Tag

entertainment

Browsing

एआर रहमान आज बॉलीवुड के सबसे हिट सिंगर्स में टॉप पर आते हैं। ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके एआर रहमान का जन्म एक हिंदू घर में हुआ था। इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान कर दिया है। एआर रहमान बॉलीवुड के इकलौते सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने 2 ऑस्कर अपने नाम किए हैं। एआर रहमान ने बॉलीवुड को दर्जनों सुपरहिट गाने दिए हैं और संगीत के सम्राट कहलाते हैं।

लेकिन ये संगीत का सम्राट कभी हिंदू घर में जन्मा था। कम ही लोग जानते हैं कि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार हुआ करता था। लेकिन बाद में एआर रहमान ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया और एआर रहमान नाम रख लिया। आगे चलकर यही सिंगर संगीत की दुनिया का चमकता सितारा बना। आज एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं।

कैसे दिलीप कुमार से एआर रहमान बने सिंगर

एआर रहमान 6 जनवरी 1967 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे एआर रहमान ने काफी गरीबी देखी है। सामान्य हिंदू परिवार में जन्मे एआर रहमान की मां काफी धार्मिक महिला थीं। एआर रहमान ने करण थापर को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे पिता जिंदगी के आखिरी दिनों में कैंसर से जूझते रहे। इन दिनों एक सूफी संत उनका इलाज कर रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद मेरे पिता की गुजर गए। फिर 7-8 साल बाद हमारा उन्ही सूफी संत से मिलना हुआ।

इसके बाद हमने अपना धर्म बदल लिया और हमें इससे काफी शांति भी मिली। हालांकि हमारे परिवार में संगीत का दबदबा था, जिसके चलते हमारे सामाजिक उठन बैठन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा था। मेरी मां पहले हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती थी। मुझे याद है कि हमारे घर में हिंदू भगवानों और मक्के मदीने की तस्वीर लगी रहती थी।’

57 साल की उम्र में ले लिया तलाक

एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल बाद तलाक का ऐलान किया था। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। जिसमें एआर रहमान ने कहा था कि शादी के 29 साल बाद हम अलग हो रहे हैं। एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। एआर रहमान के दर्जनों गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें

खेसारी लाल ने चूर किया पापा की परी का घमंड, बिहारी बाबू के लुंगी डांस ने लूटी महफिल, गर्दा उड़ा रहा वीडियो

2 पत्नियों और 4 बच्चों से हुए फेमस, खूब गालियां खाकर भी हैं वायरल, अब हरिद्वार में मचाया हुड़दंग

 

खेसारी लाल यादव का एक तड़कता भड़कता गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को जमकर सुना जा रहा है। लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद से ही ये गाना ट्रेंडिंग बना हुआ है।

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने गानों से हमेशा छाए रहते हैं। उनके गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं। उनके कई गाने उनके प्रदेश के बारे में भी बात करते हैं। एक्टर और सिंगर अपने गानों के जरिए कई बार समाज को संदेश देने की कोशिश भी करते हैं। उनका हाल में रिलीज हुआ गाना भी कुछ ऐसा ही है।

सिंगर का नया गाना बहुत धांसू है गाने के बारे में खूब चर्चाएं हो रही हैं और रिलीज होते ही गाना ट्रेंडिंग बन गया है। विदेशी टच वाले इस भोजपुरी गाने को बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव का भोजपुरिया दमखम देखने को मिला है। वो गाने में भी भोजपुरी बोलने वालों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

कुछ ऐसा खेसारी लाल का अंदाज

20 नवंबर, 2024 को खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने से धमाका किया है। उन्होंने एक ऐसा गाना रिलीज किया जो बिहार के रहने वाले और भोजपुरी भाषा बोलने वालों पर केंद्रित है। इस गाने में भोजपुर का अलग अंदाज बताया गया है। सिंगर के इस नए गाने का नाम ‘भोजपुरी बोले वाला’ है।

इस गाने के बोल पर नजर डालें तो इसमें कहा गया है कि भोजपुरी बोले वाला केहु के गुलामी न करी। गाने के लिरिक्स खूब वायरल हो रहे हैं और इसके बजते ही लोग झूम उठते हैं। गाने में खेसारी लाल बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं, बिहार के बारे में एक पापा की परी को बता रहे हैं, जो बिहारी होने पर उन पर तंज कसती है। खेसारी लाल यादव गाने में लिट्टी चोखा का भी जिक्र करते हैं।

खूब देखा जा रहा खेसारी लाल का गाना

‘भोजपुरी बोले वाला’ को खेसारी लाल के साथ भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने आवाज दी है। अखिलेश कश्यप ने गाने के बोल लिखे। वहीं इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा हैं। इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ 2 ही दिन हुए हैं और इतने से वक्त में इस 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिग भी है। गाने में खेसारी लाल के साथ थिरकती श्वेता महारा नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी साथ में दमदार लग रही है। इस पहले भी दोनों एक्टर्स के नाम कई हिट गाने हैं। ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें

2 पत्नियों और 4 बच्चों से हुए फेमस, खूब गालियां खाकर भी हैं वायरल, अब हरिद्वार में मचाया हुड़दंग

स्कैंडल में नाम आने के बाद मैट गेट्ज को झटका, अब जनरल बॉन्डी होंगी अमेरिका की अगली अटॉर्नी जनरल

यूट्यूबर अरमान मलिक ने बीते रोज हरिद्वार में खूब झगड़ा हुआ। यहां अरमान मलिक एक दूसरे यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट की है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और समझाइश देकर छोड़ दिया।

2 पत्नियों और 4 बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक ने हाल ही में हरिद्वार में एक दूसरे यूट्यूबर के साथ जमकर मारपीट की है। इस मारपीट के बाद पुलिस को भी बीच में कूदना पड़ा। आखिर में पुलिस ने मामले की जांच कर समझाइश देकर दोनों को छोड़ दिया है। अरमान मलिक एक यूट्यूबर हैं और अपनी 2 हिंदू पत्नियों को लेकर काफी वायरल रहते हैं।

अरमान ने की दूसरे यूट्यूबर से मारपीट

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियो की शूटिंग के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। यहां अरमान मलिक ने यहां रहने वाले एक यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने सौरभ और अरमान को थाने ले गई। जहां दोनों से पूछताछ की और दोनों को समझाइश दी। हालांकि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने से मना कर दिया और समझौता कर लिया। लेकिन इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इस कारण हुआ था झगड़ा

अरमान मलिक यूट्यूब पर अपने ब्लॉग्स अपडेट करते हैं। अपनी 2 पत्नियां और 4 बच्चों के साथ अरमान मलिक अक्सर अपनी निजी जिंदगी शेयर करते रहते हैं। अरमान मलिक ने 2 हिंदू लड़कियों से शादी की है और तीनों अपने 4 बच्चों के साथ एक साथ रहते हैं। इसको लेकर अरमान मलिक को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अरमान मलिक ने पुलिस को बताया कि सौरभ नाम के यूट्यूबर ने उनका रोस्ट वीडियो बनाया था। जिसके बाद अरमान नाराज होकर लड़ाई करने पहुंचे थे। झगड़े के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया और पूछताछ की गई। हालांकि दोनों ने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें

स्कैंडल में नाम आने के बाद मैट गेट्ज को झटका, अब जनरल बॉन्डी होंगी अमेरिका की अगली अटॉर्नी जनरल

किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है ये गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, जानिए कब उतरेगी ट्रैक पर

यह ट्रेन यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम किया गया है।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे और IRCTC की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एकबार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है। कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली Golden Chariot Luxury Tourist Train इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है। ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है। 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं।

untitled-design-2024-11-21

केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस

इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है जिसका मतलब होता है स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है।

देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध

गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं। इन रेस्तरां में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे। इसके साथ ही बार में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदिरा मौजूद है।

आरोग्य स्पा की भी सुविधा

यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है। यही नहीं सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है जहां वर्क आउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीनें हैं। मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। लग्जरी ट्रेन 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको मात्र 4,00,530 और 5% GST देना होगा। जिसमें रहना, खाना, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड आदि शामिल है।

untitled-design-2024-1

2024-25 के लिए रूट

  • कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।
  • दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।
  • 14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
  • 4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
  • 1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

यह भी पढ़ें

विवादों के बीच मूवी पोस्टर से गायब दिखीं साई पल्लवी, सपोर्ट में आईं साउथ की सिंगर, कहा- ‘फैन-मेड हैं’

