Tag

govinda

Browsing

बॉलीवुड में फिल्ममेकर्स का हिट टाइटल पर दांव खेलना कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने ऐसी कई फिल्में बनाई हैं, जिस नाम से पहले ही कोई फिल्म रिलीज हो चुकी थी और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आज हम आपको उस फिल्म टाइटल के बारे में बताते हैं, जिसके नाम से चार फिल्में बन चुकी हैं।

बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती है तो फिल्ममेकर उस टाइटल पर दोबारा दांव लगाते हैं या उससे मिलते-जुलते नाम से फिल्में बनाते हैं। हालांकि, इन फिल्मों की कहानी, कलाकार और सब अलग होते हैं। बस कुछ मिलता-जुलता होता है तो वो है टाइटल। ‘बरसात’ से लेकर ‘राज’ तक कुछ ऐसे फिल्मों के टाइटल हैं, जिन पर कई फिल्में बन चुकी हैं। कई बार तो ये फॉर्मूला हिट साबित होता है तो कई बार फ्लॉप।

ऐसे में मेकर्स को फिल्म में लगाई हुई रकम भी नहीं मिल पाती। कुछ ऐसे ही डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी कि फिल्म के साथ भी हुआ। जिनकी एक सफल फिल्म के टाइटल के साथ चार बार बनीं लेकिन इन चार में से बॉक्स ऑफिस पर केवल एक ही चली बाकि की तीन कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। ये फिल्म 80 सालों में 4 बार बनीं हैं। तो चलिए आपको इस फिल्म टाइटल के बारे में बताते हैं।

1945 में रिलीज हुई थी किस्मत नाम से बनी पहली फिल्म

यहां ‘किस्मत’ नाम से बनी फिल्मों की बात हो रही है। किस्मत नाम से पहली फिल्म साल 1943 में आई, जिसमें अशोक कुमार और मुमताज शांति मुख्य भूमिका में एक साथ नजर आए। इस फिल्म के डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी थे। उस समय फिल्म को बनाने कि कुल लागत 2 लाख थी और फिल्म ने 10 लाख की शानदार कमाई की। आज भी इस फिल्म को दर्शकों खूब पसंद करते हैं। फिल्म की आईएमबीडी रेटिंग 10 में से 7.9 है।

1968 में आई किस्मत

1943 कि फिल्म के शानदार सफलता को देख कर, 1968 में ‘किस्मत’ नाम से फिर एक फिल्म बनी। इसके निर्देशक मनमोहन देसाई थे। फिल्म की कहानी मनमोहन देसाई और ब्रिज कात्याल ने मिल कर लिखी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में बिस्वजीत चटर्जी, बबीता कपूर, हेलेन और कमल मेहरा नजर आए। फिल्म कि लागत 60 लाख थी और फिल्म ने 1.40 करोड़ का कारोबार किया था।

गोविंदा ने भी आजमाई ‘किस्मत’

1968 के बाद 1995 में एक बार फिर ‘किस्मत’ नाम कि फिल्म सिनेमाघरों में आई। 90 के दशक के सुपरस्टार और मेकर्स कि पहली पसंद गोविंदा और ममता कुलकर्णी इस फिल्म में नजर आए। इस फिल्म के निर्देशक हरमेश मल्होत्रा थे। फिल्म के गानों को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन फिल्म को नहीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का कुल बजट 3 करोड़ का था और फिल्म कि कमाई भी लगभग बजट के बराबर ही थी।

2004 में फिर आई किस्मत नाम से बनी फिल्म

एक बार फिर मेकर्स ने अपनी किस्मत अजमाई और 2004 में फिर से ‘किस्मत’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म के डायरेक्टर गुड्डु धनोआ हैं। फिल्म में बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा मुख्य रोल में नजर आए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला। फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ था और फिल्म कि कमाई महज 8 करोड़ 46 लाख थी।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18: ये हसीना हुई घर से बाहर, ट्रॉफी के नजदीक पहुंचते ही शो से कटा पत्ता

Amitabh Bachchan ने दिखाया था इस फिल्म को ठेंगा, 10 सितारों से सजी थी कहानी, कौड़ियों के भाव कमाकर भी बनी कल्ट क्लासिक

Rohit Shetty के पिता स्टंट मैन थे और उनकी मां भी फिल्मी दुनिया का ही हिस्सा थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और वो हेमा मालिनी, अजय देवगन और गोविंदा जैसे एक्टर्स के साथ नजर आ चुकी हैं।

Rohit Shetty आज बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में गिने जाने लगे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होंने ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम सीरीज’ जैसी दो सफल फ्रैंचाइजी बॉलीवुड को दी हैं, जिसकी अब तक हर फिल्म सुपरहिट रही है। रोहित शेट्टी ने अपने काम के दम पर लोगों को प्रभावित किया और निर्देशक होने के बाद भी किसी हीरो की तरह ही घर-घर में मशहूर हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट के तौर पर उन्होंने आम लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। वैसे रोहित की जिंदगी आसान नहीं रही है, उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। ये तो सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी स्टंटमैन एमबी शेट्टी के बेटे हैं, लेकिन उनकी मां के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

