Tag

golden duck

Browsing

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 17 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लेने का फैसला लिया, वहीं उनकी जगह इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसी बीच विराट कोहली की एक हरकत ने रोहित शर्मा की धड़कनों को काफी तेज कर दिया। रोहित शर्मा इस दौरान काफी घबराए हुए नजर आए।

रोहित का रिएक्शन मजेदार

दरअसल टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 17 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। पहले केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल के विकेट के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए। विराट कोहली अपनी पहले ही गेंद पर आउट होने से बचे गए। इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन काफी मजेदार था।

कोहली अपनी पहली गेंद खेलने के लिए जैसे ही क्रीज पर आए तो बोलैंड ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई। अपनी ओर तेजी से गेंद आता देख स्मिथ ने नीचे गिरकर दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया और बाद में रिले कैच बनाने के लिए तीसरी स्लिप के पास पहुंचाई। ये देख सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। हालांकि फील्ड अंपायर को शक हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर का रूख किया। इसके बाद रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद जमीन से छू गई थी।

कुर्सी से खड़े हुए रोहित

बोलैंड की इस गेंद का रिप्ले जब बड़ी स्क्रीन पर चलाया जा रहा था। उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे और एक टक निगाहों से बड़ी स्क्रीन की तरफ देखे जा रहे थे। ऐसा कि मानों उनकी धड़कनें काफी तेज हो गई हो। हालांकि जब अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया तब रोहित शर्मा समेत सभी भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि विराट इस मौका का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी पर जो कहा वो सभी को जानना चाहिए