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

‘अमरन’ की रिलीज के बाद अब साई पल्लवी नई वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बार लोग उन्हें ट्रोल नहीं बल्कि सपोर्ट करते हुए फिल्म मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा ने भी इस मामले में नाराजगी जाहिर की है।

मशहूर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों कई विवादों के चलते चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारतीय सेना पर विवादित बयान देने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग उठी थी। इसी बीच अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और तहलका मचा देने वाली खबर सामने आई है। साउथ की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने 2018 की फिल्म ‘मारी 2’ के गाने राउडी बेबी के सक्सेस पोस्टर और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ से साई पल्लवी का चेहरा हटाने पर मेकर्स की आलोचना की है।

साउथ एक्ट्रेस के सपोर्ट में आईं सिंगर चिन्मयी

साई पल्लवी को साउथ की सबसे प्रतिभाशाली हस्तियों और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक बताते हुए चिन्मयी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सवाल किया है कि बिग बजट फिल्म ‘मारी 2’ और ‘अमरन’ के सक्सेस पोस्टर से लीड एक्ट्रेस का चेहरा क्यों हटा दिया गया। वह इन पोस्टर्स का हिस्सा क्यों नहीं हैं।

चिन्मयी द्वारा शेयर किए गए राउडी बेबी के पोस्टर में सिर्फ लीड एक्टर धनुष ही नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने गाने में ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं और गिटार बजा रहे हैं। दूसरी ओर, ‘अमरन’ के पोस्टर में शिवकार्तिकेयन भारतीय सेना के दिग्गज मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

साई पल्लवी को फिल्म की सक्सेस का नहीं मिला क्रेडिट!

पोस्टर के साथ चिन्मयी ने लिखा, ‘साउथ की सबसे प्रतिभाशाली और प्रिय महिला कलाकारों में से एक को अभी तक सुपरहिट फिल्म के पोस्टर में जगह नहीं मिली, एक पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना और हिट देना कोई छोटी बात नहीं है। राउडी बेबी जो थी, वह धी के ट्रिप्पी वोकल्स की वजह से थी।’ वहीं अब चिन्मयी श्रीपदा ने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर कर ट्रोल करने वालों की भी बोलती बंद कर दी है।

साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू

राजकुमार पेरियासामी की शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत ‘अमरन’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दिवंगत मेजर मुकुंद और उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीस की कहानी पर बनी इस फिल्म को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू है। बता दें कि अब साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें वे माता सीता का रोल निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

बाबा बागेश्वर की यात्रा में पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, बोले- ये एकता की बात है

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक पीएम मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है और विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। स्मृति ईरानी ने कहा, यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

ईरानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “एक बार फिर से यात्रा पर, चार देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल रही हूं! जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की असीम क्षमता का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’’ ‘‘यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं।’’

ईरानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे साथ बने रहिए, क्योंकि मैं इस अविश्वसनीय रोमांचक यात्रा की झलकियां आप सभी के साथ साझा करूंगी!”

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

यह भी पढ़ें

बाबा बागेश्वर की यात्रा में पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, बोले- ये एकता की बात है

ईस्टर्न फ्लीट कॉरिडोर पर भारतीय सेना ने किया अभ्यास, एक स्थान से दूसरे स्थान पर भिजवाया हथियार और गोला-बारूद

बाबा बागेश्वर की यात्रा में पहुंचकर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि बाबा का संकल्प चाहे दुनिया को लगता होगा हिंदू राष्ट्र बनाना है। ये हिंदू राष्ट्र की बात नहीं एकता की बात है इसमें जात-पात धर्म कुछ भी नहीं है।

बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे। उन्होंने बाबा के लिए गाना भी गया है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि बाबा के प्रति जो सबका भाव है वह दिखता है।

बाबा की जो बातें खुद के लिए नहीं होती है, उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है। जब शब्द का मकसद समाज के लिए होता है तो समाज को समझ में आती होगी। अब अगर कोई नासमझ है उसको तो कुछ भी समझ में नहीं आता, उसको समझने का कोई मतलब नहीं है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि देखा देखी पुण्य होता है और पाप भी होता है। बाबा का जो संकल्प है, लाखों भीड़ थी। उस पर श्री गणेश मेरे से हुआ यह मेरा सौभाग्य है मुझे वह सम्मान मिला।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

