Tag

Karan Veer Mehra

Browsing

Bigg Boss 18 जनवरी 16 एपिसोड अपडेट: करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा से लेकर ईशा सिंह तक सभी फाइनलिस्ट अपनी बिग बॉस सीजन 18 की जर्नी देख इमोशनल होते दिखाई दिए।

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो का विनर कौन होगा। फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर एलिमिनेट हो गईं। वहीं करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने। आज रात (16 जनवरी) के एपिसोड में करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और बाकी फाइनलिस्ट बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी वीडियो देखकर भावुक होते दिखाई दिए।

अविनाश मिश्रा का दिखा जलवा

अविनाश मिश्रा का गार्डन एरिया में उनके फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। वह अपनी जर्नी वीडियो देख खुशी से झूमने लगे और मंच पर शर्ट उतार दी। बिग बॉस बताते हैं कि उन्हें घर का विलेन कहा जाता था, लेकिन वह हीरो हैं। अविनाश की टोंड बॉडी देख बिग बॉस उनकी तारीफ करते हैं। वह अपनी शर्ट उतारते हैं और अपने एब्स दिखाते हैं।

करण वीर मेहरा की आंखें हुई नम

करण वीर मेहरा भी अपनी जर्नी वीडियो देखने के लिए गार्डन एरिया में जाते हैं। दर्शक उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे इस शो को द करण वीर मेहरा शो कहते हैं। स्क्रीन पर सभी पलों को देखने के बाद करण वीर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

ईशा सिंह हुईं इमोशनल

ईशा सिंह अपनी बिग बॉस जर्नी का वीडियो देखने के बाद भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वह अपनी बातों से दर्शकों का दिल जीत लेती है। बिग बॉस कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रहती हैं और इसलिए उन्हें लोग पसंद करते हैं। वह बिग बॉस को यह जर्नी दिखाने के लिए धन्यवाद कहती है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे होगा। दिग्विजय राठी को छोड़कर सभी प्रतियोगियों फिनाले की रात में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

Mahakumbh 2025: अघोरी बनने के लिए देनी होती हैं ये 3 कठिन परीक्षाएं, मृत्यु और जीवन दोनों लगते हैं दांव पर

‘Bigg Boss 18’ का फिनाले अब करीब आ गया है। इसी के चलते शो में टिकट टू फिनाले का आयोजन किया गया। इसमें तीन कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए। इसके बाद जो हुआ वो बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

Bigg Boss 18‘ में टिकट टू फिनाले टास्क कराया गया। टिकट टू फिनाले की दावेदारी पेश करते तीन घर वाले नजर आए। इस गेम के दौरान घर का माहौल बदल गया। खूब तमाशों के बीच ये टास्क पूरा किया गया। इसके बाद दो सदस्यों की दावेदारी तय हुई और उनके बीच फाइनल खेल खेला गया। घर वाले इस खेल के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

इसके लिए एक अंडे वाले टास्क को चुना गया। रजत दलाल अंडावाले बने। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे इस खेल के संचालक रहे। ये तीनों ही कंटेस्टेंट बाहर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि अगले हफ्ते डबल एविक्शन होगा, जिसमें से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे। ऐसे में खतरे की दो तलवारें लटक रही हैं।

शुरू हुआ खेल

Bigg Boss 18‘ के घर में बचे सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में एक जगह पर इकट्ठा किया जाता है। दूसरी ओर थोड़ी ही दूरी पर एक अंडे की टोकरी रखी गई। तीन नॉमिनेटेड सदस्यों को छोड़कर बाकी के घरवालों ने अपनी दावेदारी पेश की। उन्हें दौड़ लगाकर उस डलिया तक पहुंचना था और फिर अंडे निकालकर उसे रजत दलाल को देने थे। इसके बाद उस पर नाम लिखना था। इस खेल में शिल्पा शुरू में ही बाहर हो गईं, विवियन, करण और अविनाश ही तेजी से भागकर पहले अंडे तक पहुंच सके।

