Tag

bollywood hindi news

Browsing

एआर रहमान का नाम लगातार बेसिस्ट मोहिनी डे से जोड़ा जा रहा था। इस मामले में पहले रहमान की पत्नी ने सफाई दी और अब मोहिनी ने भी अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। साथ ही मोहिनी ने बताया कि रहमान के साथ उनका रिश्ता कैसा है।

म्यूजिक माइस्ट्रो एआर रहमान ने 29 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर के सामने आने के बाद रहमान के चाहनेवालों का दिल टूट गया। एआर रहमान के तलाक के चंद घंटों बाद ही उनकी टीम मेंबर और बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति संग तलाक की घोषणा कर दी। इसके बाद ही इंटरनेट पर मोहिनी का नाम रहमान से जोड़ा जाने लगा।

इंटरनेट पर एआर रहमान और उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच लिंक-अप की अफवाहें फैल गई। इस परे मामले पर पहले तो एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो ने आगे आकर सफाई दी और अपने पूर्व पति को पाक साफ बताया और ठीक इसके दो दिन बाद ही बेसिस्ट मोहिनी का भी रिएक्शन लोगों के सामने आ गया है। अब मोहिनी ने एआर रहमान संग रिश्ते का सच सोशल मीडिया पर बता दिया है।

मोहिनी ने बताई रिश्ते की सच्चाई

मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके साथ ही उन्होंने लंबा कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहीं सभी अफवाहों को झूठ करार दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में साफ बताया है कि उनके और एआर रहमान के बीच एक टीम मेट और मेंटर होने के सिवा कोई दूसरा रिश्ता नहीं है।

उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो एआर रहमान के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं और उन्हें पिता की तरह ही समझती हैं। मोहिनी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में भी अपने दिल की बात साझा की और मीडिया से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए निजता का सम्मान करने की भी अपील की है।

‘वो मेरे पिता जैसे हैं’

मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार धारणाएं दावे देखना अविश्वसनीय है। यह अपराध लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। मैं एआर रहमान के साथ काम करने के अपने बचपन के दिनों का सम्मान करती हूं। मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फिल्मों, टूर आदि में काम किया।

यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मनःस्थिति देखकर मुझे दुख होता है। एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वे मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

झूठे हैं सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे

इसी कड़ी में मोहिनी ने आगे लिखा, ‘कुछ नाम बताऊं- मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) और फिर रंजीत बरोट जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया। लूइज बैंक जिन्होंने मुझे आकार दिया और एआर रहमान जिन्होंने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान अपनी संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी।

मैं इसे संजोती हूं और हमेशा संजोता रहूंगी। मीडिया-पैप लोगों के दिमाग और जीवन पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को नहीं समझते। संवेदनशील बनें। मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को बाधित करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें।’

यह भी पढ़ें

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो हैप्पी फैमिली है

‘अपने ही घर में सेफ नहीं हैं महिलाएं, 2023 में रोजाना 140 की हत्या’, संयुक्त राष्ट्र की चौंकाने वाली रिपोर्ट

बिहार के विधायक के घर जन्मी एक प्यार सी बच्ची आज बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना हैं। इनके जलवे के आगे बॉलीवुड की नामी हीरोइनें भी घुटने टेकती हैं। ये कौन हैं चलिए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में फिल्मों में छाने के लिए हीरोइनों का फिट रहना काफी जरूरी हैं। ग्लैमरस होने के साथ ही फिटनेस भी काफी मायने रखती है। कई हीरोइनें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। जिम गियर में पैपराजी इनकी तस्वीरें लेते हैं। एक ऐसी ही हसीना है जिसे फिल्मों से ज्यादा जिम के कपड़ों में स्पॉट किया जाता है।

वो अक्सर अपनी बहन के साथ देखी जाती हैं। ये एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं और इन्हें बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भी कहते हैं। कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली ये हसीना बिहार के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं। इनके पापा बिहार के नामी नेता हैं। अगर आप अभी भी इनका नाम गेस नहीं कर पाए हैं तो आपको इनके बारे में हम बता ही देते हैं।

वरुण धवन और अनिल कपूर भी हैं फिटनेस के फैन

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी की ‘क्रूक’ वाली हीरोइन नेहा शर्मा हैं। नेहा शर्मा अपनी अदाओं से न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचती हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स भी उनके दीवाने हैं। जी हां, अनिल कपूर और वरुण धवन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसका खुलासा दोनों ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

वरुण धवन ने कहा था कि अनिल कपूर और वो खुद नेहा शर्मा को स्टॉक करते हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की तारीफ भी की थी। वरुण ने कहा था कि वो न सिर्फ नेहा शर्मा बल्कि उनकी बहन आएशा शर्मा को भी जिम गियर में देखना पसंद करते हैं। दोनों की फिट बॉडी की तारीफ में वो कसीदे पढ़ते नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि आएशा शर्मा और नेहा शर्मा सगी बहनें हैं।

कौन हैं नेहा शर्मा के पिता

नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म वहीं हुआ और उसी शहर में पली-बढ़ी भीं। नेहा शर्मा एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं। उनके पिता कांग्रेसी नेता हैं और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। नेहा अपने पिता के साथ चुनावी प्रचार में भी इस बार शामिल हुई थीं। उनके पिता ने लोकसभा के चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन चुनाव नहीं जीत सके थे। अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। लगातार तीन बार से ये सीट उन्हीं के कब्जे में है।

इन फिल्मों में किया काम

बात करें नेहा शर्मा के किरयर की तो नेहा, साल 2010 में ‘क्रूक’ करने के बाद चर्चा में आई। फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी लेकिन नेहा और इमरान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘यंगिस्तान’, ‘मुबारकां’, ‘तुम बिन’, ‘क्या सुपरकूल हैं हम’ जैसी कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका गाना भी काफी सफल रहा था।

यह भी पढ़ें

ब्राउन शुगर माफिया रुकसाना उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ की हुई गिरफ्तारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी है कीमत

पर्थ में 6 साल पहले भारत ने खेला था आखिरी टेस्ट मैच, विराट ने जड़ा था शतक, लेकिन ऐसे हार गई थी टीम इंडिया