हिंदू राष्ट्र नहीं एकता की बात- खेसारी

खेसारी लाल यादव ने कहा कि ये हिंदू राष्ट्र की बात नहीं एकता की बात है। इसमें जात-पात धर्म कुछ भी नहीं है। अगर हम दुनिया में एक रहेंगे तो मुझे ही नहीं लगता है कोई हमें तोड़ सकता है। 10 लाठियां की पूजा होती है लेकिन अगर 10 लाठी एक हो जाए तो मुश्किल होता है। एक लाठी को कोई भी हरा सकता है, लेकिन 10 लाठी को ना कोई तोड़ सकता है, ना उठा सकता है।

लाठी की तरह ही हमारी मजबूती हमारी एकता है। हम अगर एकता के साथ रहेंगे तो हमें अपने देश के लोगों से नहीं लड़ना है हम इस देश के बाहर जो चीज हैं गलत चीज हो रहे हैं उसे लड़ सकते हैं। इसका मतलब है हमें देश के लोगों से नहीं लड़ना है। हमारे जो विरोधी हैं हमारे देश के विरोधियों हमारे देश के हैं ही नहीं।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरे हिसाब से समाज में जाती-धर्म मायने नहीं रखता है। जहां धर्म पूछ कर किसी गाड़ी में नहीं बैठते हैं, जात धर्म पूछ कर हम मिठाई नहीं खरीदते, जात धर्म पूछ कर हम कपड़ा नहीं खरीदते, जब एक मुस्लिम वर्ग का आदमी हमें कपड़ा सिलकर देख देता है तो हमें मजा आता है, हम पूछ कर तो नहीं सिलवाते।

हमें एक होना है खेसारी

खेसारी लाल यादव ने कहा कि बाबा का संकल्प चाहे दुनिया को लगता होगा हिंदू राष्ट्र बनाना है, हिंदू राष्ट्र है उसको बनाना नहीं है। हमें एक होना है, एकता से रहना है। हमारे देश के बाहर जो चीज हो रही हैं देश में गलत कर रहे हैं, वह जो भटके हुए हैं उनको रास्ते में लाने के लिए संकल्प लेना है कि बेटा हम एक हो सके। विरोध जिस काम में नहीं होगा उसका नाम नहीं हो।गा जिस काम का विरोध नहीं हो वह समाज के हित के लिए नहीं है चाहे कोई भी काम करेगा विरोध होगा।

यह भी पढ़ें

ईस्टर्न फ्लीट कॉरिडोर पर भारतीय सेना ने किया अभ्यास, एक स्थान से दूसरे स्थान पर भिजवाया हथियार और गोला-बारूद

भारतीय नौसेना के जहाज से टकरा गई मछली पकड़ने वाली नाव, 11 लोग बचाए गए, दो की तलाश जारी

बिहार के विधायक के घर जन्मी एक प्यार सी बच्ची आज बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना हैं। इनके जलवे के आगे बॉलीवुड की नामी हीरोइनें भी घुटने टेकती हैं। ये कौन हैं चलिए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में फिल्मों में छाने के लिए हीरोइनों का फिट रहना काफी जरूरी हैं। ग्लैमरस होने के साथ ही फिटनेस भी काफी मायने रखती है। कई हीरोइनें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। जिम गियर में पैपराजी इनकी तस्वीरें लेते हैं। एक ऐसी ही हसीना है जिसे फिल्मों से ज्यादा जिम के कपड़ों में स्पॉट किया जाता है।

वो अक्सर अपनी बहन के साथ देखी जाती हैं। ये एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं और इन्हें बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भी कहते हैं। कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली ये हसीना बिहार के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं। इनके पापा बिहार के नामी नेता हैं। अगर आप अभी भी इनका नाम गेस नहीं कर पाए हैं तो आपको इनके बारे में हम बता ही देते हैं।

वरुण धवन और अनिल कपूर भी हैं फिटनेस के फैन

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी की ‘क्रूक’ वाली हीरोइन नेहा शर्मा हैं। नेहा शर्मा अपनी अदाओं से न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचती हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स भी उनके दीवाने हैं। जी हां, अनिल कपूर और वरुण धवन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसका खुलासा दोनों ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