करण ने दिया बलिदान

करण वीर मेहरा खेल में भले ही शानदार थे, लेकिन उन्होंने अंडे पर अपना नहीं बल्कि चुम दरांग का नाम लिखवाया। उन्होंने पांच राउंड में सात अंडे निकाले थे और विवियन ने भी कुल 7 अंडों निकाले और उन पर अपना नाम दर्ज कराया। अविनाश ने 3 अंडे हासिल किए थे। ऐसे में वो दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं बन पाए। इसी खेल के बीच ही करण को धक्का भी लगता है।

विवियन उसे धक्का देते नजर आते हैं, जिससे वो गिर जाता है। इसके बाद वो फेर तरीके से खेल खेलने के लिए कहता है। अविनाश भी इस दौरान उस पर बिफर जाते हैं और कहते हैं कि वो तभी तक फेयर रहेंगे जब तक वो फेयर रहेगा। इस पर करण कहते हैं कि अविनाश यही पर तू बिग बॉस हार गया।

नहीं मिला पहला फाइनलिस्ट

वैसे इस विवाद के बाद अगला राउंड शुरू होता है। इसमें विवियन और चुम हिस्सा लेते हैं। दोनों को इस बार अलग-अलग रंग की ईंट इकट्ठा करनी थी। जहां विवियन के हिस्से गोल्डन रंग की ईंट आती हैं तो वहीं चुम को सिल्वर कलर की ईंट मिलती हैं। खेल ऐसा था कि जो ज्यादा ईंट इकट्ठा कर सकेगा वो जीत जाएगा। ऐसे में चुम के पास कम ईंट इकट्ठा हो सकीं और विवियन ज्यादा ईंट जमाकर के खेल जीत लिया।

इसके बाद भी वो फेयर के जाल में उलझ गए। टास्क जीत लेने के बाद भी विवियन ने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो खेल के दौरान अग्रेसिव रहे इसलिए टिकट टू फिनाले नहीं लेंगे। ऐसे में चुम को टिकट टू फिनाले का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने भी ठुकरा दिया। ऐसे में कोई भी फिनाले वीक में नहीं पहुंच सका। अभी भी शो को अपना पहला फाइनलिस्ट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें

कहानी जो बदल देगी आपकी जिंदगी, दुनियाभर के राष्ट्रपतियों की फेवरेट रही ये किताब, अब Netflix पर आ गई है सीरीज

Bigg Boss 18: चाहत पांडे पर कमेंट कर बुरे फंसे करणवीर, आगबबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड में चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस तब शांत हो जाती हैं, जब करण वीर मेहरा एनिवर्सरी केक का जिक्र करते हैं और उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में ताना मारते हैं। जिसके बाद अभिनेत्री उन पर भड़क उठती हैं।

Bigg Boss 18 के इस वीकेंड का वार में भरपूर हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड की भी चर्चा होती है। होस्ट सलमान खान चाहत पांडे को उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर कन्फ्रंट करते हैं और उनसे सवाल करते हैं। वह चाहत पांडे की एक फोटो दिखाते हैं, जिसमें अभिनेत्री एक एनिवर्सरी केक के साथ पोज करती दिखाई देती हैं, जिसमें ‘5 साल के रिलेशनशिप’ का जिक्र होता है। लेकिन, एक्ट्रेस ने यह दावा करते हुए रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन किया कि केक उनका नहीं था, और उनकी को-एक्ट्रेस अपनी सालगिरह मना रही थीं।

करणवीर मेहरा के मजाक से नाराज हुईं चाहत

उन्होंने दावा किया कि वह केवल फोटो के लिए केक के साथ पोज दे रही थीं। इसी के साथ चाहत पांडे ने दावा किया कि वह किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं हैं। लेकिन, अब उनका कथित रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में भी चर्चा का विषय बन गया है। Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में करण वीर मेहरा को फिर से इस विषय को उठाते देखा गया। वह चाहत से बात करते हुए ‘दोस्त की सालगिरह’ के बारे में एक जोक करते हैं, जो चाहत के कथित बॉयफ्रेंड के बारे में टॉन्ट लगता है। इस पर चाहत भड़क उठीं।

करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे पर किया कमेंट

Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में चाहत पांडे को गार्डन एरिया में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और करण वीर मेहरा के साथ बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान चाहत अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती हैं और कहती हैं- ‘जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की कमाई है।’ चाहत की ये बात सुनकर करण वीर ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके कथित रिश्ते पर कमेंट करते हैं।

करण वीर मेहरा के ताने से चाहत पांडे भड़क गईं

करणवीर ने ‘एनिवर्सरी केक’ का जिक्र किया और सवाल किया कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय था? करण चाहत को चिढ़ाते हुए पूछते हैं- “इतना काम, फिर आपके दोस्त को सालगिरह मनाने का समय मिला था?” करणवीर की बात सुनकर चाहत भड़क उठती हैं और अपना संतुलन खो बैठती हैं। चाहत कहती हैं- “आप उसकी टेंशन मत लो। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती, नहीं तो मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है।” इसके बाद वह रोते हुए नजर आईं और करण वीर के ताने से परेशान होकर आस-पास रखी चीजें फेंकती नजर आईं।

चाहत पांडे के रिलेशनशिप की कॉन्ट्रोवर्सी

ये तब सब शुरू हुआ जब चाहत पांडे की मां भावना ने फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। वह अविनाश मिश्रा की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना करती नजर आईं और उन्होंने चाहत के रिलेशनशिप में होने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी (चाहत) का कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और चाहत बिना किसी सवाल के उस लड़के से शादी कर लेंगी, जिससे उनकी मां कहेंगी। भावना कहती हैं- ‘मैं अपनी बेटी को एक अंधे लड़के का हाथ पकड़ के शादी करवा दूं, फिर भी वो ना नहीं बोलेगी।’

चाहत पांडे की एनिवर्सरी केक वाली फोटो

इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे की वो तस्वीर दिखाई, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ पोज कर रही थीं। जिस पर ‘हैप्पी एनिवर्सरी माय लव’ लिखा था। लेकिन, चाहत पांडे ने रिलेशनशिप में होने के सभी दावों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये उनकी एक को-एक्टर का केक था, जिसके साथ वह पोज कर रही थीं।

यह भी पढ़ें

Ram Charan की ‘Game Changer’ के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, 2 फैंस की हुई मौत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान का हुआ तलाक, विद्या को हुई जेल

Bigg Boss 18 के नए प्रोमो में ईशा सिंह, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कशिश कपूर से बिग बॉस की अदालत में कई तीखे सवाल किए गए।

Bigg Boss 18 धीरे-धीरे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो अपने विवादों और झगड़े के कारण सोशल मीडिया के सात-साथ दर्शकों के बीच भी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच हुई झड़प ने घरवालों को अलग-थलग कर दिया है। अविनाश मिश्रा को ‘वुमनाइजर’ कहने के बाद, यह मुद्दा एक बड़े विवाद में बदल गया। बिग बॉस सीजन 18 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज होती चर्चा में आ गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कशिश कपूर बिग बॉस की अदालत में कई सवालों के जवाब देते नजर आ रही है।

अविनाश के सपोर्ट में उतरे करणवीर

बिग बॉस निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें करण वीर मेहरा सबके सामने अविनाश मिश्रा का बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि कशिश और सारा अरफीन खान ने एक वुमन कार्ड खेलने की कोशिश की। प्रोमो क्लिप की शुरुआत कशिश द्वारा यह बताते हुए होती है कि जब अविनाश ने दावा किया कि वह शो में ‘एंगल’ बनाने के लिए उनके पास आई थी तो उसे बुरा लगा। उसके आरोप पर रिएक्ट करते हुए, ईशा सिंह कहती हैं कि उन्हें लगता है कि ‘स्प्लिट्सविला X5-फेम’ एक्टर संग फ्लर्टिंग करना पसंद करती है।

