, ‘आप फ्लर्ट करती हैं तो वो फ्लर्टिंग है और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल।’ यह सब सुन कशिश जवाब देती है कि वह इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं जबकि वह जानती है कि उन्हें ही गलत समझा जाएगा।

सलमान खान का फूटा गुस्सा

कशिश होस्ट से कहती है कि उसे जवाब देने का मौका दिया जाए, ‘सर बस एक सेकंड।’ हालांकि, सलमान खान कहते हैं, ‘मैं एक सेकंड भी नहीं दूंगा।’ कशिश इशारों में कहती है, ‘ठीक है, ठीक है।’ सलमान को उसकी टोन और बॉडी लैंग्वेज पसंद नहीं आती और वह चेतावनी देते हैं, ‘मेरे साथ ऐसा मत करो। मैं अभी बड़े प्यार से पेश आ रहा हूं। ये सब मेरे से ट्राई करो ही मत।’

यह भी पढ़ें

OTT पर छाएंगे ‘सिंघम अगेन’ के सुपर कॉप्स, जानें कब और कहां देख सकते हैं अजय देवगन की फिल्म

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने घर में किया बवाल, अविनाश के लिए सारा-कशिश की लगाई क्लास