वरुण धवन ने कहा था कि अनिल कपूर और वो खुद नेहा शर्मा को स्टॉक करते हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की तारीफ भी की थी। वरुण ने कहा था कि वो न सिर्फ नेहा शर्मा बल्कि उनकी बहन आएशा शर्मा को भी जिम गियर में देखना पसंद करते हैं। दोनों की फिट बॉडी की तारीफ में वो कसीदे पढ़ते नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि आएशा शर्मा और नेहा शर्मा सगी बहनें हैं।

कौन हैं नेहा शर्मा के पिता

नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म वहीं हुआ और उसी शहर में पली-बढ़ी भीं। नेहा शर्मा एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं। उनके पिता कांग्रेसी नेता हैं और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। नेहा अपने पिता के साथ चुनावी प्रचार में भी इस बार शामिल हुई थीं। उनके पिता ने लोकसभा के चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन चुनाव नहीं जीत सके थे। अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। लगातार तीन बार से ये सीट उन्हीं के कब्जे में है।

इन फिल्मों में किया काम

बात करें नेहा शर्मा के किरयर की तो नेहा, साल 2010 में ‘क्रूक’ करने के बाद चर्चा में आई। फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी लेकिन नेहा और इमरान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘यंगिस्तान’, ‘मुबारकां’, ‘तुम बिन’, ‘क्या सुपरकूल हैं हम’ जैसी कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका गाना भी काफी सफल रहा था।

यह भी पढ़ें

ब्राउन शुगर माफिया रुकसाना उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ की हुई गिरफ्तारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी है कीमत

पर्थ में 6 साल पहले भारत ने खेला था आखिरी टेस्ट मैच, विराट ने जड़ा था शतक, लेकिन ऐसे हार गई थी टीम इंडिया

ओटीटी अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें दुनियाभर की फिल्में और वेब सीरीज देखी जा सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसने लोकप्रियता के मामले में ‘स्क्विड गेम्स’ को भी पछाड़ दिया था। इस सीरीज ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया था।

पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच वेब सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ा है। भारतीय दर्शकों के बीच भी वेब सीरीज का खुमार अब सिर चढ़कर बोलता है। पिछले कुछ सालों में पाताल लोक, सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, मेड इन हेवन और द फैमिली मैन जैसी भारतीय सीरीज रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

2021 में भी एक जबरदस्त वेब सीरीज ने दर्शकों के बीच दस्तक दी थी, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। लोकप्रियता के मामले में तो इस सीरीज ने स्क्विड गेम्स तक को जमकर टक्कर दी थी। इस सीरीज में पाप और नर्क की कहानी दिखाई गई थी, जिसे दुनिया भर में अलग-अलग तरह के रिव्यू मिले। लेकिन, ये भारतीय नहीं बल्कि साउथ कोरियन सीरीज है। यहां जिस सीरीज की बात हो रही है उसका नाम है ‘हेलबाउंड’।

2021 में आई सीरीज

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसकी कहानी ‘नर्क’ से जुड़ी हो सकती है। इस सीरीज ने नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी। इसी दौरान स्क्विड गेम्स भी रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में खूब नाम कमाया था। जिसके चलते Hellbound की तुलना Squid Games से भी हुई। इस सीरीज में दर्शकों को नर्क की आग से लेकर मौत का लाइव टेलीकास्ट तक दिखाया गया था।

क्या है हेलबाउंड?

इस सीरीज की कहानी एक डिजिटल कॉमिक पर आधारित है, जो सालों पहले लिखा गया था। 2021 में इसे एक सीरीज का रूप दिया गया और दर्शकों के बीच हेलबाउंड के नाम से उतारा गया। हेलबाउंड में कोरिया के एक शहर की कहानी दिखाई गई, जहां 2027 से 2030 का समय चल रहा है।

इस सीरीज की कहानी ऐसी है कि ऐसा व्यक्ति जिसने कोई पाप किया है, उसके सामने एक अजीब सी छाया आती है, जो आने वाले दिनों में उसकी मौत का ऐलान करके जाती है। इस भविष्यवाणी के बाद उसकी मौत तय है। भविष्यवाणी के अनुसार, तय वक्त पर नर्क से तीन राक्षस आते हैं और उसे नर्क की आग में भस्म कर देते हैं। सीरीज में एक नर्क से आने वाले राक्षसों द्वारा एक महिला को आग में जलाकर राख करने का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है।