Hema Malini की थीं बॉडी डबल

Rohit Shetty की मां भी पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया का ही हिस्सा थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। बतौर जूनियर आर्टिस्ट वो कई फिल्मों नजर आईं, लेकिन छोटे-मोटे रोल निभाकर उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। रत्ना शेट्टी ने बहुत छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। 60 और 70 के दशक की फिल्मों में वो कभी हीरोइनों की सहेलियों की भीड़ में नजर आती थीं तो कभी किसी की मां या साड़ी पहने पड़ोसन के रोल में।

रत्ना ने बॉडी डबल बनकर हीरोइनों के लिए एक्शन सीन भी किए। किसी भी फिल्म में इन छोटे-मोटे रोल को लोग अक्सर भूल जाते हैं। रत्ना शेट्टी ने भी कुछ ऐसी ही जिंदगी जी थी जिसे आज कोई याद नहीं करता। Rohit Shetty ने खुद बताया था कि उनकी मां ने ‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी की बॉडी डबल का रोल प्ले किया था।

इन फिल्मों में भी निभाया किरदार

Rohit Shetty के पिता एमबी शेट्टी रत्ना शेट्टी से दूसरी शादी की और कुछ सालों बाद ही उनका निधन हो गया। इसके बाद ही रत्ना शेट्टी पर दो बच्चों की जिम्मेदारी आल गई थी। ऐसे में उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। इन फिल्मों में गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ भी शामिल है।

आपको फिल्म कुली नंबर 1 का वो सीन तो याद ही होगा जब एक्टर सदाशिव का किरदार शादीराम करिश्मा कपूर के किरदार मालती के लिए प्रपोजल लेकर आता है। इस सीन में रत्ना उस लड़के की मां का रोल निभाती हैं जिसे कादर खान का किरदार भगा देता है। वहीं अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘गुंडाराज’ में रत्ना शेट्टी ने कॉलेज प्रिंसिपल का रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें

सादगी भरे अंदाज में दिखा अंबानी फैमिली की छोटी बहू का चार्म, Anant Ambani संग पीले सूट में दिखीं Radhika Merchant

Amitabh Bachchan की फिल्म का विलेन, ‘Mahabharat’ में निभाया ऐसा रोल, असल जिंदगी में झेलनी पड़ी नफरत

Shakti Kapoor: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी चर्चा में है। इस एपिसोड में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को लेकर कई खुलासे किए, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

हिंदी सिनेमा के खलनायकों का जब भी जिक्र आता है तो शक्ति कपूर का नाम ना लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 90 के दशक में शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए और इसके अलावा वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए। हालांकि, बाकि के स्टार्स की तरह शायद शक्ति कपूर भी हीरो ही बनना चाहते थे, तभी तो उन्होंने हीरो बनने के लिए उन दिनों अपनी विलेन वाली इमेज दांव पर लगाने का भी रिस्क उठा लिया था। हाल ही में शक्ति कपूर ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में गोविंदा और चंकी पांडे के साथ शिरकत की, जहां तीनों स्टार्स ने एक-दूसरे से जुड़े कई खुलासे किए।

जब शक्ति कपूर ने हीरो बनने की ठानी

शो के दौरान चंकी पांडे ने शक्ति कपूर से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया। दरअसल, शो में 90 के दशक के खलनायकों की छवि पर चर्चा चल रही थी, जिस पर रिएक्ट करते हुए चंकी पांडे ने एक मजेदार खुलासा किया। शक्ति कपूर की चर्चा हो रही थी, जिस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- ‘उन दिनों मेरे खलनायक के रोल पसंद किए जाते थे और मैंने ठान लिया था कि मैं अब विलेन का किरदार नहीं निभाउंगा। मैंने हीरो बनने की कोशिश की। मैंने ‘जख्मी इंसान’ लीड एक्टर का रोल निभाया, लेकिन इस फिल्म ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और दर्शकों सभी को जख्मी बना दिया।’

15 मिनट में हटी फिल्म

‘वो पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में 12 बजे लगी और 12.15 पर हटा भी दी गई। मैंने इससे पहले सभी से कह दिया था कि मैं अब विलेन नहीं, हीरो हूं। फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैं उन सबके पास विलेन के रोल मांगने के लिए वापस गया। जख्मी इंसान के फ्लॉप होने के बाद मैंने फिर से विलेन के रोल में वापसी कर ली।’

चंकी पांडे ने भी किया शॉकिंग खुलासा

मौक का फायदा उठाते हुए चंकी पांडे ने भी शक्ति कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि शक्ति कपूर ने एक अभिनेता को खलनायक का किरदार निभाने से रोका था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उसके निगेटिव रोल निभाने से उनकी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। चंकी पांडे कहते हैं- ‘शक्ति कपूर ने एक एक्टर को 50 हजार रुपये दिए थे और उससे कहा था कि वह खलनायक की भूमिका ना करे और वो पैसे लेकर 2 साल तक घर पर ही बैठा रहा।’ किस्सा सुनते ही शक्ति कपूर तुरंत कहते हैं कि ये झूठ है। लेकिन, शो पर मौजूद सभी लोग ये बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

यह भी पढ़ें

Australia में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Suryakumar Yadav: बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात