Tag

parineeti chopra age

Browsing

Parineeti Chopra ने अपने पति राघव चड्ढा का एक वीडियो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है। जिसमें परिणीति ने राघव को सच्चा नेता और बदलाव लाने वाला बताया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra अक्सर ही अपने पति राघव चड्ढा की तारीफ करते नजर आती रहती हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राजनीति में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब परिणीति ने बीते रोज अपने पति राघव की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने राघव की तारीफों के पुल बांधे हैं।

दरअसल राघव चड्ढा ने बीते साल दिसंबर में हुए शीतकालीन सत्र में एयरपोर्ट पर खाने की मंहगी कीमतों को लेकर अपनी आवाज उठाई थी। जिसमें उन्होंने यात्रियों से मंहगे दामों पर खाना खरीदने के लिए मजबूर करने की बात कही थी। राघव ने इसको लेकर दमखम से अपनी बात रखी थी। अब हाल ही में कोलकाता एयरपोर्ट में उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की गई है।

कम कीमतों में मिल रही चाय और कॉफी

इस कैफे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने के सामान की कीमतें काफी कम रखी गई हैं। इस शुरुआत को लेकर परिणीति चोपड़ा ने अब एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही राघव की तारीफों के भी पुल बांधे हैं। परिणीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं आप पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। आप लोगों के सच्चे नेता हैं और असल मुद्दों को ठीक करने में सक्षम हैं। एयरपोर्ट पर मिलने वाले मंहगे खाने-पीने के सामान से लोगों को काफी परेशानी होती है। लेकिन आपकी आवाज से इस पूरे मुद्दे को हवा दी और अब चीजें बदलने लगीं हैं। एयरपोर्ट पर सस्ते खाने और पीने की चीजें भी मिल रही हैं।’

अब एयरपोर्ट पर मिल रही 10 रुपये की चाय

बता दें कि बीते साल दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर मिल रहे मंहगे सामानों को लेकर आवाज उठाई थी। अब उड़ान यात्री कैफे के नाम से एक रेस्टोरेंट की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है। इस कैफे ने 10 रुपये की चाय, 10 रुपये की पानी की बोतल और 20 रुपये का समोसा और कॉफी देना शुरू कर दिया है।

ये एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने-पीने के सामान के सबसे कम रेट हैं। इसको लेकर एविएशन मिनिस्टर राम मनोहर नायडू किंजरापू ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ‘जब से मैंने पदभार संभाला है, मेरा उद्देश्य हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सुगम बनाना रहा है। अब सस्ते दामों पर खाने-पीने की चीजों की शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हो रही है।’

यह भी पढ़ें

Rhea Chakraborty: ‘उन 15 दिनों में मैंने सिर्फ…’ एक्ट्रेस को याद आए जेल में बिताए दिन, बीमारी-अकेलेपन पर खुलकर की बात

भारत छोड़कर भागने वाला था Saif Ali Khan पर हमले का आरोपी, इस देश जाने की थी प्लानिंग