Tag

Bollywood

Browsing

Bollywood: 14 साल की उम्र में शादी करने वाली ये एक्ट्रेस फिल्मों में ‘मां’ के रोल के लिए फेमस थी। फिल्मी पर्दे पर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की मां का किरदार कई बार निभाने वाली निरूपा रॉय ने शुरुआती दौर में ग्लैमरस रोल भी किए।

Bollywood की मशहूर ऑन स्क्रीन मां और दिवंगत अभिनेत्री निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी, 1931 को गुजरात के वलसाड में हुआ था। आज उनकी 93वीं जयंती है। वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सहित कई नायकों की ऑन स्क्रीन मां के रूप में प्रसिद्ध हुईं, जिसके कारण उन्हें ‘बॉलीवुड की मां’ कहा जाता था।

फिल्मों में ‘मां’ के रोल के लिए फेमस रहीं निरूपा रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से की। अपने पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में एक्टिंग की। फिल्मों में आने से पहले निरूपा का असली नाम कांता चौहान था।

बॉलीवुड की मां थीं धार्मिक फिल्मों की ‘रानी’

निरूपा रॉय का नाम सुन उनकी ममता से लेकर मासूम चेहरा तक, सभी के आंखों के सामने आ जाता है। लेकिन, ‘बॉलीवुड की मां’ बन फेमस हुई निरूपा के ग्लैमरस अवतार भी कभी चर्चा में रहे हैं। मां के रोल में निरूपा रॉय को तो हर किसी ने देखा है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने 16 फिल्मों में देवी का किरदार भी निभाया था, जिसके कारण लोग उन्हें सच में देवी मान कर पूजा करने लगे थे।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री निरूपा रॉय को 50 के दशक की धार्मिक फिल्मों की ‘रानी’ माना जाता था। सिनेमा जगत और फैंस के लिए सबसे दुखद बात ये थी कि निरूपा राय का 13 अक्टूबर 2004 को निधन हो गया और 4 जनवरी को उनके जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि देते हैं।

किरदार ही बन गया असली पहचान

‘दीवार’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ सहित कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां के रूप में निरूपा रॉय को कोई नहीं भूल सकते हैं। वहीं कई फिल्मों में बतौर मेन लीड ग्लैमरस रोल से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी निरूपा ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया। उनकी इस शानदार सफलता के पीछे उनके पति का हाथ था।

पति के कहने पर निरूपा ने पहली गुजराती फिल्म ‘रनकदेवी’ की थी। वहीं ‘हमारी मंजिल’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। 1953 में रिलीज हुई बिमल राय की ‘दो बीघा जमीन’ उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। 90के दशक के में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल बादशाह’ में वो आखिरी बार अमिताभ बच्चन की मां के किरदार में नजर आई थी। निरूपा राय निधन के बाद भी अपने किरदारों के लिए ही जानी जाती है।

यह भी पढ़ें

प्यार इजहार और तकरार वाली फिल्मों के बीच भूल न जाना ‘सत्या’, कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ होगी री-रिलीज

‘RSS की शाखा में आए थे आंबेडकर और गांधी’, संघ ने किया बड़ा दावा, पेपर की कटिंग भी दिखाई

रैपर-गायक बादशाह ने पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके बीच किसी तरह का बॉन्ड है।

रैपर-बॉलीवुड सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लंबे समय से अपने डेटिंग रूमर्स के कारण चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया आए दिन दोनों की तस्वीरें और वीडियो साथ में वायरल होती रहती है। दुबई में कॉन्सर्ट के दौरान हानिया के साथ फोटो खिंचवाने के बाद से ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं। इतना ही नहीं उनकी मुलाकात की झलकियां भी उनके फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है। इस बीच अब बादशाह ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपने रिश्ते के बारे में खुलासा कर दिया है और बताया कि वह एक-दूसरे के साथ कैसी बॉन्ड शेयर करते हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे बादशाह!

आज तक को दिए इंटरव्यू में बादशाह ने हानिया आमिर के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सबसे बड़ी बात है। वह अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी जिंदगी में। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन लोग अक्सर इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और वही देखते हैं जो उन्हें यकीन दिलाना होता है। लोग वहीं सोचते हैं जो वह देखना चाहते हैं।’

कौन है हानिया आमिर?

बादशाह और हानिया अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हानिया द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में, वह और बादशाह एक-दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हैं। फिर हानिया जोर से रैपर को आवाज लगती है, जिसके बाद बादशाह उनसे गले लगाते हुए दिखाई देते हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन रॉकस्टार… हीरो है @badboyshah।’ बता दें कि हानिया आमिर मुख्य रूप से उर्दू भाषा के शो और फिल्मों के लिए काम करती हैं। उन्होंने 2016 की कॉमेडी फिल्म ‘जनान’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था।

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग भी जुड़ चुका नाम

बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उन्होंने पहले जैस्मीन मसीह से 2012 में शादी की, लेकिन 2020 में अलग होने का फैसला किया। उनकी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का जन्म जनवरी 2017 में हुआ। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के पहले उनका नाम मृणाल ठाकुर के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह दोनों सिर्फ दोस्त है।

यह भी पढ़ें

राजन शाही ने ‘अनुपमा’ के सेट पर क्रू मेंबर की मौत पर तोड़ी चुप्पी, प्रोडक्शन हाउस ने बताया सच

Bigg Boss 18 के नए टाइम गॉड से विवियन की हुई अनबन, ‘पू’ बन इस हसीना ने रवि किशन को दी रेटिंग