Tag

Dhanashree breaks silence

Browsing

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के अलगाव की रूमर्स अब तूल पकड़ रही हैं। लगातार क्रिकेटर और उनकी पत्नी चर्चा में बने हुए हैं। एक ओर मिस्ट्री गर्ल संग युजवेंद्र को देखा गया तो वहीं दूसरी ओर धनश्री ने लंबे-चौड़े पोस्ट में काफी बातें कह दीं। धनश्री का पोस्ट झट से वायरल हो गया है।

स्टार क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा की जोड़ी लोगों की पसंदीदा थी। दोनों हमेशा ही साथ में मौज-मस्ती भरे पल सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे, लेकिन बीते काफी दिनों से ऐसे पोस्ट का आकाल रहा। दोनों ही सितारे एकल पोस्ट करते रहे। युजवेंद्र चहल की तस्वीरों में न धनश्री नजर आईं और न धनश्री वर्मा के वीडियोज में क्रिकेटर। दोनों ने नए साल की शुरुआत भी अकेले ही की।

इसी बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें हटा दीं, जिसमें धनश्री की मौजूदगी थी। पहले से उड़ रही अलगाव की अफवाहों को यहीं से हवा मिल गई और ये बात तूल पकड़ ली कि दोनों तलाक लेने की कागार पर हैं, बस औपचारिकताओं की जरूरत रह गई है। सोशल मीडिया पर दोनों की चर्चाएं होने लगीं, लोग खोज-खोजकर इनके पुराने पोस्ट निकालने लगे। इसी बीच अब एक और नई तस्वीर भी सामने आई, जिसने नया बवाल खड़ा कर दिया। इसके साथ ही धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

वायरल हुई Yuzvendra Chahal की तस्वीर

हाल में ही एक तस्वीर सामने आई जिसमें युजवेंद्र चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। इस तस्वीर में लड़की ठीक युजवेंद्र चहल के पीछे ही चल रही थी। लड़की चेहरे को छिपाते भी नजर आ रही थी। दोनों ही होटल में एंट्री कर रहे थे। ये तस्वीर भी उसी होटल की लॉबी से सामने आई है। तस्वीर सामने आने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

जहां पहले लोग धनश्री को ट्रोल कर रहे थे और युजवेंद्र चहल को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे, वही लोग अब पल्टी मार गए हैं और अब बिना मामले की गहराई सोचे-समझे दोनों को ट्रोल करने लगे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद एक शख्स ने पूछा कि ये लड़की है कौन। वहीं एक और शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘युजवेंद्र चहल ही गलत निकले।’ तीसरे कमेंट में शख्स ने लिखा, ‘युजवेंद्र चहल को धोखा मिला तो क्या ही करता, किसी का सहारा दो जरूरी है।’ इसी तरह के कमेंट, राय और जजमेंट के साथ सोशल मीडिया भरा पड़ा है।

yuzvendra-chahal-seen-with-mystery-girl-dhanashree-verma-shows-anger-on-instagram-in-long-post

धनश्री ने किया पोस्ट

इसी बीच इस विवाद पर धनश्री ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिना किसी का नाम लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दिल की बात कह दी है। खिलाड़ी की पत्नी ने सभी ट्रोल्स को लताड़ भी लगाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर कोई ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहतीं जिससे विवाद पैदा हो।

साथ ही बताया कि उनके लिए बीते दिन काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। धनश्री का ये पोस्ट तभी आया जब युजवेंद्र की तस्वीर वायरल हुई। ऐसे में लोग इस इंस्टा स्टोरी को उस मिस्ट्री गर्ल वाली तस्वीर से जोड़ कर देख रहे हैं। धनश्री ने पोस्ट में क्या कुछ कहा पहले आपको वो बताते हैं, जो जरूर आपको कई अलग एंगल पर सोचने के लिए मजबूर करेगा।

dhanshree-1736386769

धनश्री ने कही ये बात

धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो बात वास्तव में परेशान करने वाली है, वह है तथ्य-जांच से रहित निराधार लेखन और नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा का चरित्र हनन। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है।

मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है। जबकि नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है। मैं अपने सत्य पर ध्यान केंद्रित करना और अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सत्य बिना किसी औचित्य की आवश्यकता के ऊंचा खड़ा होता है। ओम नमः शिवाय।’

यह भी पढ़ें

Farah Khan: तंगी में बीता इस फीमेल डायरेक्टर का बचपन, पिता की मौत के बाद बिगड़ी माली हालत, कैसे बदली किस्मत?

Nithya Menen: डायरेक्टर को देखते ही एक्ट्रेस ने दूर से दिखाया हाथ, गले लगने से किया इनकार, दिया इस बात का हवाला