Tag

indian cricket team

Browsing

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 17 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लेने का फैसला लिया, वहीं उनकी जगह इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसी बीच विराट कोहली की एक हरकत ने रोहित शर्मा की धड़कनों को काफी तेज कर दिया। रोहित शर्मा इस दौरान काफी घबराए हुए नजर आए।

रोहित का रिएक्शन मजेदार

दरअसल टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 17 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। पहले केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल के विकेट के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए। विराट कोहली अपनी पहले ही गेंद पर आउट होने से बचे गए। इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन काफी मजेदार था।

कोहली अपनी पहली गेंद खेलने के लिए जैसे ही क्रीज पर आए तो बोलैंड ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई। अपनी ओर तेजी से गेंद आता देख स्मिथ ने नीचे गिरकर दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया और बाद में रिले कैच बनाने के लिए तीसरी स्लिप के पास पहुंचाई। ये देख सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। हालांकि फील्ड अंपायर को शक हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर का रूख किया। इसके बाद रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद जमीन से छू गई थी।

कुर्सी से खड़े हुए रोहित

बोलैंड की इस गेंद का रिप्ले जब बड़ी स्क्रीन पर चलाया जा रहा था। उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे और एक टक निगाहों से बड़ी स्क्रीन की तरफ देखे जा रहे थे। ऐसा कि मानों उनकी धड़कनें काफी तेज हो गई हो। हालांकि जब अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया तब रोहित शर्मा समेत सभी भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि विराट इस मौका का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी पर जो कहा वो सभी को जानना चाहिए

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली एक ही गलती को बार-बार दोहरा रहे हैं। जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रेस्ट लिया है। बुमराह के फैसले के बाद टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही और भारत ने सिर्फ 72 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। टीम इंडिया का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। विरा ने इस मैच में 69 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। उन्हें बोलैंड ने आउट किया। एक बार फिर से विराट कोहली उसी अंदाज में आउट हुए जैसा वह होते आए हैं।

विराट कोहली में नहीं आया सुधार

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक शतक जड़ा है। उस शतक के अलावा उन्होंने किसी भी अन्य मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया है। विराट ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह 8 बार आउट हुए हैं और उनके आउट होने का पैटर्न हर मुकाबले में एक जैसा है।

बाहर जाती हुई गेंद को जब भी विराट कोहली छेड़ने का कोशिश करते हैं। उन्हें नुकसान होता है। ऐसा ही कुछ 5वें टेस्ट मैच में भी हुआ। इस मैच में बाहर जाती हुई कई गेंदों को उन्होंने नहीं छेड़ा, लेकिन उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी पुरानी गलती को फिर से दोहराया और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर चली गई। जहां ब्यू वेबस्टर ने कैच लपक लिया।

ऑस्ट्रेलिया उठा रहा कमजोरी का फायदा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पूरी सीरीज में विराट कोहली के कमजोरी का फायदा उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उनके खिलाफ एक खास प्लान के साथ उतर रहे हैं और बार-बार वह विराट कोहली को बाहर जाती हुई गेंद पर ही आउट कर रहे हैं। मगर विराट कोहली को अभी तक होश नहीं आया है। वह बार-बार ऑस्ट्रेलिया के जाल में फंस जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली पिछले 29 बार में से 28 बार कैच आउट हुए हैं और एक बार रन आउट हुए हैं। इससे यह तो साफ है कि वह बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी पर जो कहा वो सभी को जानना चाहिए

Nirahua का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन, व्यूज 23 करोड़ के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कलई खुल गई है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नया कीर्तिमान यहां रच दिया है।

IND vs AUS: भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी तो किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि कंगारू टीम का पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में इतना बुरा हाल हो जाएगा। पर्थ में 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हुआ लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वो कर दिखाया जो आज से पहले बहुत ही कम देखने को मिला था।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में सिर्फ 37 रन ही जोड़ सकी और 104 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के घर में नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में ये दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर (ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर)

  • 83 रन – मेलबर्न, साल 1981
  • 104 रन – पर्थ, साल 2024
  • 107 रन – सिडनी, साल 1947
  • 131 रन – सिडनी, साल 1978
  • 145 रन – एडिलेड, साल 1992

77 साल बाद हुआ बड़ा करिश्मा

यही नहीं, अपने घर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन टीम का ये सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना 77 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इससे पहले साल 1947 में टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 107 रन पर ढेर करने का बड़ा कारनामा किया था।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने ही घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर

  • 104 रन – पर्थ, साल 2024
  • 107 रन – सिडनी, साल 1947
  • 131 रन – सिडनी, साल 1978
  • 145 रन – एडिलेड, साल 1992

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की अकड़, 1981 के बाद टीम इंडिया ने कंगारुओं को दिखाए ऐसे बुरे दिन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय गेंदबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ काफी लंबे समय के बाद ऐसा बुरा दिन देखा है।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने धोया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर बुरी तरह से धोया है। इससे पहले उनका ऐसी धुलाई साल 1981 में हुई थी। जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसा बुरा हाल किया था और उन्हें सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट कर दिया था। हालांकि वह इस बार 100+ रन बनाने में कामयाब रहे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। वहीं उनके घर पर भी यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर है। 1981 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दूसरा सबसे कम स्कोर 107 रनों का था। जिसे उन्होंने साल 1947 में बनाया था।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का फॉर्म दिखाया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके और भारत के सबसे बड़े स्टार रहे। बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटका। हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया। इन तीन गेंदबाजों के दमपर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर समेटने में कामयाब हो सकी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड

खूब हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म, जानें पहले दिन का कलेक्शन

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 112 गेंदों का सामना किया जोकि किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 150 रन बनाए। जिसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जिसके कारण भारतीय टीम को 46 रनों की लीड मिल गई। हालांकि टीम इंडिया अपने इस लीड को और भी बड़ी बना सकती थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने ऐसा होने से रोका।

मिचेल स्टार्क का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने बल्ले से भी कमाल कर डाला। दरअसल टीम इंडिया ने 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वह बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के अंदर ही रोक लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 100+ रन बनाए।

स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

स्टार्क इस पूरे मैच में 100 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। पहली पारी में भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया था, वहीं दूसरी पारी में स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए हेजलवुड के साथ मिलकर 110 गेंदों पर अहम 25 रन जोड़े और टीम के ट्रेल को काफी हद तक कम किया। स्टार्क को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब स्टार्क ने भारत के लिए खिलाफ 100+ गेंदों का सामना किया। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में भारत के खिलाफ 144 गेंदों पर सामना किया था।

यह भी पढ़ें

खूब हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Assembly Election Results: क्या हिट हो गया “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा?