Tag

Bigg Boss controversies

Browsing

Bigg Boss 18: लगता है शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच की नोंकझोंक अब दुश्मनी में बदलती जा रही है। हाल ही में एक टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर को विवियन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर अभिनेत्री का भी गुस्सा फूट पड़ा।

Bigg Boss 18 में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की दोस्ती में पहले ही फूट पड़ चुकी थी और अब दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती नजर आ रही है। वीकेंड का वार में दोनों के बीच की टेंशन साफ देखने को मिली। वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें सभी घरवालों को एक-दूसरे के पापों के बारे में बताना था। इस टास्क की शुरुआत शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के साथ हुई और इसी दौरान दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।

शिल्पा-विवियन में फिर हुई अनबन

शिल्पा शिरोडकर टास्क के दौरान कहती हैं- ‘पिछले 4 हफ्तों से विवियन मेरे साथ अपनी दोस्ती तोड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इन्होंने मुझे इसका कोई कारण नहीं दिया और चुपचाप दूरी बनाने लगी। इन्हें 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है।’ इस पर जवाब देते हुए विवियन ने कहा- ‘सर, ये पक्के तौर पर झूठी हैं। अगर ये झूठ नहीं बोल रहीं तो चीजों को मेन्यूपुलेट कैसे कर सकती हैं। ये पीठ पर छूरा घोंपने के लिए मशहूर हैं। ये पहले ही कई लोगों को धोखा दे चुकी हैं और अब मेरी बारी थी। लेकिन मुझे पहले ही पता चल गया और अब ये सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं।’

विवियन की बात सुनकर भड़कीं शिल्पा

विवियन की बात सुनकर शिल्पा का भी पारा चढ़ जाता है। वह विवियन से कहती हैं- ‘ये पूरा नेरेटिव अविनाश का है और तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो। इन्हें लगता है कि पूरा शो इन्हीं के दम पर चल रहा है।’ विवियन इस पर कहते हैं- ‘मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं और यही इनकी जलन का सबसे बड़ा कारण है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या है शिल्पा-विवियन की अनबन की वजह?

लास्ट वीकेंड का वार के बाद से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच अनबन देखने को मिल रही है। यहां तक कि आम बातचीत के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे। अब हाल ही के एपिसोड में वरुण ने दोनों से उनके बीच की अनबन को लेकर सवाल किया तो विवियन ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे के बॉन्ड के बारे में हाल ही में पता चला। उन्हें पता चला कि वह उन्हें प्रयॉरिटी नहीं देतीं। वहीं शिल्पा का कहना था कि विवियन के लिए सिर्फ वही मायने रखते हैं, कोई और नहीं।

यह भी पढ़ें

Mufasa: The Lion King- बेतरीन विजुअल्स, शाहरुख खान की आवाज ने फिल्म में फूंकी जान, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Girls Will Be Girls movie review: पहली फिल्म से छा गया ऋचा चड्ढा और अली फजल का प्रोडक्शन, दमदार बनाई है फिल्म