Tag

bowling

Browsing

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कलई खुल गई है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नया कीर्तिमान यहां रच दिया है।

IND vs AUS: भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी तो किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि कंगारू टीम का पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में इतना बुरा हाल हो जाएगा। पर्थ में 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हुआ लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वो कर दिखाया जो आज से पहले बहुत ही कम देखने को मिला था।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में सिर्फ 37 रन ही जोड़ सकी और 104 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के घर में नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में ये दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर (ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर)

  • 83 रन – मेलबर्न, साल 1981
  • 104 रन – पर्थ, साल 2024
  • 107 रन – सिडनी, साल 1947
  • 131 रन – सिडनी, साल 1978
  • 145 रन – एडिलेड, साल 1992

77 साल बाद हुआ बड़ा करिश्मा

यही नहीं, अपने घर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन टीम का ये सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना 77 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इससे पहले साल 1947 में टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 107 रन पर ढेर करने का बड़ा कारनामा किया था।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने ही घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर

  • 104 रन – पर्थ, साल 2024
  • 107 रन – सिडनी, साल 1947
  • 131 रन – सिडनी, साल 1978
  • 145 रन – एडिलेड, साल 1992

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की अकड़, 1981 के बाद टीम इंडिया ने कंगारुओं को दिखाए ऐसे बुरे दिन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय गेंदबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ काफी लंबे समय के बाद ऐसा बुरा दिन देखा है।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने धोया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर बुरी तरह से धोया है। इससे पहले उनका ऐसी धुलाई साल 1981 में हुई थी। जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसा बुरा हाल किया था और उन्हें सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट कर दिया था। हालांकि वह इस बार 100+ रन बनाने में कामयाब रहे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। वहीं उनके घर पर भी यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर है। 1981 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दूसरा सबसे कम स्कोर 107 रनों का था। जिसे उन्होंने साल 1947 में बनाया था।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का फॉर्म दिखाया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके और भारत के सबसे बड़े स्टार रहे। बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटका। हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया। इन तीन गेंदबाजों के दमपर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर समेटने में कामयाब हो सकी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड

खूब हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म, जानें पहले दिन का कलेक्शन