विवियन डीसेना का कशिश पर फूटा गुस्सा

इस बीच, कशिश कपूर का बचाव कर रहे रजत दलाल ने टिप्पणी की कि करण मुद्दे पर बात नहीं कर रहे थे, बल्कि सिर्फ इधर-उधर की बातें कर रहे थे। फिर, विवियन डीसेना को अपने करीबी दोस्त अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते देखा गया। वह कशिश से पूछते है, ‘पहली बात तो मुझे सिंपल जवाब दे दो कि स्नैक किसने बोला। अगर यहीं किसी लड़के ने किसी लड़की को स्नैक बोल दिया होता तो इसका कितना बड़ा मुद्दा बन जाता है तो इस बातचीत से मुझे कहीं ये नहीं लग रहा है कि अविनाश अपनी तरफ से। कुछ पहल कर रहा है क्योंकि शुरुआत तो वही कर रही है।’

सारा खान बनी विलेन

इसके अलावा, श्रुतिका अर्जुन ने यह भी खुलासा किया कि कशिश ने ‘पति, पत्नी और वो’ एंगल का सुझाव दिया था। जब बाद में जवाब दिया गया तो उन्होंने कहा कि उनका मतलब गलत नहीं था। वहीं करण और विवियन में सारा खान को जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए इस मुद्दे को उठाने के लिए फटकार लगाई। ‘पवित्र रिश्ता’ फेम करण ने घोषणा की कि उसने वुमन कार्ड का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें

Sikandar: आज सलमान खान देंगे फैंस को तोहफा, बर्थडे पर पहली झलक से छाएगा ‘Sikandar’

Manmohan Singh के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड-टीवी जगत, सितारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में एक-दो नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट होस्ट सलमान खान के निशाने पर रहे, जिन्हें सुपरस्टार ने उनके गेम को लेकर आईना दिखाया। इसी बीच सलमान के सामने ही एक कंटेस्टेंट ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठा दिए, जिस पर कंटेस्टेंट को खुद सुपरस्टार ने अपने अंदाज में जवाब दिया।

बिग बॉस 18 हाउस अब जंग का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े तो आम बात है, अब ये कंटेस्टेंट अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रिश्तों को ताक पर रखकर गेम खेल रहे हैं। जिसे लेकर ‘वीकेंड का वार’ में भी सवाल उठने तय थे। बिग बॉस 18 का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा।

सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार के कई वीडियो सुर्खियों में हैं, जिनमें से एक में करण वीर मेहरा को विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर तंज कसते देखा जा सकता है। जिसका विवियन या अविनाश ने नहीं बल्कि सलमान खान ने जवाब दिया, वो भी बेहद करारे अंदाज में।

करण वीर ने अविनाश को किया टारगेट

वीकेंड का वार के दौरान करण वीर मेहरा अविनाश मिश्रा पर तंज करते हुए कहते हैं- ‘अविनाश की एक चीज है, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने अब राशन के झगड़ों पर बोलना बंद कर दिया है। वह थोड़ा ग्रो अप हो गया है। मैं कितने दिनों से उसे यही बात बोलता आ रहा हूं कि ग्रो अप एंड फोकस। वो फोकस अब तेरा छूट गया है और तू विलेन से साइड में आकर खड़ा हो गया है।’

करण ने विवियन-अविनाश की दोस्ती पर कसा तंज

इसके बाद करण वीर, विवियन और अविनाश को निशाने पर लेते हैं और कहते हैं- ‘मिश्रा मेरा ये ले आओ, मेरा वो काम कर दो। मैंने आज तक मिश्रा को ये कहते नहीं सुना कि विवियन मेरा ये काम कर दो। दोस्ती ना दोनों तरफ से निभाई जाती है। एक तरफ से नहीं। एक तरफ से जो निभाई जाती है वो मालिक और नौकर होता है।

मैं एक बात कहूंगा, उसकी आंख में इतनी दिक्कत थी, फिर भी विवियन ने उससे कहा कि जिम करवा। उसने कहा- भाई चार-पांच एक्सरसाइज बता दूंगा, तू खुद कर ले। वो बेचारा जैकेट में सूजी आंखों के बाद भी उसे वर्कआउट करा रहा था।’

नॉमिनेशन टास्क में भी विवियन से भिड़ेंगे करण वीर

करण वीर मेहरा की इस बात पर सलमान खान करारा जवाब देते हैं। करण वीर को रोकते हुए सलमान खान कहते हैं- ‘करण उसको ना दोस्ती कहते हैं।’ इस पर विवियन ताली बजाते हैं और कहते हैं, ‘दोस्ती की बातें तू तो ना कर।’ दूसरी तरफ अब नॉमिनेशन टास्क में भी करण वीर और विवियन के बीच कहासुनी होती दिखेगी। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें करण, विवियन को दोगला कहते हैं। इसके जवाब में अविनाश ने करण पर निशाना साधा और उन्हें करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें

Shakti Kapoor: जब 90 के टॉप विलेन ने की हीरो बनने की नाकाम कोशिश, प्रोड्यूसर-दर्शक सब हुए ‘जख्मी’, 15 मिनट में हटी फिल्म!

