Tag

hrithik roshan family story on Netflix

Browsing

Hrithik Roshan ने अपने 51वें जन्मदिन पर फैन्स को तोहफा दिया है। ऋतिक के परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। सीरीज में ऋतिक रोशन के परिवार की फिल्मी यात्रा को दिखाया जाना है।

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार Hrithik Roshan आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर ऋतिक रोशन ने फैन्स को एक तोहफा दिया है। जिसमें ऋतिक ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ का ट्रेलर शेयर किया है। इस सीरीज में ऋतिक रोशन के परिवार की फिल्मी यात्रा को दिखाया जाएगा। साथ ही इस सीरीज में खुलासा होगा कि ऋतिक का परिवार कैसे नागर्थ से रोशन बना।

ये सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे भी शामिल हैं। जो अपने किस्सों को इस सीरीज में शेयर करने वाले हैं। तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के यह बताने से होती है कि कैसे उनके दादा रोशन लाल नागरथ के कारण उनका उपनाम नागरथ से रोशन हो गया। गायिका आशा भोसले ने बताया कि एक परिवार के लिए चार कलाकारों का ऐसी विरासत छोड़ना कितनी बड़ी बात है।

बॉलीवुड के सितारे भी सुनाएंगे किस्से

इस श्रृंखला में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, सोनू निगम और संजय लीला भंसाली सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं, जो उद्योग पर परिवार के व्यापक प्रभाव के बारे में बात करते हैं। ट्रेलर में शाहरुख खान राजेश और राकेश रोशन की तुलना करण और अर्जुन से करते नजर आ रहे हैं। जबकि ऋतिक की ‘कोई मिल गया’ की सह-कलाकार प्रीति जिंटा मजाकिया अंदाज में उनके बारे में राज बताने से इनकार करती हैं।

रणबीर कपूर ने ऋतिक को ‘अभूतपूर्व’ बताया। ट्रेलर यह भी बताता है कि कैसे ऋतिक अंतर्मुखी से बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बने। ट्रेलर में ऋतिक चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘यह एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है कि हमारा उपनाम नागरथ से रोशन कैसे हो गया।’ अभिनेता यह भी संकेत देते हैं कि कैसे उनके शांत स्वभाव को अक्सर ‘गलत समझा जाता है।’ ‘द रोशन्स’ का निर्देशन शशि रंजन ने किया है। रंजन ने राकेश रोशन के साथ डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ का सह-निर्माण भी किया है।

यह भी पढ़ें

एक ओर मिस्ट्री गर्ल संग दिखे Yuzvendra Chahal, दूसरी तरफ फूटा धनश्री का गुस्सा, कह दी लंबी-चौड़ी बात

Farah Khan: तंगी में बीता इस फीमेल डायरेक्टर का बचपन, पिता की मौत के बाद बिगड़ी माली हालत, कैसे बदली किस्मत?