Tag

Cricket News

Browsing

Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने बड़ा सम्मान दिया है।

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके की है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक मेलबर्न क्रिकेट क्लब की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। एमसीसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और उसके साथ लिखा कि एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।

MCG में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Sachin Tendulkar MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उनके नाम इस मैदान में पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन है। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था। एमसीजी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 15000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। चाहें वह घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

‘चोरी छिपे बच्चा पैदा करने का डाल रहे दबाव’, मां नहीं बन सकती एक्ट्रेस, पहलवान पति के परिवार को हजम नहीं हो रही बात

Pawan Singh के इस भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर तोड़े रिकॉर्ड, फैंस की इंटेंस केमिस्ट्री पर टिकी निगाहें

ICC WI vs BAN: वेस्टइंडीज की टीम को जहां घर पर 15 साल के बाद बांग्लादेश से टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस मुकाबले के बाद उनकी टीम के 2 प्लेयर्स जायडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा ने बनी हुई है, जिसमें पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया तो वहीं अब वेस्टइंडीज के 2 प्लेयर्स को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ा है।

विंडीज टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जिसमें उन्हें सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहीं सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं इस मुकाबले के दौरान मैदान पर वेस्टइंडीज के टीम के खिलाड़ी जायडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर के खराब व्यवहार के चलते उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगाने का ऐलान किया।

मैच फीस कटने के साथ डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने विकेट हासिल करते हुए बांग्लादेश टीम के प्लेयर को खराब इशारा किया था जो आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। इसके बाद उनकी मैच फीस पर जहां 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है तो वहीं उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जुड़ा है।

वहीं इसके अलावा केविन सिंक्लेयर जो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे वह मुकाबले के दौरान किसी दूसरे प्लेयर की जगह पर फील्डिंग करने मैदान पर आए थे, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज को कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी और इसके चलते उन्हें अपनी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माने का सामना करना पड़ा। आईसीसी ने सिंक्लेयर को लेकर जारी अपने बयान में बताया कि उन्हें मैदानी अंपायर्स ने इसको लेकर आगाह किया था लेकिन उन्होंने उनकी चेतावनी को भी नजरअंदाज कर दिया।

वेस्टइंडीज का इस WTC में दिखा बेहद खराब प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में वेस्टइंडीज टीम का मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्हें जहां अब सिर्फ एक और सीरीज इस एडिशन में खेलनी है वहीं अब तक खेले 11 मैचों में से वह सिर्फ 2 को ही जीतने में कामयाब हो सके हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। वेस्टइंडीज अब अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें

Punjab के मानसा में बड़ा बवाल, किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई पुलिसकर्मी घायल

Shalini Passi: करोड़ों की मालकिन, कमाई के सारे पैसे कर देती हैं दान, अब ‘बिग बॉस 18’ में धूम मचाने को तैयार