Australia में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि फैंस उनके गेम को पसंद कर रहे हैं। 28 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में घर के नए टाइम गॉड का तांडव देखने को मिला है। वहीं राशन को लेकर सबके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे ही 28 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत होती है, हम करण वीर मेहरा, एडिन रोज को गोद में लिए हुए हैं और अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह को नए टाइम गॉड के दावेदार के रूप में पकड़े हुए दिखाई देते हैं।

जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि संचालक शिल्पा, अविनाश और ईशा को विजेता के रूप में चुनती हैं, जिसकी वजह से उनके दोस्त करण वीर और एडिन हार जाते हैं। इससे घरवाले नाराज हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर शिल्पा, दिग्विजय राठी को खुरी-खोटी सुनाती है।

करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर में हुई बहस

‘बिग बॉस 18’ के नए एपिसोड में, संचालक शिल्पा शिरोडकर ने करण वीर मेहरा के प्रतिनिधि एडिन रोज की जगह ईशा सिंह को टाइम गॉड बना दिया। दिग्विजय राठी शिल्पा को अनफेयरकहते हुए दिखाई देते हैं।

विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा में हुई सुलह

ईशा को नया टाइम गॉड चुने जाने के तुरंत बाद, हम उनके दोस्तों विवियन और अविनाश को काम करते हुए देखते हैं। इतना ही नहीं ईशा ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं क्योंकि वह बाकी घरवालों से ज्यादा अपने दोस्तों से काम करवाती है। साथ ही कुछ ने ईशा के टाइम गॉड बनाने के बाद उनके दोस्तों पर आरोप भी लगाया कि अविनाश इस बात का फायदा उठने वाले हैं। इसी बीच विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा घर में काम के दौरान सात में मस्ती करते दिखाई देते हैं।

राशन टास्क के दौरान ईशा-करण वीर की हुई लड़ाई

घरवालों को म्यूजिकल चेयर खेलने और राशन सप्लाई के लिए टास्क करते हुए खाने के क्रेट पास करने का काम सौंपा गया है। ईशा नए टाइम गॉड और संचालक के रूप में टास्क की देखरेख करती है। इस दौरान चुम दरांग ने पहले सीट पकड़ी और अंडों का एक क्रेट ले लिया। जब करण वीर की बारी आई तो ईशा ने उसे चीटर घोषित कर दिया। यह दावा करते हुए कि वह कुर्सी से आगे निकल गया था, लेकिन करण पीछे नहीं हटते हैं और वह ईशा पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं।

नए टाइम गॉड पर लगे आरोप

करण वीर सिंह अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर के ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाने के फैसले पर सवाल उठाता है। करण, ईशा के अनफेयर खेल को गलत ठहराते हुए कहते हैं कि वह सबके साथ भेदभाव करती है और ये बात आज साबित हो गई है। गेम पूरी तह तब पटल जाता है जब शिल्पा, करण का पक्ष लेती है और ईशा पर पक्षपात करने का आरोप लगाती हैं। यहां तक ​​कि टास्क छोड़ने की धमकी भी देती है। इस बीच अविनाश, ईशा का बचाव करते हैं जबकि विवियन और रजत इस मामले पर कुछ नहीं बोलते हैं।

यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन संग दी सुपरहिट, साउथ और बॉलीवुड में बजा डंका, बॉक्स ऑफिस का ‘बाहुबली’ बना ये एक्टर

KBC 16: ‘इतने जोर से चुम्मा फेक रही हैं’, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के नॉटी अंदाज पर बांधा समां