Tag

Croatian Footballer Petar Sliskovic

Browsing

Neha Sharma: बिहार के राजनीतिक परिवार में जन्मी ये बॉलीवुड हसीना इन दिनों ग्लैमर इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार है। अब ये हसीना एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आई है और लोग जानना चाहते है कि आखिर इनका बॉयफ्रेंड है कौन?

बॉलीवुड में फिल्मों में काम करने के लिए हीरोइनों का सुपरफिट रहना काफी जरूरी है। ग्लैमर वर्ल्ड में फिटनेस के अलग मायने हैं। इसलिए ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर जिम के बाहर स्पॉट होते हैं। फिलहाल जिम गियर जिस हसीना की सबसे ज्यादा तस्वीरें सामने आती हैं वो कोई और नहीं बल्कि बिहार से आई डीवा हैं, जिन्हों बॉलीवुड में अपना सिक्का चला लिया है।

ये काफी ग्लैमरस हैं और इनके अंदाज के लोग कायल हैं। इनकी खूबसूरती के चर्चे वरुण धवन और अनिल कपूर जैसे एक्टर भी करते हैं। कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि नेहा शर्मा हैं। इन दिनों नेहा अकेले नहीं बल्कि एक विदेशी फुटबॉलर के साथ स्पॉट की जा रही हैं। एक्ट्रेस को हाल में ही नया प्यार मिल गया है। अब एक्ट्रेस किसके प्यार में हैं ये आपको बताते हैं।

इस शख्स को कर रहीं डेट

बिहार के भागलपुर की रहने वाली नेहा शर्मा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कांग्रेसी नेता और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की नेहा शर्मा बेटी हैं। अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से विधायक चुने गए हैं। अभिनेत्री नेहा शर्मा पिछले कुछ दिनों में क्रोएशियाई फुटबॉलर के साथ मुंबई में स्पॉट की जा रही हैं। इनका नाम पेटर स्लिसकोविक है। दोनों अक्सर साथ लंच करते जिम जाते, हैंगआउट करते नजर आते हैं। एक्ट्रेस हाथों में हाथ डाले उनके साथ पैपराजी को पोज भी देती हैं।

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे कपल बिना ऐलान किए ही अपना रिश्ता सार्वजनिक कर रहे हैं। बीते 5 दिनों में दो बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया। दोनों ही बार ये लंच और डिनर डेट पर नजर आए। इस दौरान पेटर स्लिसकोविक ने नेहा को अपनी बाहों में जकड़ रखा था, जब पैप्स ने उनकी तस्वीरें खींची और उनका मजाक उड़ाया तो अभिनेत्री शरमा गईं।

पेटर स्लिसकोविक कौन हैं?

बता दें कि पेटर 33 वर्षीय पेशेवर क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं, जिन्होंने स्ट्राइकर के तौर पर शुरुआत की। उन्होंने 2011 में जर्मनी की टीम मेंज 05 के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने सेंट पॉली और डायनेमो ड्रेसडेन जैसे क्लबों के लिए फुटबॉल खेला। जुलाई 2022 में पेटर एक साल के सौदे पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब चेन्नईयिन एफसी में शामिल हुए और उसी समय उनकी मुलाकात नेहा से हुई और दोनों में प्यार हो गया। मई 2023 में पेटर फ्री ट्रांसफर पर जमशेदपुर एफसी में चले गए।

इन फिल्मों में नेहा ने किया काम

नेहा को अक्सर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों छुट्टियों का आनंद लेते अक्सर नजर आती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अपनी बहन आयशा शर्मा के साथ वो काफी अच्छा वक्त गुजारा करती हैं। वैसे अबी तक अभिनेत्री ने पेटर के साथ अपने रिश्ते को ‘इंस्टा-ऑफिशियल’ नहीं किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा को आखिरी बार फिल्म ‘बैड न्यूज’ में देखा गया था, जिसमें विक्की कौशल, त्रिपती डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में थे। उन्होंने ‘यंगिस्तान’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘क्रुक’, ‘तुम बिन 2’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। नेहा ने वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ में भी अभिनय किया, जिसमें वह एक वकील के रोल में थीं।

यह भी पढ़ें

भाई को हीरो बनाने के लिए रणबीर कपूर ने लगाया दम, सीरीज की स्क्रीनिंग में हुए शामिल, जानें कौन हैं Jahaan Kapoor?

250 करोड़ में बन रहा ‘Raha Kapoor’ का बंगला, रणबीर-आलिया ने खुद जाकर किया मुआइना, आलीशान है बिल्डिंग