हर तरफ मौत का मंजर

कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है, इसमें धर्मांध का भी हिस्सा दिखाया गया है। यहां एक ग्रुप बनाया जाता है,जिसका नाम है ‘द ट्रुथ सोसाइटी’। इस सोसाइटी का चेयरमैन लोगों को बुलाकर पाप ना करने का ज्ञान देता है। लोग उसके पीछे पागल हैं और उसकी बातों पर आंखें बंद करके विश्वास करते हैं।

चेयरमैन लोगों को उनके कर्मों की सजा के बारे में बताता है। पूरी सीरीज में लगातार मौतें होती हैं और इसमें इन्वेस्टिगेशन का भी एंगल डाला गया है। एक डिटेक्टिव है, जो खुद अपनी निजी जिंदगी की कठिनाईयों से जूझ रहा है। इस डिटेक्टिव को शहर में हो रही मौतों की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है। इन सबसे ये डिटेक्टिव कैसे निकलता है, ये देखने के लिए आपको सीरीज देखना होगा।

यह भी पढ़ें

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘भैया’ से कराई ‘सैयां’ की मुलाकात, पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन वायरल

‘टॉयलेट सड़ गया’, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। अभिनेत्री ने इसी साल 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड को अपना हमसफर बनाया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब अभिनेत्री अपने पति के साथ चर्चित कॉमेडी शो में भी नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में थीं। अभिनेत्री ने 23 जून को अपने घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर इकबाल संग शादी की। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद रखा।

दरअसल, ये कपल की इंटरफेथ वेडिंग थी, जिसे लेकर सिन्हा परिवार लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रहा। ट्रोलिंग और आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए सोनाक्षी अपने हसबैंड जहीर इकबाल संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। इस बीच सोनाक्षी अपने पति जहीर संग चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में भी मस्ती करते दिखाई देंगे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सिन्हा परिवार

सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ अभिनेत्री के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देंगे। निर्माताओं की ओर से कपिल शर्मा के शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसने नए एपिसोड को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

जब हीरामंडी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं सोनाक्षी

कपिल शर्मा के शो का अपकमिंग एपिसोड ‘शादी स्पेशल विद सिन्हा परिवार’ होने वाला है! द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो की शुरुआत में सोनाक्षी कहती हैं कि जो भी शादी करना चाहता है वह कपिल शर्मा के शो में आए और उन्हें ‘भैया’ कहकर बुलाए, इससे उनकी शादी हो जाएगी।

दरअसल, पिछली बार जब ‘हीरामंडी’ प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी शो में आई थीं, तब कपिल ने उनसे कहा था कि उनके साथ की कई अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी अब शादीशुदा हैं। इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा कि वह उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वह शादी करने के लिए कितनी उत्सुक हैं। इसके एक महीने बाद, सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी कर ली।

सोनाक्षी ने कराई सैंया जहीर और भैया कपिल की मुलाकात

लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो सोनाक्षी को अपने ‘सैयां’ जहीर इकबाल को अपने ‘भैया’ कपिल शर्मा से मिलवाते देखा जा सकता है। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी कपल को जॉइन करते हैं। प्रोमो में शत्रुघ्न सिन्हा उस किस्से को याद करते नजर आते हैं, जब धर्मेंद्र ने उनसे एक बार ‘एक समय में एक ही महिला का पुरुष’ बनकर रहने की बात कही थी, ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इस पर जहीर मजे लेते हुए कहते हैं- ‘मुझे लगा था ये फैमिली एपिसोड है। यहां क्या हो रहा है?’

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बताया भोला-भाला शरीफ आदमी

प्रोमो के आखिरी में शत्रुघ्न सिन्हा खुद को ‘भोला-भाला शरीफ आदमी’ कहते हैं, जिस पर पूनम कहती हैं- ‘मुझसे पूछो।’ फैंस के बीच इस एपिसोड को लेकर काफी हलचल मच गई है। कपिल शर्मा के शो में पहली बार सिन्हा परिवार और जहीर इकबाल नेशनल टेलीविजन पर साथ नजर आने वाले हैं। प्रोमो को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, “सब को खामोश करने आ रहे हैं…सिन्हाज़, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को देखें।”

यह भी पढ़ें

‘टॉयलेट सड़ गया’, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

एआर रहमान की शादी टूटते ही टीम मेंबर का भी हुआ तलाक, पति से अलग हुईं ट्रूप की गिटारिस्‍ट मोहिनी डे