Tag

bollywood news

Browsing

फिल्म डायरेक्टर, टीवी होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर साजिद खान 23 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्ममेकर पिता कामरान खान बड़े रईस थे, लेकिन जब साजिद पैदा हुए तब तक परिवार गरीब हो चुका था।

निर्देशक साजिद खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह ‘हे बेबी’, हाउसफुल फ्रैंचाइजी जैसी अपनी कई शानदार कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साजिद खान का जन्म बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे कामरान खान और उनकी पत्नी मेनका ईरानी के घर हुआ था। अमीर परिवार में जन्म लेने के बाद भी उनका बचपन गरीबी में गुजरा था। आज के समय में वह फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। बचपन से लेकर यंग होने तक साजिद की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से नहीं है। इतना ही नहीं साजिद की बहन फराह खान इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं।

गरीबी की मार ने बनाया टॉप डायरेक्टर

साजिद खान ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो ‘मैं भी डिटेक्टिव’ से की थी। उन्होंने बचपन में काफी कुछ झेला है जब वह 14 साल के थे। उनके पिता की शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी, जिसे उनका लीवर डैमेज हो गया था। तब उनकी बहन फरहा ने घर की सारी जिम्मेदारी संभाली थी। ये सब उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ के दौरान बताया था जब वह घर में थे। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था की बचपन में वे सड़कों पर टूथपेस्ट भी बेच चुके हैं।

ऐसा रहा साजिद खान का करियर

‘मैं भी डिटेक्टिव’ से एंट्री करने वाले साजिद खान ने इसके बाद कई शो में काम किया और कुछ शोज के होस्ट भी बने। फिर धीरे-धीरे फिल्मों को डायरेक्टर करना शुरू किया, जिसकी बाद उन्हें ऐसी सफलता मिली कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साजिद खान ने कई शानदार फिल्में दी और अपने जादू दिखा दिया। बता दें कि उन्होंने ‘डरना जरूरी है’ (2006) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की जो 6 शॉर्ट मूवीज की एंथोलॉजी थी, जिसमें उन्होंने एक पार्ट का निर्देशन किया था। वह भारतीय रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए’ में जज भी रह चुके हैं।

डायरेक्टर-एक्टर बन मचाई धूम

साजिद ने ‘हे बेबी’ (2007), ‘हाउसफुल’ (2010) और ‘हाउसफुल 2’ (2012), ‘हिम्मतवाला’ (2013), ‘हमशकल्स’ (2014), फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने फिल्म ‘झूठे बोले कौवा काटे’ (1998), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) में सहायक भूमिका निभाई हैं।

यह भी पढ़ें

शहनाज गिल ने शुरू की पंजाबी फिल्म की शूटिंग, सेट से फोटो शेयर कर दी जानकारी, देखें तस्वीरें

‘1988 में ही तबाह हो जाता आमिर खान का करियर’, डायरेक्टर ने किया खुलासा, ऐसे बची थी लाज

बिहार के विधायक के घर जन्मी एक प्यार सी बच्ची आज बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना हैं। इनके जलवे के आगे बॉलीवुड की नामी हीरोइनें भी घुटने टेकती हैं। ये कौन हैं चलिए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में फिल्मों में छाने के लिए हीरोइनों का फिट रहना काफी जरूरी हैं। ग्लैमरस होने के साथ ही फिटनेस भी काफी मायने रखती है। कई हीरोइनें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। जिम गियर में पैपराजी इनकी तस्वीरें लेते हैं। एक ऐसी ही हसीना है जिसे फिल्मों से ज्यादा जिम के कपड़ों में स्पॉट किया जाता है।

वो अक्सर अपनी बहन के साथ देखी जाती हैं। ये एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं और इन्हें बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भी कहते हैं। कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली ये हसीना बिहार के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं। इनके पापा बिहार के नामी नेता हैं। अगर आप अभी भी इनका नाम गेस नहीं कर पाए हैं तो आपको इनके बारे में हम बता ही देते हैं।

वरुण धवन और अनिल कपूर भी हैं फिटनेस के फैन

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी की ‘क्रूक’ वाली हीरोइन नेहा शर्मा हैं। नेहा शर्मा अपनी अदाओं से न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचती हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स भी उनके दीवाने हैं। जी हां, अनिल कपूर और वरुण धवन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसका खुलासा दोनों ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

वरुण धवन ने कहा था कि अनिल कपूर और वो खुद नेहा शर्मा को स्टॉक करते हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की तारीफ भी की थी। वरुण ने कहा था कि वो न सिर्फ नेहा शर्मा बल्कि उनकी बहन आएशा शर्मा को भी जिम गियर में देखना पसंद करते हैं। दोनों की फिट बॉडी की तारीफ में वो कसीदे पढ़ते नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि आएशा शर्मा और नेहा शर्मा सगी बहनें हैं।

कौन हैं नेहा शर्मा के पिता

नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म वहीं हुआ और उसी शहर में पली-बढ़ी भीं। नेहा शर्मा एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं। उनके पिता कांग्रेसी नेता हैं और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। नेहा अपने पिता के साथ चुनावी प्रचार में भी इस बार शामिल हुई थीं। उनके पिता ने लोकसभा के चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन चुनाव नहीं जीत सके थे। अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। लगातार तीन बार से ये सीट उन्हीं के कब्जे में है।

इन फिल्मों में किया काम

बात करें नेहा शर्मा के किरयर की तो नेहा, साल 2010 में ‘क्रूक’ करने के बाद चर्चा में आई। फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी लेकिन नेहा और इमरान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘यंगिस्तान’, ‘मुबारकां’, ‘तुम बिन’, ‘क्या सुपरकूल हैं हम’ जैसी कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका गाना भी काफी सफल रहा था।

यह भी पढ़ें

ब्राउन शुगर माफिया रुकसाना उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ की हुई गिरफ्तारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी है कीमत

पर्थ में 6 साल पहले भारत ने खेला था आखिरी टेस्ट मैच, विराट ने जड़ा था शतक, लेकिन ऐसे हार गई थी टीम इंडिया